08 अक्टूबर को शिक्षको का एतिहासिक धरना-प्रदर्शन होगा सभी तैयारिया पूरी - रमेश सिंह

जौनपुर।  उ0प्र0मा0शि0संघ ( सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा 0 राकेश सिंह की उपस्थिति मे एन0पी0एस0 सहित अन्य शिक्षक समस्याओ और जि0वि0निरीक्षक कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कल 08अक्टूबर को जि0वि0निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जनपदीय पदाधिकारियो द्वारा आज शहर के विभिन्न विद्यालयों- जनक कुमारी इन्टर कालेज, टी0डी0इन्टर कालेज, मुक्तेश्वर बालिका इन्टर कालेज, बी0आर0पी0 इन्टर कालेज,सरस्वती इन्टर कालेज, नगर पालिका बालिका इन्टर कालेज, राज कालेज, नगर पालिका इन्टर कालेज, रजा डी0एम0शिया इन्टर कालेज, मो0हसन इन्टर कालेज और अशोक इन्टर कालेज हरखपुर का दौरा किया गया।इस दौरान इन विद्यालयों मे शिक्षको को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि जि0वि0निरीक्षक कार्यालय पर दबाव बनाने और उसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन आवश्यक है और कल आपकी बड़ी तादाद निश्चित रूप आपकी कई समस्याओ का समाधान करा देगी।प्रदेश उपाध्यक्ष डा0राकेश सिंह ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों का दौरा करने के बाद विभिन्न शिक्षक समस्याओ के प्रति शिक्षक साथियो का जबरदस्त उत्साह को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि कल का धरना-प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा और जि0वि0निरीक्षक कार्यालय को भी इसका एहसास हो जाएगा कि वास्तव मे शिक्षको की प्रतिनिधित्व कौन संगठन करता है ?
जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह और जिला मंत्री तेरस यादव ने जनपद के शिक्षक साथियो से अपील की है कि कल 08अक्टूबर को 10रू30 बजे भारी संख्या मे जि0वि0निरीक्षक कार्यालय पर उपस्थित होकर धरने को सफल बनावे और संगठन को मजबूत करे।इस दौरान उपाध्यक्षगण राजेश सिंह  मिहरावा,सुनील कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह  राज कालेज डा0 गजाधर राय सहित अन्य शिक्षक साथी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड