Posts

Showing posts from May 29, 2020

जौनपुर सूचना विभाग ने सरकारी विज्ञप्ति के जरिए पत्रकारों के सम्मान पर किया कुठारा धात

Image
    जौनपुर   । जनपद के जिला सूचना धिकारी ने जौनपुर के पत्रकारों को गरीब एवं भिखारी की श्रेणी में रखते हुए मुसहरो, धरिकारो की तरह खाद्यान राहत सामग्री का पैकेट देने की सरकारी विज्ञप्ति जिला पूर्ति अधिकारी के हवाले से जारी किया है । इसके बाबत जिला पूर्ति अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा हमने हाकरो की बात किया है। अब सच क्या है यह जांच का बिषय है। लेकिन जिला सूचनाधिकारी ने पत्रकारो को सरकारी सहायता का पात्र बनने का कार्य किया इससे सचमुच पत्रकार गण मर्माहत है । जिला सूचना धिकारी की विज्ञप्ति निम्न है    जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले मुसहर परिवारों/धरिकार परिवारों एवं अन्य गरीब परिवारों को दो चरणों में  खाद्यान्न राहत सामग्री की पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले कुल 9860 मुसहर परिवारों व 1198 धरिकार परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 9943 मुसहर परिवारों के अतिरिक्त" (हॉकर व पत्रकार&quo

मजदूरों के सहायतार्थ विधायक दिनेश चौधरी ने आर एस एस के प्रान्त प्रचारक को सौंपा 50 कुन्तल गेहूं

Image
जौनपुर। कोविड 19 महामारी के चलते लाक डाऊन होने से दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के व्याप्त रोटी रोजी के संकट को देखते हुए गरीबों को खाद्यान उपलब्ध कराने हेतु केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काशी प्रान्त के प्रचारक रमेश जी को 50 कुन्तल खाद्यान गेहूं दिया ताकि उनके माध्यम से गरीबों की सहायता की जा सके।  इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में मजदूरों गरीबों की मदत के लिए आर एस एस सहित तमाम देश भक्त संस्थाओं ने पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से अपने सेवा भाव को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र एवं प्रदेश की लोकप्रिय सरकारें गरीबों के साथ पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ खड़ी है।  इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने कहा कि आज पूरा देश युग पुरुष देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के मजबूत हाथो में सुरक्षित है। प्रदेश में सरकार के मुखिया सन्त योगी आदित्य नाथ जी पूरी लगन के साथ प्रदेश में गरीबों की मदत में लगे हुए हैं। केराकत विधायक ने इस महायज्ञ में अपन

टिड्डी दल के प्रकोप से निपटने की तैयारी शुरू, निरन्तर निगरानी की जरूरत पर बल

Image
 जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा तथा उक्त राज्यों के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के आगरा और झांसी मंडल के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी दल का न्यून प्रकोप देखा गया है, इसलिए जनपद में टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना के दृष्टिगत इसके निरंतर निगरानी की आवश्यकता है, ताकि टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में त्वरित नियंत्रण किया जा सके। ऐसी स्थिति में इलाज से पूर्व बचाव बेहतर है की अवधारणा के दृष्टिगत सुझाव दिया है। टिड्डी हरे रंग का दो-ढाई इंच लम्बा किट होता है। टिड्डी दल के आक्रमण की स्थिति में करोडों की संख्या में यह किट मात्र की ही घण्टों में फसलों एवं समस्त वनस्पतियों को खाकर चट्ट कर जाते है। उन्होंने कहां है कि टिड्डी दल के आक्रमण की सूचना समस्त ग्राम प्रधान, संबंधित विभागों के क्षेत्र के अधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन तक तत्काल पहुंचाई जाए। टिड्डी दल किसी कृषि क्षेत्र में सायं 6ः00 से 8ः00 बजे के आसपास पहुंचकर जमीन पर बैठ जाते हैं वहीं पर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, लंबे समय से थे बीमार, कल होगा अंतिम संस्कार

 रायपुर,।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज निधन हो गया। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की सूचना दी है। उन्होंने लिखा, '20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया।' अमित जोगी ने कहा वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूं। परम पिता परमेश्वरम उनकी आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा। अजीत जोगी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हृदयाघात के बाद 9 मई से जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी कोमा में थे। यहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। आज उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।

ट्रक ने मारी टक्कर रोडवेज की चार बसे हुईं क्षति ग्रस्त चालक परिचालक हुए घायल

Image
   जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 50किमी दूर जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित इटहरा गांव के पास बीती रात लगभग 1.30 बजे सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बसों में अनियंत्रित ट्रक ने इतना जबरदस्त  टक्कर मारा कि रोडवेज की खड़ी  चार बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें  सवार चालक परिचालक घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहाँ बतादे  कि राज्य परिवहन निगम आगरा  ईदगाह डिपो की बस संख्या यूपी 80 ई टी 1669 को चालक लोकेश कुमार प्रकाश एवं परिचालक सुरेन्द्र सिंह, बस संख्या यूपी 80 ईटी 2181 को चालक द्वय  बीरी सिंह,  रतन सिंह परिचालक  जितेंद्र शर्मा, बस संख्या यूपी 80 ईटी 2177 को चालक सुरेश चंद्र, बिहारी लाल एवं परिचालक नागेन्द्र सिंह, बस संख्या यूपी 85 एटी 4019 को चालक द्वय प्रीतम सिंह, रामहित सिंह एवं परिचालक मुकेश कुमार आगरा से प्रवासी श्रमिकों को लेने के लिए जौनपुर की ओर जा रहे थे। बसों को जिले की सीमा (इटहरा गांव) पहुंचने पर सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बैरीकेटिंग लगा

फोटो ग्राफर पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने वाला अब पुलिस के राडार पर, जा सकता है जेल

Image
जौनपुर । पत्रकार फोटो ग्राफर के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाला अब पुलिस के राडार पर आ गया है पुलिस उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने के जुर्म में कार्यवाही कर सकती है  बतादे नगर स्थित थाना कोतवाली में पत्रकार  फोटो ग्राफर आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज  कराये गये मुकदमा को जांच में  झूठा पाते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है साथ मे झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने वाले के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी तामीर हसन सीबू नामक व्यक्ति ने गत 26 मई को आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था । इस संदर्भ में एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि जांच में शिकायत झूठा पाया गया है जिसके आधार पर मुकदमा को निरस्त करते हुए वादी के खिलाफ  182 के तहत कार्यवाई किया जा रहा है ।