Posts

Showing posts from October 7, 2021

दांत स्वस्थ रहेंगे तभी रह पाएंगे निरोग: डा0 उज्जवला

Image
लायन्स क्लब सूरज ने आयोजित किया दन्त परीक्षण शिविर जौनपुर। ’लायन्स क्लब जौनपुर सूरज’ द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत रचना विशेष विद्यालय में दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दन्त चिकित्सक डा0 उज्जवला ने दिव्यांग बच्चों तथा बाहर से आये हुए लोगों के दांतों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।   इस मौके पर डा0 उज्जवला ने कहाकि शरीर का मुख्य अंग दांत है। इसकी देखभाल अत्यंत आवश्यक है। दांतों की देखभाल से शरीर में रोग नहीं होंगे। दांत ठीक रहेंगे तो आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा। इन दिव्यांग बच्चों के दांतों की ज्यादा से ज्यादा देखभाल करने की जरूरत है क्योंकि ये अपने से कुछ नहीं कर सकते। इनके परिवार की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे बच्चों के प्रति सतर्क रहें और इनका ख्याल रखें। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा सबसे उत्तम कर्म है। उनकी सेवा की जाए तो भगवान भी खुश होते हैं। शिविर में त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, संतोष साहू बच्चा, राजेन्द्र खत्री, संतोष मौर्य, विशाल यादव, मनीष श्रीवास्तव, सुशील कुमार स्वामी,...

08 अक्टूबर को शिक्षको का एतिहासिक धरना-प्रदर्शन होगा सभी तैयारिया पूरी - रमेश सिंह

Image
जौनपुर।  उ0प्र0मा0शि0संघ ( सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा 0 राकेश सिंह की उपस्थिति मे एन0पी0एस0 सहित अन्य शिक्षक समस्याओ और जि0वि0निरीक्षक कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कल 08अक्टूबर को जि0वि0निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जनपदीय पदाधिकारियो द्वारा आज शहर के विभिन्न विद्यालयों- जनक कुमारी इन्टर कालेज, टी0डी0इन्टर कालेज, मुक्तेश्वर बालिका इन्टर कालेज, बी0आर0पी0 इन्टर कालेज,सरस्वती इन्टर कालेज, नगर पालिका बालिका इन्टर कालेज, राज कालेज, नगर पालिका इन्टर कालेज, रजा डी0एम0शिया इन्टर कालेज, मो0हसन इन्टर कालेज और अशोक इन्टर कालेज हरखपुर का दौरा किया गया।इस दौरान इन विद्यालयों मे शिक्षको को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि जि0वि0निरीक्षक कार्यालय पर दबाव बनाने और उसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन आवश्यक है और कल आपकी बड़ी तादाद निश्चित रूप आपकी कई समस्याओ का समाधान करा देगी।प्रदेश उपाध्यक्ष डा0राकेश सिंह ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों का दौरा करन...

भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने मण्डल अध्यक्षो की किया घोषणा, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Image
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह की सहमति लेकर आज अपने मण्डल अध्यक्षो की घोषणा किये, जो इस प्रकार है बदलापुर के चंद्रपाल मौर्य, धनियामऊ के राकेश कुमार नाविक, सिंगरामऊ के रवि मौर्य, महाराजगंज के रामसागर गिरी, खुटहन के विपीन यादव, जमुनिया के केशव प्रसाद बिन्द, सुईथाकला के सिताराम प्रजापति, अर्सिया प्रमोद कुमार बिन्द, जौनपुर दक्षिणी केशिवकमल मौर्य, जौनपुर उत्तरी के तीर्थराज गुप्ता, करंजकला के लौटू राम बिन्द, गभिरन के रविन्द्र राजभर, खेतासराय के पूर्णमाशी राजभर, रामदयालगंज के अखिलेश मौर्य, सिकरारा के लालबहादुर विश्वकर्मा, परशुरामपुर के दीपक यादव, नौपेडवा के सुनील प्रजापति, बैजारामपुर के अरुण कुमार यादव, पवारा के कमला शंकर चौहान, बेलवार के प्रमोद कुमार बिन्द, सुजानगंज के प्रशांत मौर्याअः को किया गया। जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनिल गुप्ता ने टीम को बधाई देते हुये कहा कि विधानसभा 2022 में पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश पर रहेगी, जनता के बीच चुनाव प्रचार से लेकर चुनावी तैयारी तक की जिम्मेदारी पिछड़ा मोर्चा को ...

