Posts

Showing posts from October 21, 2020

अति पिछड़ों की बदौलत भाजपा जीतेगी मल्हनी का चुनाव - दारा सिंह

Image
जौनपुर स्थित एक होटल में आज शाम पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में चाय पर चर्चा हुआ, बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने बोलते हुये कहा कि मोदी जी की सरकार अति पिछड़ी जाति के बल पर बनी है इसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह  खुद स्वीकर करते है और वही ताकत हमे मल्हनी के चुनाव में भी अति पिछड़ो के बल चुनाव जीतेंगे, जो लोग कहते है कि अति पिछड़ो को तो हम खरीद लेंगे या धमकाकर वोट ले लेंगे उनको मैं इस चाय की चर्चा के माध्यम से बताना चाहता हूं कि पिछड़ा, अति पिछड़ा बिन्द, चौहान, राजभर, मौर्य, प्रजापति, पाल, गोंड, पासी, धोबी, खटीक समाज के लोग गरीब जरूर है, लेकिन स्वाभिमानी है गरीबी में अपना समय बिता लेंगे लेकिन अपना सम्मान नहीं बेचेगा, इसलिए मैं आप लोगों से अपील करना चाहता हूं कि  मल्हनी के चुनाव में अति पिछड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है और मैं आप लोगों की तरफ से मल्हनी के प्रत्याशी मनोज सिंह को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अति पिछड़ा समाज भाजपा के साथ खड़ी थी, खड़ी है, और खड़ी रहेगी अगर आप लोग चाह लेंगे तो मल्हनी चुनाव हम लोग भारी मतों से जीतेंगे, उक्त अवसर प्रदेश

भाजपा प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटने को लेकर अब गरमायी सियासत, डीएम पर लगने लगे आरोप

Image
जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी द्वारा पैसे बांटने के मामले को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है। सपा प्रत्याशी की ओर से चुनाव आयोग नयी दिल्ली को शिकायत की गयी है तो निर्दल प्रत्याशी पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वर्तमान जिलाधिकारी के रहते हुए अब मल्हनी मे निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को किया जा रहा है । बतादे बीते दिवस भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह द्वारा मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के खरौना गांव में वोट खरीदने के लिये एकपुरूष एवं एक महिला मतदाता को पैसा दिया जा रहा था। इसकी फोटो वायरल हुईं तो जिला प्रशासन ने आनन फानन में जांच की बात करते हुए कहा कि वोट की खरीद नहीं बल्कि एक गायक की गायकी से खुश हो ईनाम दिया जाने की पुष्टि होती है। हलांकि महिला को पैसा दिये जाने के बाबत प्रशासन की कोई जांच रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।   सत्ताधारी दल भाजपा प्रत्याशी द्वारा खुले आम पैसा बांटने के मामले को लेकर सपा प्रत्याशी लकी यादव के द्वारा निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली को शिकायती पत्र भेजकर मनोज

रंगोली व पोस्ट बनाकर चुनाव पाठशाला में मतदाताओं को किया जागरूक’

Image
जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज प्राथमिक विद्यालय सलहदीपुर विकास खण्ड करंजाकला में सोशल डिस्टेन्सिंग पालन करते हुए चुनावी पाठशाला का आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।  इस अवसर पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए अध्यापकों व शिक्षामित्रों द्वारा रंगोली बनाई गई। पोस्टर के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया गया। तथा मतदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए बूथ के कुछ वृद्ध मतदाता को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने आये हुए लोगों का स्वागत किया।   इस अवसर पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक रमेशचंद्र यादव ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी तथा शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला सुनील कुमार ने उपस्थित लोगों को जागरूक करतें हुए कहा कि 03 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। आभार राम आसरे ने व्यक्त किया। संचालन स्विप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर

अपने उपर हो रहे जुल्म से नाराज बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के लोगों ने छोड़ा हिन्दू धर्म

