मुम्बई से आने वाले कोरोना बम जौनपुर में बढ़ा रहे है संक्रमितो की संख्या

जौनपुर । अब मुम्बई से कोरोना वायरस जौनपुर के ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर लिया है। लाक डाऊन के दो चरणों में शहरी क्षेत्र तो सुरक्षित होता नजर आया लेकिन तीसरे चरण के अन्तिम दिनों में मुम्बई से ट्रेन, ट्रक, निजी साधन, पैदल, मोटरसाइकिल आदि से ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों द्वारा जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से इजाफा कर दिया है। बतादे गत 3 मई को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में करमचन्द यादव नामक व्यक्ति जो वाहन चालक है अपने वाहन को लेकर मुम्बई से चला हरियाणा होते हुए जौनपुर आया कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके पश्चात 11मई को बृजेश यादव छंगापुर विकासा खन्ड रामनगर , संजय पटेल लखापुर विकास खण्ड राम नगर, सत्यम सिंह घाघरपुर पृथ्वीपुर विकास खण्ड रामपुर मुम्बई से आये और कोरोना पाजिटिव मिले। 13 मई को खुटहन क्षेत्र के शेखपुर सुतौली निवासी सोहन लाल नाविक निजी साधन से जौनपुर आया कोरोना पाजिटिव पाया गया है। विकास खण्ड बरसठी क्षेत्र के ग्राम हरिद्वारी निवासी अच्छे लाल पटेल मुम्बई से आया और सैम्पल जांच हेतु भेजा...