महंगाई की मार से जनता परेशान, डीजल पेट्रोल से लेकर सब्जियों के दाम आसमान पर


पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश में जहां पहली बार पेट्रोल की कीमत सौ रुपये पार कर गई, वहीं रसोई पर भी तेल कंपनियों ने अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया। आज लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 100.01 रुपये पर पहुंची। पहली बार पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंची हैं। पेट्रोल की नई कीमतों का भार उपभोक्ताओं पर पड़ते ही तेल कंपनियों ने एलपीजी के दामों को भी बढ़ाने की घोषणा कर दी। 14.2 किग्रा सिलिंडर की कीमत 15 रुपये और बढ़ गई। 922.50 रुपये की जगह अब सिलिंडर 937.50 रुपये का मिलेगा। हालांकि, व्यवसायिक सिलिंडर की कीमतों में ढाई रुपये की राहत दी गई। 19 किग्रा सिलिंडर अब 1826.50 रुपये में मिलेगा। पांच किलोग्राम वाला छोटू सिलिंडर पर भी करीब साढ़े पांच रुपये बढ़ाए गए हैं। छोटू सिलिंडर अब 339.00 के बजाय 344.50 रुपये का होगा।
लोकल माल कम होने और बारिश से बाहरी मंडियों से आमद घटने से सब्जियों के दाम फिर से बढऩे लगे हैं। मात्र सात दिनों के भीतर सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। बढ़ी कीमतों से बेंगलुरु से आने वाले टमाटर की रंगत और 'सुर्ख' हो गई है। वहीं, नासिक के प्याज की आवक में कमी ने लोगों की आंखों में अभी से आंसू लाना शुरू कर दिया है।  

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार