Posts

Showing posts from September 15, 2023

पुष्पराज सिंह लगातार तीसरी तो राम विलास दूसरी बार बने जिलाध्यक्ष,बधाईयों सिलसिला जारी

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी में विगत लम्बे समय से प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जिलाध्यक्ष जौनपुर के पद आसीन होने के लिए भाजपा जनो के बीच जबरदस्त रस्साकसी चल रही थी और सभी अपने आकाओ के यहां दरबार भी लगा रहे थे लेकिन इस जोर आजमाइश में जनपद जौनपुर के दोनो अध्यक्षो क्रमशः पुष्पराज सिंह जौनपुर एवं राम विलास पाल मछलीशहर के अध्यक्ष पद पर पुनः काबिज होने में सफल रहे।पुष्पराज सिंह को तीसरी बार तो राम विलास पाल को दूसरी बार अध्यक्ष की कुर्सी पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नियुक्ति कर संगठनात्मक दायित्वो को आगे बढ़ाने का अवसर दिया है। यहां बता दें प्रदेश अध्यक्ष का पत्र जारी होने के साथ जनपद में उक्त दोनो को बधाईयों और स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया है।  पुष्पराज सिंह ने रजिनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू किया । 1996 में अखिल विद्यार्थी प्रदेश सह मंत्री बनाये गये थे वह 2006 तक विद्यार्थी परिषद में काम किये जिसमें प्रदेश सह कोषाध्यक्ष फिर कोषाध्यक्ष बनाए गये उनका सफर विद्यार्थी परिषद में राष्ट्रीय कार्यसमिति तक रहा। उसके उपरान्त 2007 से 2015 तक वह भाज

अशोका इंस्टीट्यूट में मनाया गया विश्व इंजीनियर्स दिवस

Image
जनपद वाराणसी स्थित पहड़िया के अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में विश्व इंजीनियर्स  दिवस का आयोजन संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजी0 व कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग द्वारा किया गया तथा इलेक्ट्रिकल इंजी0 एवं मैकेनिकल इंजी0 के छात्रों द्वारा उक्त अवसर पर ओबरा पावर प्लान्ट का औद्योगिक भ्रमण किया गया।  कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अनेकों टेक्निकल इवेंट जिसमें पोस्टर प्रजेन्टेशन, एक्सटेम्पर, क्विस, निबन्ध बनाये जो अत्यन्त सराहनीय रहे जिसमें सभी विभागों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने टैलेण्ट को सभी के सामने साबित कर दिखाया। इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजी0 के विजेताओं में जान्हवी सिंह, विकास पटेल, शुभम मौर्य, अंशु सिंह, अशरफ अली, जिशान अहमद तथा सुरज पटेल शामिल हैं वही कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग के विजेताओं में शुभम यादव, तरून चतुर्वेदी, वनीशा शुक्ला, हिमान्शु यादव, दीपक राय शामिल हैं जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।     कार्यक्रम में संस्थान की डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने कहा कि सिर्फ डिग्री मात्र से ही हम इंजीनि

जानिए डीएम जौनपुर जन चौपाल कार्यक्रम में वीडीओ और सचिव पर क्यों भड़के और क्या कहा

Image
जौनपुर। विकासखंड धर्मापुर के ग्राम पंचायत सोनारी में जन चौपाल का आयोजन डीएम अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में किया गया। जन चौपाल में पशु चिकित्सा अधिकारी ब्रजेश कुमार के द्वारा विस्तार से लम्पी वायरस के संक्रमण एवं इसके रोकथाम के संबंध में ग्राम वासियों को जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि गांव में अब तक कुल 116 पशुओं को लम्पी रोग का टीका लगाया गया है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि कल तक शत-प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण कर प्रशासन को अवगत कराये।   जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत आई कि गांव में 14 पात्र लोग विभिन्न पेंशन के लाभ से वंचित है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि आज शाम तक सभी के प्रार्थना पत्र ले लिए जाए और जल्द इसका सत्यापन कराकर पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ दिया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि जिन भी लाभार्थियों के खाते में त्रुटिवश किस्ते नहीं जा रही है इसका निस्तारण करने के उपरांत ही गांव से जाएं। उन्होंने पंचायत सहायक को निर्देशित किया कि जितने भी प्रार्

दिमाग ही नहीं दिल की सुने तभी अपने लक्ष्य तक पहुंचेगा युवा - अभिषेक सिंह

Image
जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में अन्तर्राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दिवस के अवसर पर देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर एक सेमिनार आयोजित हुआ इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्षता एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने की एवंम मुख्य अतिथि आईएएस अभिषेक सिंह रहे।आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन बुके एवंम पुष्प देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि युवाओं से ही देश की प्रगति संभव है आज हमारे देश में लोकतांत्रिक मजबूती युवाओं की ही बदौलत है देश के निर्माण में युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाई है एवंम निडरता के साथ कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं इसका साक्ष्य हमारे बीच इस कार्यक्रम में आईएएस अभिषेक सिंह आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के हाल में मौजूद हैं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है सबसे पहले हमें अपने दिमाग के साथ-साथ दिल की भी सुननी होगी यूपी,बिहार के हर युवाओं के पास यह हिम्मत ताकत एवम जज्बा है कि वह दुनिया के हर कोने में जाकर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्श

विश्वेश्वरैया की झलक देखना चाहती हूं पीयू के विद्यार्थियों में प्रो. वंदना सिंह

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में इंजीनियर्स डे समारोह का शुक्रवार को आयोजन किया गया। कुलपति समेत संस्थान के शिक्षकों ने विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में शैलेंद्र प्रताप सिंह और पोस्टर में वात्सल्य प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इंजीनियर्स डे पर बधाई देते हुए कहा कि एम. विश्वेश्वरैया देश के जाने माने अभियंता थे। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान दिया था। मैं अपने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में विश्वेश्वरैया की झलक देखना चाहती हूं। मेरी यही कामना है कि यहां के छात्र देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।  संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि विश्वेश्वरैया जी विश्वस्तरीय इंजीनियर थे। आजादी के पहले भी उन्होंने देश के लिए बहुत काम किया। वे हैदराबाद शहर के बाढ़ सुरक्षा प्रणाली के मुख्य डिज़ाइनर थे और मुख्य अभियंता के तौर पर मैसोर के कृष्ण सागर बाँध के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई

60 घन्टे बीतने के बाद भी पुलिस लुटेरो का पता लगाने में रही अस्मर्थ, लुटेरो की सूचना देने वालो को मिलेगा एक लाख रुपए इनाम

Image
मिर्जापुर के बेलतर के समीप गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की अलग-अलग टीमें जुटी हैं। मगर, घटना के 60 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को अपराधियों के बारे में अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश आखिर कहां के थे? दिनदिहाड़े इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान या उनसे संबंधित सूचना देने वाले व्यक्ति को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। बदमाशों की पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। मिर्जापुर की कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के समीप मंगलवार दोपहर बदमाशों ने सरेराह गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपये लूट लिए थे। इस दौरान तीन अन्य लोगों को भी गोली मार कर उनकी हत्या का प्रयास किया गया। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले बदमाश के फोटो और वाहन का फोटो जारी कर आरोपियों के ब