Posts

Showing posts from April 10, 2021

कोरोना का कहरः जौनपुर में भी आज से लगा रात्रि का कर्फ़्यू,मास्क न लगाने पर 05 सौ रूपये का जुर्माना

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज 10 अप्रैल  से 18 अप्रैल तक रात्रि के कर्फ्यू की घोषणा कर दिया है जो आज से लागू हो गया है। आदेश का पालन न करने वालों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस आशय की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए दिया और कहा कि प्रशासन का यह निर्णय आज से प्रभावी हो जायेगा। आदेश का पालन कराने के लिये पुलिस को निर्देश दिया गया है।  मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि कर्फ़्यू का समय रात्रि 09 बजे से सुबह यानी प्रातः 06 बजे तक लागू रहेगा। इस अवधि में हर नागरिक अपने घरों से बाहर नहीं दिखना चाहिए। नाइट कर्फ़्यू,इस दौरान  पंचायत चुनाव का प्रचार नही हो सकेगा उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब मास्क लगना अनिवार्य किया गया है जो लोग मास्क नही लगाएगा उसके होगा कार्यवाही की जाएगा। मास्क न लगाने पर पांच सौ रूपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया गया है।  इसी के साथ ही सीडीओ ने यह भी बताया कि जनपद के बाहर महानगरों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 7 दिन कम से कम होम

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख व्यवस्था के प्रति प्रशासनिक तैयारियां तेज

Image
जौनपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के आदेश पर प्रशासन ने भी उपचार एवं कोरोना से निपटने के व्यवस्थाओं की तैयारियां भी तेज कर दिया। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विकासखण्ड सिरकोनी स्थित हौज के ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आईसीयू  एवं इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बेड, वैक्सीन, ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की जानकारी प्राप्त की। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया कि परिसर को नियमित रूप से सेनीटाइज कराया जाए। सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में रहे। चिकित्सकों की टीम भी गठित की कर ली जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने संयुक्त रूप से भंडारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया कि स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों के कोरोना जांच करायी जाए। कोई भी यात्री बिना जांच के अपने घरों को न जाने पाए। उन्होंने मुम्बई एवं अन्य राज्यों से प्रतिदिन आने वाल

कोविड 19 की चपेट में आने से एक की मौत,चिकित्सक पर लगा लापरवाही का आरोप

Image
जौनपुर। कोविड 19 का असर अब जनपद में मौत के रूप में आने लगा है आज थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मुहल्ला वाजिदपुर उत्तरी के निवासी उदय जायसवाल की मौत कोरोना संक्रमण के कारण जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी है। हलांकि की मृतक के भाई मनोज कुमार ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया है।   मृतक के भाई मनोज जायसवाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि  3 अप्रैल को उदय की तबीयत खराब होने पर उसे स्पेशल कोविड हॉस्पिटल जौनपुर, L2 में भर्ती कराया गया। आज 10 अप्रैल को सुबह फोन मिलाया तो नहीं उठा। हॉस्पिटल जाकर पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि उदय की हालत खराब है। कुछ देर बाद बताया गया कि उदय की मृत्यु हो गई। जब डॉक्टर से पूछा कि उन्हें वेंटिलेटर पर क्यों नहीं रखा तो उनका कहना था कि वहां पर वेंटिलेटर ऑपरेटर नहीं है। मनोज का कहना है कि उसके भाई की मृत्यु अस्पताल के चिकित्सकों  एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुई। यदि समय रहते उसे वेंटिलेटर पर रख दिया गया होता तो सायद उसकी मौत न होती। अपने पत्र में मनोज ने जिलाधिकारी से कानूनी कार्रवाई

यूपी बोर्ड परीक्षा:इस बार प्राइमरी के मास्टर बनेंगे कक्ष निरीक्षक,रोल नंबर होगा 9अंकों का

