युवाओ के लिए खुशखबरी यूपी के पुलिस विभाग में नौकरी का खुलेगा पिटारा

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही भर्तियों का पिटारा खोल सकता है। इसके अंतर्गत विभाग करीब 40 हजार नए जवानों को भर्ती किया जाएगा। जिसमें रेडियों शाखा, आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएससी कॉन्सटबेल और जेल वार्डर के पदों पर भर्ती हो सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टके मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को इन पदों की रिक्तियों को पूरा करने के लिए अधियाचन मिल चुका है। विभाग इन भर्तियों की चयन प्रक्रिया को पूरा कराने की तैयारियों में जुट गया है। अनुमान है जल्द ही इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। हालांकि यूपीपीआरपीबी की ओर से इस संबंध में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। यूपी पुलिस में पीएससी कॉन्स्टेबल के 8540 और जेल वार्डर के 1582 पदों को भरे जाने की कवायद चल रही है। गौरतलब है कि जेल वार्डर के पदों पर पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला कैंडिडेट्स को भी आवेदन करने का मौका दिया जाएगा जबकि पीएसी कॉन्स्टेबल के पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन की शुरुआत कब सेहोगी इसके ...