Posts

Showing posts from May 19, 2022

मनबढ़ो द्वारा बरातियों की पिटाई मुकदमा दर्ज, लूटपाट का भी आरोप

Image
जौनपुर । मड़ियाहूं के मोकलपुर गांव में बरात रवानगी के समय बगल के गांव के मनबढ़ों ने जमकर उपद्रव किया। हमला कर छह बरातियों को जख्मी कर दिया। कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले। महिलाओं के साथ अभद्रता, नकदी व आभूषण लूट लेने का भी आरोप है। पुलिस ने सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव समेत चार नामजद व करीब 70 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोकलपुर गांव निवासी आनंद मिश्रा एसडीएम मड़ियाहूं कार्यालय में अर्दली हैं। उनके बेटे सूरज मिश्रा की शादी थी। घर से बरात उठने की तैयारी हो रही थी। महिलाएं दूल्हे को लेकर परछन की रस्म पूरी कर रही थीं। इसी दौरान बगल गांव के मनबढ़ लोगों की भीड़ बोलेरो सहित अन्य वाहनों से धमक पड़ी। आरोप है कि मनबढ़ लोग महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे। प्रतिरोध करने पर दूल्हे के चाचा नीरज मिश्रा, आनंद कुमार, रजनीकांत मिश्रा, अखिलेश आदि बरातियों को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कई वाहनों के शीशे चकनाचूर कर दिए। मौके पर मय फोर्स पहुंचे एसएसआइ घनश्याम शुक्ला ने घटना के बारे में पूछताछ की। आनंद मिश्रा ने कोतवाली में दी गई तहरीर

थाने के निरीक्षण के दौरान डीएम का निर्देश गुण्डो और माफियाओ पर हो शख्त कार्यवाई

Image
जौनपुर। अपने निरीक्षण अभियान के तहत आज गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तहसील मछलीशहर स्थित थाना मछलीशहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान त्योहार रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, गुंडा एक्ट, एससी - एसटी सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण बारीकी के साथ किया।  उन्होंने पाया कि थाने में पत्रावलियों का रखरखाव अच्छे ढंग से किया गया था, पेंडिंग इन्वेस्टिगेशन की संख्या भी मात्र 07 थी। जिलाधिकारी ने गुंडा, गैंगस्टर एवं हिस्ट्रीशीटरो के संबंध में जानकारी ली और उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराधों में अभियान चलाकर निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। थाने की विवेचना की स्थिति संतोषजनक पाई गयी।थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि महिला हेल्प डेस्क पर प्रतिदिन 4 से 5 शिकायतें आती हैं, जो प्रायः जमीन विवाद से जुड़ी होती है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि थाना समाधान के अवसर पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और शिकायतकर्ता से फोन कर जानकारी ले की वे संतुष्ट है कि नहीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वार

निठारी काण्ड के अभियुक्त सुरेन्द्र कोली को फिर सीबीआई कोर्ट से मृत्युदंड की सजा

Image
उत्तर प्रदेश के नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड मामले में गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने निठारी कांड के मुख्य अभियुक्त सुरेंद्र कोली को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। अभियुक्त इस वक़्त गाजियाबाद के डासना जेल में बंद हैं। वो कई मामलो में सजा काट रहे हैं। नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के मुख्य अभियुक्त सुरेंद्र कोली को 13 मामलों में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। जबकि, तीन मामलों में सबूत के अभाव में उसे बरी कर दिया गया था। अभी तक सिर्फ एक मामले में राष्ट्रपति द्वारा याचिका खारिज होने के बाद मेरठ में फांसी दी जानी थी। मगर, देरी होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने फांसी को निरस्त कर दिया था। एक मामले में हाईकोर्ट ने फांसी में देरी मानते हुए उसे आजीवन कारावास में बदल दिया था। सीबीआई कोर्ट से फांसी की सजा होने के बाद इस समय अधिकांश मामले हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं।   नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड का खुलासा वर्ष 2006 में हुआ था। निठारी गांव की कोठी नंबर डी- 5 से नर कंकाल मिले थे। कोठी के पास नाले से कई बच्चों के अवशेष भी बरामद किए

डा.हिमांशु राय बने कृषि वैज्ञानिक,नियुक्ति के बाद लगा बधाई देने वालों का तांता

Image
जौनपुर । धर्मापुर विकास खंड अन्तर्गत सरैंया गांव निवासी डा. हिमांशु राय का चयन कृषि वैज्ञानिक  ( विषय वस्तु विशेषज्ञ ) के रुप में कृषि विज्ञान केन्द्र पिलखी  जनपद मऊ में होने पर परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई , श्री राय के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया । डा. हिमांशु राय के पिता  अशोक कुमार राय ने बताया कि उनका  बेटा बचपन से ही पढ़ने लिखने में होशियार था, उसके विषय वस्तु विशेषज्ञ के रुप में चयन होने पर परिजनों सहित श्रेत्रीय लोगों में भी खुशी  का माहौल है । डा. हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय  माता पिता , गुरुजनों सहित अपने सहपाठियों को  देते हुए कहा कि लगातार मेहनत , ईमानदारी व एकाग्रता से किये गये कार्य का परिणाम बेहतर होता है  । सफलता देर सबेर जरुर मिलती है , कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता । बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, डा. देवरुप तिवारी अवकाश प्राप्त प्राचार्य गांधी ‌स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़, धनश्याम राय,  उद्योगपति  सत्यजीत राय, डा. सुरेश चन्द्र रा

