जौनपुर सूचना विभाग ने सरकारी विज्ञप्ति के जरिए पत्रकारों के सम्मान पर किया कुठारा धात

जौनपुर । जनपद के जिला सूचना धिकारी ने जौनपुर के पत्रकारों को गरीब एवं भिखारी की श्रेणी में रखते हुए मुसहरो, धरिकारो की तरह खाद्यान राहत सामग्री का पैकेट देने की सरकारी विज्ञप्ति जिला पूर्ति अधिकारी के हवाले से जारी किया है । इसके बाबत जिला पूर्ति अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा हमने हाकरो की बात किया है। अब सच क्या है यह जांच का बिषय है। लेकिन जिला सूचनाधिकारी ने पत्रकारो को सरकारी सहायता का पात्र बनने का कार्य किया इससे सचमुच पत्रकार गण मर्माहत है । जिला सूचना धिकारी की विज्ञप्ति निम्न है जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले मुसहर परिवारों/धरिकार परिवारों एवं अन्य गरीब परिवारों को दो चरणों में खाद्यान्न राहत सामग्री की पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले कुल 9860 मुसहर परिवारों व 1198 धरिकार परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 9943 मुसहर परिवारों के ...