Posts

Showing posts from March 24, 2021

आइये जानते हैं क्या है अटल पैन्शन योजना,कैसे पायेंगे इसका लाभ

Image
कम निवेश में पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है। अभी अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है और 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है। आइए जानते हैं आप अभी के नियमों के मुताबिक अटल पेंशन योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं।   सालाना मिलेगी 60,000 रुपए पेंशन अटल पेंशन योजना का मकसद हर तबके को पेंशन के दायरे में लाना है। हालांकि, पेंशन निधि विनियामक व विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने सरकार से अटल पेंशन योजना (APY) के तहत अधिकतम उम्र बढ़ाने की सिफारिश की हुई है। योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी। सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना या 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है। हर महीने देने होंगे 210 रुपये मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर म

24 मार्च को टीबी उपचार की किरण दिखी इसलिए मनाते हैं टीबी दिवस-डाॅ अंकिता राज

Image
जौनपुर। विश्व क्षय रोग दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी तथा आकांक्षा समिति की ओर से टीबी हॉस्पिटल परिसर में गोद लिए गए उपचाराधीन मरीजों को पोषाहार, मास्क और सेनेटाइजर बांटा गया। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंकिता राज ने गोद लिए क्षय रोगियों जिनका उपचार चल रहा है उनसे एक-एक कर पूछा कि आपको दवा मिलती है कि नहीं? आपके खाते में निक्षय पोषण योजना के पैसे जाते हैं कि नहीं? इस पर  सभी उपचाराधीनों ने कहा कि उन्हें दवा और पैसे मिलते हैं। उन्होंने साथ ही उनका दर्द साझा करते हुए बोलीं कि मैं समझ सकती हूं कि आप लोग किन परेशानियों से गुजरे होंगे। इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि हम क्यों 24 मार्च को ही विश्व टीबी दिवस मनाते हैं? उन्होंने बताया कि क्योंकि आज के ही दिन आशा की किरण दिखी थी कि अब टीबी लाइलाज नहीं रहेगा। इसलिए हम आज के दिन टीबी दिवस मनाते हैं। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने अध्यक्ष डॉ अंकिता राज द्वारा लिखित जिंगल सभी को सुनवाया और क्षय रोग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । उन्होंने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सलाह पर दो वर्ष के भीतर 25-30 स्वयं सेवी संस्थाओं (एनजीओ) को जोड़ा गया

जेल का औचक निरीक्षणः अधिकारियों का दावा आल इज ओके

Image
  जौनपुर। जिला जज मदन पाल सिंह, सीजेएम विकास, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर द्वारा सयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान पुलिस की टीम द्वारा महिला बैरक सहित समस्त बैरक का निरीक्षण किया गया। जिला जज सीजेएम, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जेल में पाकशाला का निरीक्षण किया तथा वहां बन रहे खाने की जांच की। जेल में खाना अच्छी गुणवत्ता का पाया गया। जेल अस्पताल में मरीजों का भी हालचाल जाना गया, जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अभी यहां कोई भी गंभीर मरीज नहीं है। कोविड की टेस्टिंग करायी गयी है तथा 60 वर्ष के ऊपर एवं 45 वर्ष के को-मारविड कैदियों का कोरोना टीका लगाया गया है तथा प्रतिदिन जेल में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा कैदियो से बातकर उनकी समस्याएं पूछी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि आज के निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई है।

शान्ति समिति की बैठक में डीएम एसपी की अपील शासन के निर्देशानुसार शान्ति पूर्वक मनाये त्योहार

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में जनपद के समस्त थानों की शांति समितियों की बैठक कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में संपन्न हुई।       बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं शब्बेबारात के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। शांति समित के सदस्यों को आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जर्जर एवं लटकते तार हो तो उन्हें सही करा लें। समिति के सदस्य से अनुरोध किया कि अगर कही कच्ची अवैध शराब बेचने की जानकारी हो तो उसकी सूचना अवश्य दें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना फिर से बढ़ रहा है, इसलिए सतर्कता बरतना अतिआवश्यक है। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रशासन की बात लोगो तक पहुचाये । कोई भी अराजकत्तत्व त्यौहार में विघ्न न डालने पाए।  पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपील की कि त्योह

पंचायत चुनावः सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण पर सुनवाई और सूची जारी करने की तिथि 26 मार्च,फंस सकता है पेंच

Image
पंचायत चुनाव को लेकर अब यूपी के लोगों की नजरें सुप्रीम कोर्ट की तरफ टक टकी लगा दी है हलाकि हाईकोर्ट के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। सीताराम बिसवां के दिलीप कुमार ने वकील अमित कुमार सिंह भदौरिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर सुनवाई की तिथि शुक्रवार यानी 26 मार्च तय किया गया है।   आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कुछ दिन पहले ही पुरानी आरक्षण सूची पर रोक लगाते हुए 2015 के आधार पर चुनाव कराने को लेकर फैसला सुनाया था। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि साल 2015 को आधार मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए। इसके पूर्व राज्य सरकार ने कहा कि वह साल 2015 को आधार मानकर आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है और अब उसी को आधार मानकर अंतरिम आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई है। इस समय आरक्षण लिस्ट पर आई आपत्तियों के निस्तारण का काम चल रहा है। 26 मार्च को फाइनल आरक्षण लिस्ट जारी होनी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से जुड़ी याचिकाओं को लेकर सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं। यूपी पंचायत चुनाव में जारी आरक्षण लिस्

भीषण आगजनी में एक मासूम सहित तीन जनवर जल कर हो गये राख,गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

Image
  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करते सपा जन एवं सन्तावना देते हुए सरकार से सहायता की किया मांग  जौनपुर। जिले के थाना मछली शहर क्षेत्र स्थित ग्राम जमालापुर में 23/24की अर्ध रात्रि को   एक रिहायशी मड़हे में आग लगने से आठ साल के मासूम सहित तीन जानकर जिन्दा जल कर राख हो गये है इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना पर थाना मछली शहर की पुलिस ने जहां पहुंच कर राहत कार्य किया वहीं घटना की खबर लगते ही समाजवादी पार्टी के लोग भी पीड़ित परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे और सरकारी सहायता की मांग किया है।   खबर मिली है कि ग्राम वासी विजय बहादुर गौतम का पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था आग लगने पर परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह खुद को बचाया। लेकिन एक  08 वर्षीय पुत्र विक्रम आग की चपेट में फंस गया और जिन्दा जल गया। हलांकि ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया था।  जानकारी के अनुसार, जमालपुर गांव निवासी विजय बहादुर गौतम का परिवार रात में खाना खाने के बाद झोपड़ी

हत्या के आरोप में अभियुक्तो को मिली आजीवन कारावास की सजा

Image
   जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश एवं स्पेशल जज  गैगेस्टर द्वारा बीते 23 मार्च 21 को हत्या एवं लूट के एक मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा एवं 85 हजार  रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है। इस संदर्भ में बताया गया कि  वादी शिवमूरत सेठ पुत्र मंगरू सेठ की तहरीर पर मु0अ0सं0 559/01 धारा 394,302,411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर में  मुकदमा पंजीकृत हुआ था। अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपीगण के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।  अपराधों पर नियंत्रण लगाने हेतु उक्त अभियोग को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 23 मार्च 21 को अपर सत्र न्यायाधीश/स्पेशल जज गैंगेस्टर एक्ट जौनपुर द्वारा आरोपीगण 1- विष्णु कुमार सेठ, 2-बरई उर्फ झब्लू ,3- छेदी कसाई प्रत्येक को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 सपठित धारा 34 के तहत अपराध हेतु आजीवन कारावास तथा 50 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। आरोपित अर्थदण्ड अदा नही करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतेगा।  प्रत्येक अभियुक्त को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 394 के अपराध हेतु 10 वर्ष

परीक्षा के अतिरिक्त 25 से 31 मार्च तक शैक्षणिक गतिविधियाँ रहेंगी स्थगित

Image
01 अप्रैल से चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य ने उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जारी दिशा- निर्देश के क्रम में बुधवार को अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ बैठक की। विश्वविद्यालय में 25 से 31 मार्च तक परीक्षा के अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियाँ स्थगित की गई हैं। कुलपति प्रो निर्मला एस० मौर्य ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ ही शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से परिसर पाठ्यक्रमों की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक ऑनलाइन चलेंगी। चीफ वार्डन डॉ० राजकुमार ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है उन्हें छात्रावास से घर जाने के लिए निर्देश दिया गया है। छात्रावास की समस्त सुविधाएं 27 मार्च  से अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि  छात्र अपने साथ पठन- पाठन से सम्बंधित सामग्री लेकर ही जाएं जिससे उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के समय कोई असुविधा न हो। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्य

बेरोजगारोके लिए अवसर यूपी पुलिस की भर्ती आवेदन आमंत्रित

Image
  उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई और एएसआई भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक और खुशखबरी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने नागरिक पुलिस में एसआई, पीएसी में प्लाटून कमांडर और अग्निशमन में द्वीतीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर भर्ती के लिए 25 फरवरी 2021 को अधिसूचना जारी करने के बाद अब पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) की कुल 1329 पदों पर भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की है। बोर्ड द्वारा मंगलवार, 23 मार्च 2021 को जारी नोटिफिकेशन (सं.पीआरपीबी-1 (लि.सं.)/2000) के अनुसार इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऐसे करें आवेदन आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट, uppbpb.gov.in उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड दवारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 1329 एसआई, एसआई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2021 से शुरू की जाएगी। वहीं, उम्मीदवार 31 मई तक अपना पंजीकरण कर पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को

गाँव का अधेड़ जाने कैसे लुटता रहा बच्चियों की आबरू, अब पुलिस ने पहुंचाया जेल

Image
बिस्किट और टॉफियों का प्रलोभन देकर एक अधेड़ किराना दुकानदार लंबे समय से दुकान में आईं बच्चियों की इज्जत तार-तार कर रहा था। मामला तब प्रकाश में आया, जब एक पीडि़त बच्ची की मां ने पुलिस से इसकी शिकायत की। आरोपित को मगंलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस अधेड़ पर कई बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का आरोप है।  आरोपित प्रकाश तांती उर्फ रिजू (50 वर्ष) बिहार के कजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री किशुन पंचायत के श्रीघना में किराने की दुकान चलाता है। यह दुकान उसके घर में ही है। इसी दुकान में घरेलू सामान लेने पहुंचीं गांव की बच्चियों पर उसकी बुरी नजर रहती थी। बीस दिन पहले उसने अपने एक रिश्तेदार की मासूम बच्ची के साथ भी दुष्कर्म किया था। इसके बाद भी उसकी यह हरकत नहीं रुकी। उस समय स्वजनों ने लोकलाज के कारण मामला दबा दिया। इधर, रविवार को उसने गांव की एक दूसरी पांच साल की बच्ची के साथ भी दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची की तबीयत बिगडऩे के बाद गांव में इसकी चर्चा होने लगी। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। इधर, आरोपित ने जिस रिश्तेदार की बच्ची को हवस का शिकार बनाया था, उस बच्ची की मां ने

पंचायत चुनावः चुनाव लड़ने के लिए हर हथकंडे अपना रहे गाँव के नेता,अन्तर्जातीय विवाह करने से परहेज नहीं

Image
नये आरक्षण की सूची जारी होते ही बदली सियासत आरक्षित वर्ग में कर रहे हैं शादियां,जाने क्या है मामला   गाँव की सरकार पर कब्जा जमाने हेतु पंचायत चुनाव में आने के लिए अब लोग नया फार्मूला खोजते नजर आ रहें है आरक्षण के अनुसार शादियां तक करने से परहेज नहीं है जी हां ऐसा मामला प्रदेश के देवरिया जिले में सामने आया है। यहां नए सिरे से आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांव की सियासत बदल गई है। आरक्षण के कारण चुनाव से वंचित न हो, इसका भी उपाय संभावित कुछ प्रत्याशी तलाश रहे है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां नए सिरे से आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांव की सियासत बदल गई है। आरक्षण के कारण चुनाव से वंचित न हो, इसका भी उपाय संभावित कुछ प्रत्याशी तलाश रहे है। वहीं तरकुलवा विकास खंड के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव का प्रधान पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुआ तो उसने बहू को प्रधान का चुनाव लड़ाने के लिए बेटे की पिछड़ी जाति में शादी कर दी। ताकि बहू को चुनाव लड़ाया जा सके। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा जोर शोर से हो रही है। विकास खंड के एक गांव वर्ष 2015 में म