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक रूल्स को अपनी आदत में शामिल करना जरूरी: अरविंद शुक्ला

Image
कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर में सड़क सुरक्षा से संबंधित हुई क्विज एवम पोस्टर प्रतियोगिता जौनपुर । शासन की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ग्रामसभा नाथूपुर के कंपोजिट विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को दैनिक क्रिया की तरह ट्रैफिक रूल्स को भी अपने रोजमर्रा की आदत में डालना होगा। सड़क दुर्घटनाओं में जहा घर के घर उजड़ जा रहे है तो इसके जागरण की शुरुआत भी प्रत्येक घरों से होनी चाहिए । प्रत्येक घर के अभिभावक बच्चों को,युवाओं को एवम घर के प्रत्येक सदस्यो को यातायात के नियमो और सुरक्षा उपायों के पालन के लिए प्रेरित करें । साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों से नामांकन, ड्रॉप आउट की समस्या को अवगत कराते हुए डी 0 बी0 टी0 से प्राप्त धन से बच्चो को यूनिफार्म,जूते,मोजे,खरीदने की भी अपील की । गोष्ठी का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुचिता सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके की । प्रबंध समिति के सदस्यों एवम अभिभावकों क

आजम खान को बड़ी राहत, जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ, जानें क्यों गरमायी राजनीति

Image
28 महीने बाद आजम खान के सीतापुर जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। माना जा रहा है कि शनिवार तक आजम खान जेल से बाहर आ सकते हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता को जमानत मिलते ही यूपी की सिसायत तेज हो गई है। माना जा रहा है कि रामपुर के विधायक के लिए सीतापुर जेल का दरवाजा खुलते ही सूबे की राजनीति में नए मोड़ आ सकते हैं। 10 बार के विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के सांसद रह चुके आजम खान ऐसे समय पर जेल से बाहर आ रहे हैं, जब उनके करीबी पार्टी और खासकर अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आजम के बाहर आते ही कुछ दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम दिख सकते हैं। अटकलें है कि सपा के दूसरे बागी शिवपाल यादव के साथ मिलकर आजम खान नया मोर्चा बना सकते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आजम खान की बगावत से अखिलेश यादव की परेशानी बढ़ सकती है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मुस्लिम वोट पाने वाली सपा को इन्हें जोड़े रखने में चुनौती का सामना करना पड़ेगा। आजम खान को मौजूदा

खगोलीय ज्ञान के साथ बच्चो में बढ़ेगा बैज्ञानिक दृष्टिकोण- डीएम मनीष कुमार वर्मा

Image
प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में बन रहे डिस्कवरी लैब का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश  जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज प्राथमिक विद्यालय, ताहिरपुर में बन रहे निर्माणाधीन डिस्कवरी लैब का निरीक्षण किया।लैब के निर्माण कार्य की सराहना करते हुए लैब में रखे गए मशीनों का विधिवत निरीक्षण कर उनके विषय मे जानकारी ली।उन्होंने कहा कि विज्ञान का प्रचार-प्रसार प्राथमिक स्तर से होना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए बच्चो को तारों और ग्रहों के यथार्थ को जानने के उद्देश्य से डिस्कवरी लैब तैयार कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे टेलीस्कोप, सूक्ष्मदर्शी, ग्लोब, तारामंडल की संरचना, ग्लाइडर आदि के जरिये तारो और ग्रह नक्षत्रों की जानकारी ले सकेंगे।  मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह व बीईओ राजीव कुमार यादव को निर्देशित किया कि लैब निर्माण में कही से भी कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा ही लैब हर न्याय पंचायत में एक होना चाहिए। लैब निरीक्षण के बाद वे सीधे कक्षा चार के क्लासरूम में पहुंचे। उन्होंने बच्चों से हिंदी व अंग्रेजी में कविता पूछा त

कमीशन की रिपोर्ट : ज्ञानवापी की पिछली दीवार पर शेषनाग और देवी देवताओ की मिली कलाकृति

Image
ज्ञानवापी स्थित शृंगार गौरी की नियमित पूजा अर्चना और अन्य विग्रहों के संरक्षण की मांग पर छह व सात मई को हुई कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट बुधवार को तत्कालीन अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दाखिल कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार ज्ञानवापी मस्जिद की पिछली दीवार पर शेषनाग और देवी देवताओं की कलाकृति की फोटो व वीडियोग्राफी कराई गई। इसमें दीवार के उत्तर से पश्चिम की ओर शिलापट्ट पर सिंदूरी रंग की उभरी हुई कलाकृति है। इसमें देव विग्रह के रूप में चार मूर्तियों की आकृति दिखाई दे रही है। इस आंशिक रिपोर्ट को न्यायालय ने रिकार्ड में ले लिया है। दो पेज की रिपोर्ट में तत्कालीन अधिवक्ता आयुक्त ने न्यायालय को बताया कि छह मई को हुई जांच में चौथी आकृति मूर्ति के रूप में प्रतीत हो रही है और उस पर सिंदूर का मोटा लेप लगा हुआ है। इसके आगे दीपक जलाने के उपयोग में लाया गया त्रिकोणीय ताखा (गंउखा) में फूल रखे हुए थे। पूर्व दिशा में बैरिकेडिंग के अंदर व मस्जिद की पश्चिम दीवार के बीच मलबे का ढेर पड़ा है। यह शिलापट्ट भी उन्हीं का हिस्सा प्रतीत हो रहा है। इन पर उभरी ह