डाक्टर क्षितिज शर्मा की पत्नी डा राजश्री का निधन
जौनपुर। अत्यंत दुःखद समाचार है कि मल्टीपल 321 के मल्टीपल चेयरपर्सन लायन डा क्षितिज शर्मा की धर्मपत्नी लायन डा राजश्री का हृदयाघात के चलते आज देहावसान हो गया है।एक कर्मठ एवं जुझारू व्यक्तित्व की क्षति समाज व लायन परिवार को आने वाले समय में अपूर्ण रहेगी।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। डा राजश्री के निधन की सूचना मिलते ही डा क्षितिज के परिजन सहित शुभ चिन्तकों में शोक छा गया है । ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो मे स्थान दे और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।.