Posts

Showing posts from May 14, 2020

मुम्बई से आने वाले कोरोना बम जौनपुर में बढ़ा रहे है संक्रमितो की संख्या

Image
 जौनपुर । अब मुम्बई से कोरोना वायरस जौनपुर के ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर लिया है। लाक डाऊन के दो चरणों में शहरी क्षेत्र तो सुरक्षित होता नजर आया  लेकिन तीसरे चरण के अन्तिम दिनों में मुम्बई से ट्रेन, ट्रक,  निजी साधन, पैदल, मोटरसाइकिल आदि से ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों द्वारा जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से इजाफा कर दिया है।  बतादे  गत 3 मई को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में करमचन्द यादव नामक व्यक्ति जो वाहन चालक है अपने वाहन को लेकर मुम्बई से चला हरियाणा होते हुए जौनपुर आया  कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके पश्चात 11मई को बृजेश यादव  छंगापुर विकासा खन्ड रामनगर , संजय पटेल  लखापुर  विकास खण्ड राम नगर, सत्यम सिंह घाघरपुर पृथ्वीपुर विकास खण्ड रामपुर मुम्बई से आये और कोरोना पाजिटिव मिले। 13 मई को खुटहन क्षेत्र के शेखपुर सुतौली निवासी सोहन लाल नाविक निजी साधन से जौनपुर आया कोरोना पाजिटिव पाया गया है।  विकास खण्ड बरसठी क्षेत्र के ग्राम हरिद्वारी निवासी अच्छे लाल पटेल मुम्बई से आया और सैम्पल जांच हेतु भेजा गया था आज 14 मई को रिपोर्ट आयी तो कोरोना पाजिटिव

विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ने बनाया घरेलू वस्तुओं से कोरोना वायरस को खत्म करने की डिवाइस

Image
  उपकरण का किया अनावरण करते कुलपति  घरेलू सामानों पर 10 मिनट में कोरोना वायरस होगा खत्म   जौनपुर। देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने व जनमानस को कोरोना के प्रकोप से सुरक्षित रखने के लिए  सेंटर फॉर रिन्यूएबल एनर्जी, प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक व सहायक आचार्य डॉ. धीरेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा एक  उपकरण अल्ट्रावायलेट सरफेस डिसइंफेक्टेंट बनाया गया है । इस उपकरण से  वस्तुओं पर मौजूद कोरोना वायरस को १० मिनट  में खत्म किया जा सकेगा । इस उपकरण का अनावरण  कुलपति प्रो० डॉ० राजाराम यादव ने रज्जू भइया संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया । उन्होंने  कहा कि यह डिवाइस पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक है व बहार से लाये गए किराने के सामानों, फल, सब्जियों, फाइल्स व करेंसी  इत्यादि के ऊपर स्थित कोरोना वायरस को प्रभावी रूप से समाप्त करने में कारगर है । उन्होंने डॉ. चौधरी को बधाई देते हुये कहा कि इस डिवाइस को और संख्या में बनाये जिससे विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों एवं मूल्यांकन कार्यों में भविष्य में कोरोना महामार

लाक डाऊन में न्यायपालिका ने जमानत में दी राहत, अब संगीन अपराधो में भी मुचलके पर होगी जमानत

Image
सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के आधार पर हाईकोर्ट ने ने प्रदेश की सभी दीवानी न्यायालयो  को दिया है निर्देश   जौनपुर। कोविड 19 वैश्विक महामारी ने न्यायपालिका को भी अपने न्यायिक प्रक्रिया में परिवर्तन करने को मजबूर कर दिया है।  इसकेे  चलते देश में लागू लाक डाऊन के दौरान तमाम मजबूरियों को दृष्टिगत रखते हुए अब न्यायपालिका ने संगीन आरोपो में  जमानत के मामले में तमाम तरह की रियायते देने का निर्णय लेते हुए सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के आधार पर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से सभी जिला अदालतों को नया आदेश जारी कराया है। इस आदेश के तहत अब हत्या से लगायत दहेज हत्या सहित अन्य तमाम संगीन मामलों में भी यदि  अदालतें जमानत का पर्याप्त आधार पा रही है और  आरोपियों को रिहा करने का आदेश जारी करती हैं तो उन्हें  निजी मुचलके पर छोड़ा जा सकता है। जमानतदार देना आवश्यक नहीं है। इस आशय का आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा प्रदेश की सभी  जिला अदालतों को भेजा गया है।  संक्रमण के इस दौर में हाईकोर्ट ने एक आदेश से ऑरेंज व ग्रीन जोन की जिला अदालतों को खोलने का निर्णय लेते हुए  जम

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बच्चों को बांटा मास्क साबुन फल

Image
  जौनपुर । कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते लाक डाऊन के दौरान माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स के तत्वावधान में लगातार किसी  न किसी तरह से गरीब मजलूमों की सेवा किया जा रहा है।  आज मीरपुर वार्ड के विशेषरपुर मुहल्ला में प्राथमिक विद्यालय के गरीब बच्चों को  फेस मास्क ,केला व एक लाइफ बॉय साबुन का वितरण कर उन्हें कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने का काम किया गया है। इस क्रम में आज लगभग 60 बच्चों को सामानों का वितरण  किया गया।प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना रानी द्वारों साबुन से हाथ धोने का तरीका व ऑन लाइन पढ़ाई पर बच्चों के बीच चर्चा की गयी तथा इनके द्वारा बच्चों को दिए हुए काम को घर घर जाकर कॉपी भी जांची गयी। इस कार्यक्रम में संस्था संरक्षक ध्रुव कुशवाहा, कोषाध्यक्ष कमलेश,किशोर,सूरज,धर्मेंद्र, अजीत व मनोज गौतम के साथ साथ संस्थाध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद उपस्थित रहे।संरक्षक ने बताया की इसी तरह के कार्यक्रम संस्था द्वारा प्रथम लाक डाऊन से ही किया जा रहा है और आग भी लाक डाऊन अवधि तक जारी रहेगा।