दांत स्वस्थ रहेंगे तभी रह पाएंगे निरोग: डा0 उज्जवला
लायन्स क्लब सूरज ने आयोजित किया दन्त परीक्षण शिविर जौनपुर। ’लायन्स क्लब जौनपुर सूरज’ द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत रचना विशेष विद्यालय में दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दन्त चिकित्सक डा0 उज्जवला ने दिव्यांग बच्चों तथा बाहर से आये हुए लोगों के दांतों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। इस मौके पर डा0 उज्जवला ने कहाकि शरीर का मुख्य अंग दांत है। इसकी देखभाल अत्यंत आवश्यक है। दांतों की देखभाल से शरीर में रोग नहीं होंगे। दांत ठीक रहेंगे तो आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा। इन दिव्यांग बच्चों के दांतों की ज्यादा से ज्यादा देखभाल करने की जरूरत है क्योंकि ये अपने से कुछ नहीं कर सकते। इनके परिवार की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे बच्चों के प्रति सतर्क रहें और इनका ख्याल रखें। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा सबसे उत्तम कर्म है। उनकी सेवा की जाए तो भगवान भी खुश होते हैं। शिविर में त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, संतोष साहू बच्चा, राजेन्द्र खत्री, संतोष मौर्य, विशाल यादव, मनीष श्रीवास्तव, सुशील कुमार स्वामी,...