अति पिछड़ों की बदौलत भाजपा जीतेगी मल्हनी का चुनाव - दारा सिंह
जौनपुर स्थित एक होटल में आज शाम पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में चाय पर चर्चा हुआ, बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने बोलते हुये कहा कि मोदी जी की सरकार अति पिछड़ी जाति के बल पर बनी है इसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह खुद स्वीकर करते है और वही ताकत हमे मल्हनी के चुनाव में भी अति पिछड़ो के बल चुनाव जीतेंगे, जो लोग कहते है कि अति पिछड़ो को तो हम खरीद लेंगे या धमकाकर वोट ले लेंगे उनको मैं इस चाय की चर्चा के माध्यम से बताना चाहता हूं कि पिछड़ा, अति पिछड़ा बिन्द, चौहान, राजभर, मौर्य, प्रजापति, पाल, गोंड, पासी, धोबी, खटीक समाज के लोग गरीब जरूर है, लेकिन स्वाभिमानी है गरीबी में अपना समय बिता लेंगे लेकिन अपना सम्मान नहीं बेचेगा, इसलिए मैं आप लोगों से अपील करना चाहता हूं कि मल्हनी के चुनाव में अति पिछड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है और मैं आप लोगों की तरफ से मल्हनी के प्रत्याशी मनोज सिंह को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अति पिछड़ा समाज भाजपा के साथ खड़ी थी, खड़ी है, और खड़ी रहेगी अगर आप लोग चाह लेंगे तो मल्हनी चुनाव हम लोग भारी मतों से जीतेंगे, उक्त अवसर प्रदेश