देश की सीमा और हमारे परिवार की के लिए खुद को शहीद करने वाले के लिए हमारा भी दायित्व है उसे नमन करते रहे- एसपी जौनपुर
मां भारती की रक्षा के लिए प्राणो को न्योछावर करने वाले शहीदो का सम्मान हर जगह होना चाहिए- ज्ञान प्रकाश सिंह जौनपुर। उरी में शहीद राजेश सिंह की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर शहीद की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात मौके पर मौजूद भारी संख्या में लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद राजेश सिंह को नमन किया। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित भकुरा गांव के निवासी राजेश सिंह कश्मीर के उरी में देश की रक्षा करते समय एक आतंकवादी हमले में 18 सितम्बर 2016 को शहीद हो गए। सोमवार को सातवीं पुण्यतिथि पर भकुरा गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण एवं श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह,नीरज सिंह ने गांव के बगीचे में स्थापित शहीद राजेश सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया ततपश्चात श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हु...