Image
यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की नई डेट शीट घोषित करने के साथ ही इसकी तैयारियों में भी तेजी आ गई है। बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए डीआईओएस ने सभी स्कूलों से शिक्षकों की सूची मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कक्ष निरीक्षक के तौर पर इस बार प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को भी लगाया जाएगा। बोर्ड ने अपनी तैयारियों के क्रम में परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में 15 अप्रैल को प्रधानाचार्यों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करने का निर्णय लिया है।  यह मीटिंग दो फेज में होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार परीक्षा देने जा रहे छात्रों को खास तरह के रोल नंबर आवंटित करने जा रहा है। यह रोल नंबर बताते ही परीक्षा का वर्ष पता चल जाएगा। इस वजह से इस बार रोल नंबर नौ अंकों का है. जबकि विगत वर्षों में रोल नंबर सात अंकों का हुआ करता था। बोर्ड ने सात अंकों के रोल नंबर की शुरुआत में परीक्षा वर्ष जोड़ दिया है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि इससे परीक्षार्थी, अभिभावक व बोर्ड कार्यालयों को सहूलियत रहेगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा म

वैक्सिनेशन के बाद बीएचयू के 26 डाक्टर हुए कोरोना संक्रमित

Image
कोरोना संक्रमण से आम लोगों के साथ ही अब डॉक्टर भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में बीएचयू के 26 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। उनमें 17 हॉस्पिटल में भर्ती हैं। तीन वेंटिलेटर पर हैं। नौ डॉक्टर होम आईसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। बीएचयू के कोरोना वार्ड नोडल प्रभारी प्रो. केके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।  इससे पहले लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति डॉ. विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु समेत संस्थान के 40 अन्य डॉक्टरों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। बताया जा रहा है कि सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित पाए गए। जबकि यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी तीन डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सक स्टाफ के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। खास बात है कि यह सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। केजीएमयू में संक्रमित ज्यादातर डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 25 मार्च को ले ली थी। इससे पहले सोमवार को लखनऊ विवि के एक और शिक्षक बीके शु

अजीत हत्या काण्ड में अब एक नया मोड़, माफिया सुनील राठी का भी नाम शामिल

Image
लखनऊ स्थित थाना विभूति खण्ड क्षेत्र में कठौता चौराहा पर जनपद   मऊ के निवासी पूर्व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्या काण्ड में अब एक नया खुलासा पुलिस ने किया है अब इस घटना में सुनील राठी का नाम सामने आया है। 20 घंटे की पुलिस रिमांड में हत्यारोपित शूटर राजेश तोमर ने माफिया सुनील राठी का नाम लिया है। आरोपित का कहना है कि वह सुनील राठी के कहने पर लखनऊ आया था। इसके बाद गिरधारी से मुलाकात कर अजीत की हत्या की थी। राजेश तोमर के इस बयान के बाद पुलिस सुनील राठी से पूछताछ की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि सुनील राठी भी अजीत हत्याकांड में शामिल था। पुलिस राजेश के बयान की पड़ताल कर रही है। राजेश की पुलिस को 20 घंटे की पुलिस रिमांड मिली थी। गुरुवार को भी पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। शुक्रवार शाम आरोपित को जेल में दाखिल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में राजेश तोमर व पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है। इनके खिलाफ अभी विवेचना चल रही है। पुलिस की ओर से मुल्जिम कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव,

संजय यादव बने हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

Image
  राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय यादव को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। जस्टिस यादव मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर के सेवानिवृत्त होने के बाद 14 अप्रैल  से कार्यभार संभालेंगे। मुख्य न्यायाधीश माथुर का कार्यकाल 13 अप्रैल तक है। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले ही कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कर दी गई है। इसकी अधिसूचना अपर सचिव भारत सरकार रजिन्दर कश्यप ने जारी की है।

कोरोना को लेकर फिर बढ़ने लगी है शख्ती,अब रोस्टर बना कर 50 प्रति कर्मचारी करें काम

Image
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुवार को मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और बरेली जिलों में रात कर्फ्यू की घोषणा की। राज्य में गुरुवार को 6,023 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही आएं। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को ट्वीट कर कहा गया है, 'यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही आएं। इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए। चिकित्सकों, पैरा मेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ तथा पुलिस बल को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।' यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, गाजियाबाद और नोएडा में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। सरकार ने 500 से अधिक एक्टिव केस वाले जिलों को रात का कर्फ्यू लगाने