लखीमपुर खीरी की घटना को सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप चीफ जस्टिस ने यूपी सरकार से जानें क्या मांगी रिपोर्ट

Image
लखीमपुर खीरी कांड में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे कि आठ लोगों की हत्या से संबंधित मामले में किसे आरोपी बनाया गया है और क्या उन्हें गिरफ्तार किया गया है या नहीं? चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए यूपी सरकार से शुक्रवार तक इस मामले से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर पूरा ब्यौरा पेश करने के लिए कहा है। यूपी सरकार की ओर से पेश एडिशनल एडवोकेट जनरल गरिमा प्रसाद ने दिया जवाब हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश एडिशनल एडवोकेट जनरल गरिमा प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब देते हुए कहा कि एक विशेष जांच दल और एक न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। चीफ जस्टिस ने यूपी सरकार से कहा, 'शिकायत है कि आप ठीक से जांच नहीं कर रहे हैं। दो वकीलों द्वारा दिए गए लेटर पिटीशन में कहा गया है कि आठ लोगों, किसानों और पत्रकारों की हत्या की गई है। हमें यह जानने की जरूरत है किन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और क्या उन्हें गिरफ्तार किया...

वाराणसी से लखनऊ यात्रा करने वालो को राहत आज से चल गयी शटल ट्रेन

Image
जौनपुर । रेलवे बोर्ड ने अपनी पूर्व घोषणा के तहत आज नवरात्रि के प्रथम दिन 07 अक्टूबर को वाराणसी से लखनऊ के लिए नई शटल ट्रेन  का संचालन शुरू करा दिया है। चलेगी।  ट्रेन 4:10 घंटे में वाराणसी से लखनऊ पहुंची। रेलवे ने वरुणा एक्सप्रेस का संचालन स्थायी रूप से निरस्त कर दिया है।शटल ट्रेन सुबह छह बजे वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना होगयी।  यह ट्रेन जौनपुर 6:58 बजे जौनपुर  सिटी स्टेशन पर पहुंची थी सुलतानपुर 7:56 बजे और निहालगढ़ 8:38 बजे होते हुए 10:10 बजे लखनऊ पहुंच गयी है। अब लखनऊ से यही शटल ट्रेन शाम छह बजे छूटकर रात 10:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसका ठहराव निहालगढ़ में शाम 7:16 बजे, सुलतानपुर में 7:56 बजे और जौनपुर में रात 8:55 बजे है। इस ट्रेन में वरूणा एक्सप्रेस के रैक का उपयोग किया गया है। ट्रेन में एसी चेयरकार और सेकेंड सीटिंग क्लास की बोगियां भी लगी थी। अब यह ट्रेन वाराणसी लखनऊ के बीच रोजाना सफर करायेगी। 

भीषण सड़क दुर्घटना में 12 यात्रियों की मौत बड़ी संख्या में जख्मी,पुलिस ने किया राहत कार्य सीएम ने व्यक्त किया शोक

Image
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट आज गुरुवार सुबह किसान पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आमने सामने ट्रक और बस की टक्कर होने के बाद चीख-पुकार मच गई। बस में कई यात्री सवार थे। अबतक 12 लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया । देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत ग्राम बबुरिया से होकर निकले किसान पथ पर गुरुवार की सुबह 4:45 बजे दिल्ली से सवारी लेकर आ रही एक बस की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज से किसान पथ का सन्नाटा टूटने लगा।  राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटना में घायल लोगों को निकलवा कर आनन-फानन जिला अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष देवा अजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक करीब 12 लोगों की मौत होने की सूचना है। घायलों को जिला अस्पताल भ...

फर्जी अध्यापको के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घोषित किया इनाम, जानें कहां का है मामला

Image
अनुदानित विद्यालयों में फर्जी अनुमोदन पत्र के जरिए अध्यापक बने नौ जालसाजों पर पुलिस इनाम की राशि बढ़ा कर 50-50 हजार रुपये करने की तैयारी कर रही है। एसपी डॉ.श्रीपति मिश्र ने डीआईजी गोरखपुर को पत्र भेजा है। इन पर कोतवाली पुलिस अभी तक 25- 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है। इनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस दबिश दे रही है लेकिन इनके बारे में सुराग नहीं लग पा रहा है। एसटीएफ ने जुलाई माह में फर्जीवाड़े का खुलासा कर पांच को गिरफ्तार किया था। जबकि 17 लोगों पर कोतवाली पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। बेसिक शिक्षा कार्यालय से अनुदानित विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों का 11 जुलाई को एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया था। इनके अनुमोदन पत्र फर्जी पाए गए तो कोतवाली में 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआईटी को सौंप दी गई।  पांच को एसटीएफ गिरफ्तार करने में सफल हो गई लेकिन अन्य फरार रहे। करीब तीन माह से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक अक्तूबर को राघवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव 88-ए आवास विकास कालोनी थाना शाहपुर  जनपद गोरखपुर, विनय कुमार भटवलिया देवरिया, कुमारी अंजनी विशुनपुरा कूड़ाघ...

महंगाई की मार से जनता परेशान, डीजल पेट्रोल से लेकर सब्जियों के दाम आसमान पर

Image
पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश में जहां पहली बार पेट्रोल की कीमत सौ रुपये पार कर गई, वहीं रसोई पर भी तेल कंपनियों ने अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया। आज लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 100.01 रुपये पर पहुंची। पहली बार पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंची हैं। पेट्रोल की नई कीमतों का भार उपभोक्ताओं पर पड़ते ही तेल कंपनियों ने एलपीजी के दामों को भी बढ़ाने की घोषणा कर दी। 14.2 किग्रा सिलिंडर की कीमत 15 रुपये और बढ़ गई। 922.50 रुपये की जगह अब सिलिंडर 937.50 रुपये का मिलेगा। हालांकि, व्यवसायिक सिलिंडर की कीमतों में ढाई रुपये की राहत दी गई। 19 किग्रा सिलिंडर अब 1826.50 रुपये में मिलेगा। पांच किलोग्राम वाला छोटू सिलिंडर पर भी करीब साढ़े पांच रुपये बढ़ाए गए हैं। छोटू सिलिंडर अब 339.00 के बजाय 344.50 रुपये का होगा। लोकल माल कम होने और बारिश से बाहरी मंडियों से आमद घटने से सब्जियों के दाम फिर से बढऩे लगे हैं। मात्र सात दिनों के भीतर सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। बढ़ी कीमतों से बेंगलुरु से आने वाले टमाटर की रंगत और 'सुर्ख' हो गई है। वह...

चुनाव से पहले प्रदेश में तबादले का सिलसिला जारी सौ पीसीएस अधिकारी बदले गये,जौनपुर भी प्रभावित

Image
उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। यूपा सरकार ने बुधवार को उपजिलाधिकारी स्तर के 100 से ज्यादा पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग पहली नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाएगा। यह अभियान शुरू होने के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से जुड़े कार्मिकों के तबादले नहीं हो सकते हैं। लिहाजा सरकार ने बड़े पैमाने पर पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। पीसीएस अधिकारियों के तबादला लिस्ट... राजेश यादव -II एसडीएम बलिया को एसडीएमआगरा ज्योति सिंह एसडीएम अयोध्या से एसडीएम जौनपुर मनोज कुमार श्रीवास्तव एसडीएम हरदोई से एसडीएम अयोध्या प्रवर्धन शर्मा एसडीएम गाजियाबाद से एसडीएम बदायूं अमित कुमार गुप्ता एसडीएम कानपुर सिटी से एसडीएम ललितपुर मनोज कुमार सिंह-I एसडीएम अयोध्या से एसडीएम औरैया अनामिका श्रीवास्तव ओएसडी राजस्व परिषद से एसडीएम अयोध्या विशु राजा एसडीएम बरेली से एसडीएम शामली बने राजीव राज एसडीएम कानपुर देहात से एसडीएम अमरोहा अनिल कुमार एसडीएम फर्रुखाबाद से एसडीएम अमरोहा इंद्र नंदन सिंह एसडीएम अमरोहा से...