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड का मामला लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है। सीबीआई अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। मामला कोर्ट के संज्ञान में है। पीड़िता के परिवार को यूपी सरकार की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। इस घटना को लेकर लोगों के मन में रोष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वाल्मीकि समुदाय के लोग बेहद नाराज और दुखी हैं। गाजियाबाद से खबर आ रही है कि यहां पर यूपी सरकार और प्रशासन के रवैये से नाराज होकर वाल्मीकि समुदाय के करीब 236 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म स्वीकार अपना लिया। ये पूरा वाकया गाजियाबाद के करहैड़ा गांव का  बताया जा रहा है कि यहां वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने अपने साथ भेदभाव और जातीय उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया है। बौद्ध धर्म में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए इन तमाम लोगों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में सवर्ण समाज के लोग बहुसंख्यक हैं, जिस वजह से उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है। उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। पुलिस भी उनकी नहीं सुनती है। हर जगह से उन्हें बस अपमान का घूंट पीना पड़

इंटर्नशिप वर्किंग फ्राम होम आनलाइन प्रोग्राम में डा कमलेश मौर्य का हुआ चयन

Image
जौनपुर। लंदन के मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक वर्षीय इंटर्नशिप वर्किंग फ्रॉम होम ऑनलाइन प्रोग्राम में डॉ कमलेश कुमार मौर्य का चयन.     डॉ. कमलेश कुमार मौर्य फैकल्टी एच.आर.डी विभाग वी.बी.एस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर का चयन लंदन के सुप्रसिद्ध मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जतीन पंचोली के नेतृत्व एवम् 7th सेंस मैनेजमेंट कंसल्टिंग एंड ट्रेनिंग लिमिटेड, लंदन के द्वारा  सयुक्त रूप से प्रायोजित एक वर्षीय अंशकालिक इंटर्नशिप वर्किंग फ्रॉम होम ऑनलाइन प्रोग्राम में हुआ है। इस प्रकार के इंटर्नशिप में प्रतिभागी को एक वर्ष तक नियमित रूप से विश्व स्तर के प्रशिक्षक द्वारा अलग अलग कार्य कुशलता के कौशल विकास आधारित ट्रेनिंग प्रदान किया जाएगा जिसके सफल होने पर संस्था द्वारा सर्टिफिकेट जारी कर प्रमाणित भी किया जाएगा। बतौर डॉ. कमलेश इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कुल तीन चरण के चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा। डॉ. कमलेश के अनुसार वो इस ट्रेनिंग से जुड़ कर  यहां से प्राप्त जानकारी और कौशल से अपने संस्था और अपने से जुड़े हुए विद्यार्थियों के विकास में प्रयोग करेंगे।

जबरा मारे रोने भी न दे,इस मुहावरे को मड़ियाहूं में चरितार्थ किया सांसद मछलीशहर के गुर्गे ने

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित कस्बा मड़ियाहूं में सांसद मछली शहर वीपी सरोज के साथियों एवं पुलिस के बीच घटित एक मार पीट की घटना ने एक साथ कई मुहावरों को चरितार्थ किया है। इस घटना में पुलिस पिटने के बाद भी खामोश रही तो सत्ता की हनक का जबरदस्त प्रदर्शन नजारा देखने को मिला है। कमजोर लोगों पर बाघ बनने वाली पुलिस सत्ता के सामने मेमना नजर आयी है।  यहाँ बतादे कि आज दिन में लगभग 4बजे के आसपास मछली शहर सांसद वीपी सरोज का काफिला मड़ियाहूं कस्बे से निकल रहा था। गाडिय़ों की भीड़ भाड़ के कारण जाम लगा हुआ था। काफिला जाम में फंस गया था ।इस दौरान सांसद का एक साथी वाहन से बाहर निकला और वहां पर ट्रैफिक सम्भाल रहे पुलिस कर्मी साहब लाल यादव  से ही भिड़ गया और आव देखा ना ताव तत्काल पुलिस कर्मी पर हमलावर होते हुए उस पर हाथ चला दिया। कानून में व्यवस्था है पुलिस के उपर हमला करना कानून पर हमला माना जाता है । पुलिस कर्मी कहता रहा हम इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे फिर भी हम हमला क्यों किया गया है।  इस घटना के बाद पुलिस कर्मी भी विरोध शुरू कर दिया और वाहन को लेकर थाने मे

ज्वेलरी की दुनियां में नया आगाज सिद्ध विनायक ज्वेलर्स

Image
जौनपुर। ज्वेलरी की दुनियां में नया आगाज करते हुए अब जनपद मुख्यालय पर स्थित लाइन बाजर में हनुमान मन्दिर के पास सिद्ध विनायक ज्वेलर्स ने अपना कदम रख दिया है। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता सूरज सेठ ने तीन दिनों तक 20,21,22 अक्टूबर तक उद्घाटन का ऐलान किया है। इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ सूरज सेठ के पिता मदन लाल सेठ एवं माता उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया है।  उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए अधिष्ठाता सूरज सोनी ने बताया कि हम पिछले 7 वर्षों से अपने ग्राहकों को पूर्ण रूप से संतुष्ट करने में प्रयासरत हैं हम उनके सहयोग एवं आशीर्वाद से अटूट रिश्तो को एक नई शुरुआत देने का प्रयास कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनका सहयोग पूर्व  की तरह भविष्य में भी  निरंतर मिलता रहेगा अब हमारे यहां महानगरों की तर्ज पर एक ही छत के नीचे देश एवं विदेश के सर्वोत्तम कारीगरों द्वारा उत्कृष्ट के आभूषण के अलावा डायमंड की ज्वेलरी सोने चांदी के सिक्के मूर्ति 22 कैरेट 91.6 हॉलमार्क एवं 18 कैरेट 75% बीआईएस प्रमाणित हालमार्क   युक्त गोल्ड ज्वेलरी एव आईजीआई प्रमाणित डायमंड ज्वेलर

भारतीय रेल सेवा ठप्प : कल देशभर में नहीं चलेंगी ट्रेने हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी

Image
इस त्यौहार में ट्रेन से सफ़र करने वालो के लिए चौकाने वाली खबर सामने आई हैं। रेलवे कर्मचारियों ने 22 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सभी चीजों पर रोक लगा दी गई थी। वही इस मुशिकल घड़ी में एक मात्र ट्रेन ने ही सभी को उनके घर पहुचाने में साथ दिया। लेकिन इस त्यौहार में ट्रेन से सफ़र करने वालो के लिए चौकाने वाली खबर सामने आई हैं। बता दें, कि रेलवे कर्मचारियों को अभी तक बोनस नहीं मिला है, जिससे नाराज होकर कर्मचारियों ने 22 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। रेलवे ट्रेड यूनियन ने 22 अक्टूबर को देशभर में ट्रेनों को दो घंटे तक रोकने की धमकी दी है। बता दें, कि रेलवे कर्मचारी संघ ने धमकी दी थी कि उन्हें आम तौर पर दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले ही बोनस मिल जाना चाहिए थे लेकिन अब तक बोनस जारी नहीं किया गया जिसके बाद अब कर्मचारी इसके खिलाफ एक्शन लेंगे। ईसीआरकेयू (ECRKU) के अपर महामंत्री डीके पांडेय और पूर्व सहायक महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि एआईआरएफ के इस आह्वान का वह पूर्ण समर्थन करते हैं। रेल कर्मचारी हड़ताल की तैयारियों में

ट्रेन के कोच से धूआं निकलते कांप उठे यात्री स्क्वाएड टीम की सक्रियता से बची बड़ी दुर्घटना

Image
     लखनऊ। बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस के कोच से धूआं निकलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरपीएफ स्क्वाएड ने एसीपी कर ट्रेन को रोक लिया। तत्पश्चात उन्होंने कोच में लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया। इस कार्य से कोच में सवार रेलयात्रियों ने स्क्वाएड की प्रशंसा की । गाड़ी संख्या 02442 अप बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर झाँसी की ओर आ रही थी। ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही ट्रेन करीब सवार तीन बजे होडल रेलवे स्टेशन पार कर रही थी, तभी कोच नंबर बी-2 के कोच से धुआं निकलना शुरु हो गया। इस धुआं पर रेलयात्रियों की नजर गई। उन्होंने ट्रेन में हंगामा शुरु कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही ट्रेन के स्क्वाएड में तैनात हेड कांस्टेबल आर एस अहिरवार, यशवंत सिंह और आरक्षक नरपाल सिंह उक्त कोच में गए। उन्होंने एसीपी कर ट्रेन को रोक लिया। जैसे ही गाड़ी रुकी तो जवानों ने कोच में लगे अग्निशामक यंत्रों की सहायता से कोच नंबर बी-2 के एसी पैनल में लगी आग पर काबू पा लिया। जैसे ही आग बुझ गई तो कोच में सवार रेलयात्रियों ने राहत की सांस ली। साथ ही यात्रियों ने आरपीएफ स्क्वाएड की प्रशंसा की