विश्व योग दिवस के अवसर पर केन्द्र और प्रदेश सरकार को मंत्री गण शाही किला में करेंगे योगाभ्यास


जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया है कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल  21 जून 2022 को 6.15 बजे शाही किला जौनपुर में पहुंचेंगी, 6.30 से 7.30 तक विश्व योग दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। 7.30 बजे शाही किला जौनपुर से लो०नि०वि० गेस्ट हाऊस जौनपुर में पहुँचेगी। 10.00 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगी।
इसके अलांवा उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री शहरी, समग्र विकास, नगरी रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश ए0के0 शर्मा  द्वारा 21 जून 2022 को प्रातः 5.30 से 7.45 तक शाही किला में योगा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली