Posts

Showing posts from February 12, 2021

डाक्टर क्षितिज शर्मा की पत्नी डा राजश्री का निधन

Image
जौनपुर। अत्यंत दुःखद समाचार है कि मल्टीपल 321 के मल्टीपल चेयरपर्सन लायन डा क्षितिज शर्मा की धर्मपत्नी लायन डा राजश्री का हृदयाघात के चलते आज देहावसान हो गया है।एक कर्मठ एवं जुझारू व्यक्तित्व की क्षति समाज व लायन परिवार को आने वाले समय में अपूर्ण रहेगी।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। डा राजश्री के निधन की सूचना मिलते ही डा क्षितिज के परिजन सहित शुभ चिन्तकों में शोक छा गया है । ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो मे स्थान दे और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।.  

पीयू के 24वें दीक्षांत समारोह में 73 टापरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

Image
जौनपुर। पूर्वाचल विश्वविद्यालय के सभागार में कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य की अध्यक्षता में कार्यपरिषद और परीक्षा समिति की हुई बैठक में तय किया गया कि दीक्षांत समारोह में 73 टॉपरों को गोल्ड मेडल एवं स्नातक के 15 और स्नातकोत्तर के 58 और 67 शोध उपाधि धारकों को डिग्री दिए जाने की संस्तुति की गयी है। कार्यपरिषद की बैठक में केवल दीक्षांत समारोह पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त वर्ष 2020 के अन्य छात्र छात्राओं को उपाधि दिए जाने का मामला सदस्यों के बीच रखा गया। 16 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी पर भी चर्चा हुई। बैठक में डॉ. रणविजय सिंह हडिया पीजी कालेज प्रयागराज, प्रो. आरएन खरवार बीएचयू वाराणसी, पूविवि के प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव , डॉ. प्रदीप कुमार , डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. नूरतल प्राचार्य शाहगंज जौनपुर, डॉ. मुनीव शर्मा प्राचार्य मऊ, डॉ. सविता भारद्धाज प्राचार्य पीजी कालेज गाजीपुर, डॉ. विपिन चंद्र आस्थाना आजमगढ़, डॉ. आनंद सिंह, कुलसचिव महेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे। 

सीएमओ का दावा अब तक जिले में 14648 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका

Image
जौनपुर।  जिले में 12 केन्द्रों पर आयोजित 23 टीकाकरण सत्रों पर 2807 लोगों के सापेक्ष 1738 फ्रंटलाइन वर्कर्स प्रतिरक्षित किए गए। इस तरह से जिले में 62 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। अब तक 3737 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में रेवेन्यू, प्रशासन, पुलिस, नगरपालिका के कर्मचारी आते हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का पहले ही टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के बचे कर्मचारियों के लिए मापअप राउंड चलेगा। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत  जिन्हें पहले टीका नहीं लगा उन्हें 15 फरवरी को टीका लगाया जाएगा। इन लोगों को टीके की दूसरी खुराक 15 मार्च को दी जाएगी। जिले में पूर्व में चले अभियानों में 12,910 लोगों का टीकाकरण हो चुका था। इस तरह से अब तक जिले में 14648 लोगों को टीका लग चुका है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जो स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत हैं लेकिन उन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें 15 फरवरी को टीका लगवाने के लिए अंतिम मौका मिलेगा। इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को जिले के सभी 25 केंद्रों पर

मिलावटी खाद्य सामग्रीयो की रोकथाम हेतु विभाग का अभियान जाने कितना है सार्थक

Image
जौनपुर। अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खाद्य पदार्थ दूध एवं खाद्य तेल में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा तत्निर्मित नियमावलियों के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु खाद्य सचल दल का गठन करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,के नेतृत्व में फरवरी माह तक चलाये जा रहे विशेष अभियान चलया जायेगा। इसी क्रम में 12 फरवरी 2020 को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गयी। अभिहित अधिकारी डा. वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सूर्यमणि द्वारा खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना,  डा. तूलिका शर्मा द्वारा खाद्य पदार्थ ब्लेण्डेड एडिबल वेजिटेबल आॅयल (ब्राण्ड-चक्र) का 01 नमूना एवं रघुनाथ प्रसाद पटेल द्वारा खाद्य पदार्थ ब्लेण्डेड एडिबल वेजिटेबल आॅयल (ब्राण्ड-सगुन एक्टिव) के 01 नमूना के साथ कुल 03 नमूना जनहित में संग्रहीत कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को प्

सीडीओ का सरकारी बयान संकेत करता है कि पीएम आवास योजना चढ़ रही दलाली की भेंट

Image
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला का यह बयान कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पूर्णतया निःशुल्क है, यदि कोेई भी कर्मचारी अथवा दलाल आपसे पैसा मांगता है, तो उसकी लिखित सूचना अपने विकास खण्ड पर तैनात खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। यह संकेत देता है कि इस योजना में दलाली का खेल गरीबों के साथ ग्रामीण स्तर किया जा रहा है।   सीडीओ के अनुसार समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पूर्णतया निःशुल्क है, लेन-देन से बचे एवं योजना को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। यह भी संकेत करता है कि दलाली का खेल प्राइवेट स्तर तक नहीं है बल्कि ब्लाक स्तर पर सरकारी मशीनरी द्वारा भी संभावित नजर आ रहा है।  प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अभ्यर्थियों को यदि कोई समस्या हो तो लाभार्थी स्वंय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जौनपुर में आकर परियोजना निदेशक से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करायें। जिला स्तरीय अधिकारी चाहे जितना बयान जारी कर गरीबों गांव की जनता को जागरूक करें लेकिन बगैर सुविधा शुल्क दिये किसी भी ग्रामीण को योजना का लाभ मिलना कठिन ही

बाबा औघड़ दानी के आश्रम में आकर धन्य हुआ - जय कुमार सिंह जैकी

Image
कारागार मंत्री ने भिवरहाॅ खुर्द में मेले का किया उद्घाटन जौनपुर। जनपद के भिवरहाॅ खुर्द गांव में स्थित बाबा औघड़दानी मंदिर के वार्षिक उत्सव मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रबन्धन  जय कुमार सिंह जैकी द्वारा फीता काटकर किया गया।  इस दौरान राज्यमंत्री ने उपस्थित सभी व्यक्तियों एव श्रद्धालुओं को बधाई दिया तथा उन्होंने कहा कि यह दिन बहुत ही खुशी का दिन है, क्योंकि बाबा औघड़ दानी के भंडारे में उपस्थित होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि यह भंडारा बाबा श्री रामेस्वर के द्वारा आयोजित किया गया है। यह भंडरा लगभग 70 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है ।आप लोगों को जानकर बहुत खुशी होगी कि बाबा औघड़ दानी का जन्म एक मौर्य परिवार में हुआ जिनका नाम श्री जगरूपदास महाराज जी था ।बाबा जी बचपन से ही औघड़ दानी महाराज  जी का ध्यान करते थे और पूजा-पाठ करते थे धीरे-धीरे यही बालक आगे चलकर बाबा श्री औघड़दानी महाराज जी के नाम से प्रचलित हूए और इनके जिनते भी भक्तगढ़ थे उसमे सबसे लोक प्रिय एव आज्ञाकारी  श्री जयराम दास जी महाराज थे ।वह बाबा औघड़ दानी महाराज जी की सेवा करते थे जब बाबा औघड़दानी(श्री ज

गणतंत्र दिवस परेड का प्रतिनिधित्व करने पर कुलपति ने दी बधाई

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने  गणतंत्र दिवस 2021 परेड में  उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व कर वापस लौटे डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय को शुक्रवार कुलपति कार्यालय में बधाई  दी । गणतंत्र दिवस परेड में  उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम का प्रतिनिधित्व राजा कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज जौनपुर के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडे ने किया था । इनके साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवी विशाल कुमार एवं स्नेहा मिश्रा भी दल में शामिल हुई थी ।  शुक्रवार को कुलपति प्रो० निर्मला एस मौर्य ने वापस लौटने पर डॉ संतोष पाण्डेय एवं स्वयंसेविओं को बधाई दी । कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के शिक्षक व विद्यार्थी देश में नाम कर रहे हैं. डॉ संतोष  ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर देश की सभी संस्कृति को एक साथ देखने का अलौकिक अनुभव प्राप्त हुआ है,आगे नई ऊर्जा के साथ कार्य किया जाएगा ।      इस अवसर पर प्रो मानस पाण्डेय, डॉ मनोज मिश्र, डॉ के एस तोमर, डॉ विजय प्रताप तिवारी,

बक्शा थानेदार सहित तीन सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, घटना को लेकर सपाई गुस्से में

Image
बक्शा पुलिस की पिटाई से युवक कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की मौत होने से सपा के लोग गुस्से दो सड़कों पर एक साथ चक्का जाम किया,कानून व्यवस्था को संभालनेके लिए प्रशासन को जौनपुर सहित आस पास जनपद से पुलिस बल बुलाना पड़ा था।  जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा पुलिस द्वारा बेरहमी से की गयी पिटाई से युवक कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की मौत को लेकर प्रशासन एवं पुलिस विभाग जहां व्यवस्था मौनेज करने में जुटा हुआ है वही पर सपा जन एवं ग्रामीण जनो में जबरदस्त गुस्सा तथा आक्रोश है। घटना को लेकर आन्दोलित ग्रामीण जनो ने पुलिस पर हमला भी किया तो प्रशासनिक कार्यवाही के तहत थानेदार सहित तीन पुलिस कर्मियों के उपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दिया गया है। घटना को लेकर तनाव को देखते हुए थाना बक्शा सहित अस्पताल एवं पोस्ट मार्टम हाउस पर सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा दिया गया ताकि कानून व्यवस्था को संभाला जा सके।  यहाँ बतादे कि विगत एक फरवरी 21 को थाना बक्शा क्षेत्र स्थित शिवगुलाम गंज  बाजार में एक लूट हुईं थी।इस लूट काण्ड का आरोपी मानते हुए थाना बक्शा पुलिस एवं क्राइम ब्रा

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, ग्रामीण जनो में गुस्सा किया सड़क जाम

Image
जौनपुर । जनपद के थाना बक्शा में पुलिस की बेरहम पिटायी के चलते एक युवक की मौत हो गयी है। युवक को मरने की खबर लगते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। हलांकि की घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सहित तीनपुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। दूसरी ओर इस घटना से नाराज ग्रामीण जन लखनऊ  वाराणसी मार्ग पर चक्का जाम करते हुए जबर जस्त प्रदर्शन कर रहे। घटना से जबरजस्त तनाव पूर्ण स्थित उत्पन्न हो गयी है। सुरक्षा के दृष्टिगत थाना बक्शा पर भीषण पुलिस पीएसी बल का पहरा लगा दिया गया है।  बतादे कि थाना बक्शा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की पुलिस ने बीते दिवस 11 फरवरी 21 को थाना क्षेत्र के ग्राम चक मिर्जा निवासी तिलकधारी यादव के 25 वर्षीय पुत्र किशन यादव उर्फ पुजारी को लूट की एक घटना का अपराधी मानते हुए हिरासत में लेकर पूंछ ताछ के लिए थाने पर ले गयी। वहां पर रात्रि में उसे इतना मारा कि उसकी हालत गम्भीर हो गयी। किशन की बिगड़ती हालात को देख पुलिस जनों के हाथ पांव फूलने लगे। तत्काल उसे सीएचसी नौपेड़वा ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने हालत की गम्भीरता को देखत

अब बाला हत्या कान्ड के मुख्य आरोपी की सुरक्षा में लगा पुलिस का पहरा

Image
जौनपुर । थाना लाइन बाजार निवासी बाला  यादव हत्याकांड के खुलासे के बाद अब मुख्य आरोपी पवन गुप्ता के परिवार की सुरक्षा पुलिस को सताने लगी है तभी तो मुख्य आरोपी के घर पर सुरक्षा के नज़रिए से पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। बाला की हत्या के मामले में परिजनों की तरफ से तीन लोगों को नामजद किया गया था लेकिन जीआरपी ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की तो परिजनों की आशंका के विपरीत घटना में दूसरे लोगों की संलिप्तता का खुलासा हुआ। मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मु्ख्य आरोपी पवन गुप्ता सैदनपुर का ही निवासी है, जिससे पवन के घर पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। थानाध्यक्ष लाइनबाजार योगेंद्र बहादुर यादव का कहना है कि एहतियात के तौर पर सैदनपुर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस प्रशासन को आशंका है कि बाला यादव की हत्या के प्रतिशोध में जातीय हिंसा भड़क सकती है जो जिले की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकती है। क्योंकि मृतक बाला यादव एवं मुख्य अभियुक्त पवन गुप्ता एक ही गांव के निवासी हैं। तथा पूर्व में यहाँ घटित घटना

प्रदेश की योगी सरकार ने बदल दिये इन सात जिलों के जिलाधिकारी

Image
उत्तर प्रदेश की सरकार ने बीती रात को प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए 28 आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए 7 जिलों के जिलाधिकारीयों को बदल दिया है। इस तबादला एक्सप्रेस की चपेट में संजीव रंजन डीएम संभल बनाये गये है। अदिति सिंह डीएम बलिया, अनुज सिंह डीएम हापुड़,प्रियंका निरंजन डीएम जालौन, आरिका अखौरी डीएम भदेही, सैमुअल पांल डीएम अम्बेडकर नगर, विभा चौहान डीएम एटा  बनी है। ईशा दुहान वीसी विकास प्राधिकरण वाराणसी, पवन अग्रवाल सीडीओ हरदोई, राकेश मिश्रा विशेष सचिव सिंचाई , गौरव सिंह सीडीओ महराजगंज, मेघा रूपम अपर आयुक्त मेरठ मंडल, मुन्नान अख्तर विशेष सचिव स्वास्थ्य, नेहा प्रकाश विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा अंकिता सिंह सीडीओ बाराबंकी बनायी गयी है।

पत्रकारों को आर्थिक सहायता हेतु लागू पत्रकार कल्याण स्कीम, जाने किसे मिलेगा लाभ

Image
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकारों को कठिन समय में सहायता के लिए उनके परिवारों को पारदर्शी रूप से आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने पत्रकार कल्याण स्कीम लागू किया है। इस योजना के तहत पत्रकारों को कठिन समय में सहायता की जा सकती है। इस योजना के तहत पत्रकारों की मौत पर 5लाख रूपये की सहायता राशि दिये जाने की व्यवस्था की गई है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवगीत सहगल के अनुसार पत्रकार कल्याण स्कीम के पत्रकारों को गम्भीर बीमारी जैसे कैंसर, हार्ट अटैक, गुर्दे की बीमारी आदि के लिए सरकार ने तत्काल तीन लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है।   अपर मुख्य सचिव सूचना ने यह भी स्पष्ट किया है कि 65 साल के उपर वाले पत्रकारों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।  अधिनियम 1955 के तहत यह तय किया गया है कि पत्रकार, मीडिया कर्मी जिनका व्यवसाय सिर्फ पत्रकारिता ही है,चाहे वह समाचारों से जुड़ा हो अथवा फोटो ग्राफर के रूप में पत्रकारिता से जुड़ा है तो उसके मौत पर सरकार 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था इस स्कीम के तहत की है।  इस पत्रकार कल्याण स्कीम को पारदर्शी रूप से संचालित करने के लिए एक समिति बन