Posts

Showing posts from April 1, 2022

35 वर्षीया दो बच्चो की मां जानें कैसे करने लगी 17 साल के किशोर से प्यार, शादी की जिद पर अड़ी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम बरईपार में उस समय हडकंप मच गया जब एक 35 वर्षीय दो बच्चो की मां गांव में पहुंच कर एक 17 वर्षीय युवक को अपना प्रेमी बताते हुए शादी करने की जिद पर अड़ गयी और गांव में चर्चा शुरू हो गयी है। मामले की पंचायत चल रही है।  खबर है कि मोबाइल फोन पर मिसकाल से शुरू प्रेम की कहांनी कुछ इस कदर परवान चढ़ींं कि प्रेमिका को समझाने के लिए पंचायत तक करनी पड़ गई। परिजनों के अनुसार मिस कॉल से किशोर संग प्यार होने के बाद अब महिला शादी की जिद पर अड़ी है। वहीं अधिक उम्र की प्रेमिका और उसके बच्‍चे होने की जानकारी होने के बाद से किशोर के परिजन काफी परेशान हो गए हैं।  बता दें सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार के पास एक गांव में गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास मडियांहू क्षेत्र की एक महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके गांव आ धमकी। उसका कहना है कि युवक से उसकी मिस कॉल करने के बाद बातचीत होने लगी। बातचीत होते होते दोनों के बीच प्यार मोहब्बत की बातें होने लगी। यह सिलसिला लगभग एक साल से चल रहा था। महिला गुरुवार प्रेमी के गांव का पता लगाते गांव आ धमकी। गांव आने के बा

जानिए बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में झाणू लगाने का क्या था मकसद

Image
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल अपने कार्यालय में स्वतः साफ-सफाई का शुभारम्भ करते हुए अपने अधीनस्थ खण्ड शिक्षा अधिकरियो को यह संदेश दिया कि नया सत्र आरम्भ होने के साथ अपने कार्यालयों और विद्यालयो में साफ सफाई के प्रति गम्भीर हो और सभी लोग स्वच्छता के प्रति सजग और जागरूक हो इतना ही नहीं कार्यालय व विद्यालय के सभी कर्मचारीगण समय से पहुंचना सुनिश्चित करें।  बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ कार्यालय के साफ-सफाई अभियान में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा एवं समस्त जिला समन्वयक सुरेश पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अरुण कुमार मौर्य, शोभा तिवारी, राजा हसन, विजय शंकर, विजय बहादुर शर्मा, अखिलेश यादव, उमाकान्त श्रीवास्तव, एसआरजी डॉ0 अखिलेश सिंह, डॉ0 कमलेश कुमार यादव, अजय कुमार मौर्य, राजू आदि लोग शामिल रहे।

गेंहूं क्रय केन्द्र सिरकोनी के निरीक्षण में डीएम को जानें कैसे मिला सब कुछ ठीक

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मण्डी समिति, सदर में स्थित विपणन शाखा सिरकोनी गेंहूँ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के समय केन्द्र पर तैनात केन्द्र प्रभारी कमलेश नरायण, विपणन निरीक्षक उपस्थित मिलें। तैनात केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र पर बोरा उपलब्ध है। केन्द्र पर बैनर प्रदर्शित था, इलेक्ट्रानिक कांटा, नमीमापक यंत्र, छलना, पंखा, डस्टर व गेंहूँ खरीद स्टॉक रजिस्टर, क्रय पंजिका, टाटपप्टी, बोरा रजिस्टर, निरीक्षण पंजिका, रिजेक्शन रजिस्टर उपलब्ध पाया गया। दीवार पर वालपेन्टिंग भी पायी गयी तथा किसानों के छाया में बैठने की व्यवस्था पायी  जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि केन्द्र पर मानक के अनुरूप प्रतिदिन गेहॅू खरीद करना सुनिश्चित करें, जिससे कृषकों को समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक मिल सके। कृषक को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, जिसका विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि गेंहूँ क्रय के सम्बन्ध में किसानों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रोत्साहित करे। गेंहूँ ख

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर केन्द्र व्यवस्थापको के साथ डीएम की बैठक, दिया यह कड़ा निर्देश

Image
जौनपुर। यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं को नकल विहीन एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जनपद के समस्त केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन कराना हम सब की जिम्मेदारी है।   उन्होंने कहा कि पेपर डबल लॉक की अलमारी में रखा जाय। डबल लॉक की अलमारी चौबीस घण्टे सी०सी०टी०वी० की निगरानी में रहेगी। कैमरे के बाहर वाले लॉक को लाक लगाकर सील करने तथा अलमारी तथा कक्ष को खोलने बन्द करने के समय व अधिकारियों के नाम अंकित कर रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए। कक्ष निरीक्षक/परीक्षार्थियों की उपस्थिति ससमय ऑनलाइन अपलोड करनी है। उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केन्द्र तक पुलिस की अभिरक्षा में ले जाने के निर्देश दिए तथा परीक्षा खत्म होने पर उत्तर पुस्तिका को लाने के लिए साथ में एक पुलिस अभिरक्षा रहने का निर्देश दिया। डबल लॉक का रूम 24×7 सी०सी०टी०वी की निगरानी में रहेगा। अलग-अलग तिथि के प्रश्न पत्रों हेतु अलग-अलग अलमारियों की व्यवस्था करने तथा प्रश्नपत्र सैक्टर/स्टेटिक मज

संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर डीएम ने दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा आज संयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि रजिस्टर, पत्रावली, डिस्पैच रजिस्टर, शस्त्र लाइसेंस इत्यादि फाइलों को व्यवस्थित तरीके से रखे एवं पुरानी फाइलों के डिस्पोजल कराने की जानकारी प्राप्त की।   जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। कार्यालयों में ध्रुमपान का प्रयोग न किया जाय। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश को कहा कि जो भी पुरानी फाइलें हैं उसको नियमावली के तहत ही डिस्पोजल कराया जाए।

कुलपति संग विद्यार्थियों ने देखा परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण माध्यम और मन पर प्रधानमंत्री की चर्चा को कुलपति ने सराहा

Image
विद्यार्थी बोले, प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विश्वास का स्तर बढ़ा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के शोध व नवाचार हाल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा के पांचवें संस्करण कार्यक्रम का प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। इस दौरान सभागार में कुलपति, कुलसचिव, शिक्षक समेत काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रधानमंत्री के आफलाइन और आनलाइन पढ़ाई के सवाल पर दिए गए उत्तर को सराहा, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि माध्यम बुरा नहीं मन बुरा है। अगर मन कहीं और है तो आफलाइन कक्षा में भी आपकी उपस्थिति का कोई मतलब नहीं है। कुलपति ने विद्यार्थियों को सहज भाव से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे आपकी कार्य कुशलता बढ़ती है और आप सहज, सरल और संयम जैसे गुण भी धारण करते हैं।   कुलसचिव महेंद्र कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और छात्रों को शुभकामनाएं दी। केंद्राध्यक्ष डॉ रसिकेश ने छात्रों को परीक्षा की सुचिता के मद्देनजर नकल और अनुचित साधन से बचने की सला

सांसद के जन्म दिन पर केन्द्रीय मंत्री का उपहार जौनपुर के इन रेल क्रॉसिंगो पर बनेगा फ्लाई ओवर

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव ने अपने जन्म दिन पर भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से जनपद जौनपुर के लिए ऐसा उपहार प्राप्त किया जो जिले की आवाम को याता यात समस्याओ से मुक्ति दिलाने का काम करेगी। सांसद के आग्रह पत्र पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गटकरी ने जनपद जौनपुर में 08 रेलवे क्रॉसिंगो पर फ्लाई ओवर बनाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए मंत्रालय को नियमानुसार कार्यवाई करने का आदेश दिया है ।इस आशय की जानकारी स्वयं सांसद श्री यादव ने दूरभाष के जरिए वार्ता के दौरान दी है।  यहां बता दें कि विगत 22 मार्च 22 को सांसद श्याम सिंह यादव ने लोकसभा के अन्दर सड़क परिवहन मंत्रालय से समर्पित अनुदान के मांग की चर्चा करते हुए जौनपुर जनपद में मुख्यालय से लेकर बाहर तक रेलमार्ग पर फ्लाई ओवर बनाने की मांग उठाया था। उसी के क्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने पत्र मांगा था जिसे सांसद श्री यादव 31 मार्च 22 को अपने जन्म दिन के दिवस केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गटकरी को दिया। पत्र लेने के पश्चात ही मंत्री ने सभी फ्लाई ओवर और अन्डर

आइए जानते है महिला चिकित्सक ने अधीक्षक पर क्या लगाया आरोप,सीएमओ ने दिये जांच के आदेश

Image
जौनपुर। आयुष चिकित्सक ने सीएचसी केराकत के अधीक्षक पर सुविधा शुल्क मांगने और न देने पर बर्खास्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने मामले की जांच कराने की बात कही है। महिला चिकित्सक का कहना है कि वह रोज ड्यूटी पर आती हैं, फिर भी परेशान करने के लिए अनुपस्थित कर दिया जाता है। चिकित्सा अधीक्षक वेतन में हिस्से की मांग करते हैं, विरोध पर बर्खास्त कराने की धमकी देते हैं। महिला चिकित्सक ने कोतवाली में तहरीर देने के बाद जिलाधिकारी से भी शिकायत की बात कही है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक एके सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि महिला चिकित्सक कोतवाली आईं थी, मामला सज्ञान में है, कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामला स्वास्थ्य विभाग का है तो जो उच्चाधिकारियों का आदेश होगा उसका पालन होगा। वहीं सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा मामला है तो जांच कराऊंगी।

विकास की बन रही है कार्ययोजना, खेलकूद विभाग को सुदृढ और मजबूत बनाने का होगा काम- गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

Image
जौनपुर। प्रदेश की योगी -2 सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद अपने गृह जनपद के प्रथम आगमन पर यहां ओलन्दगंज स्थित जेपी होटल में मीडिया से रूबरू होते हुए गिरीश चन्द यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ निर्वहन किया जायेगा। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में खेलकूद विभाग को सुदृढ़ और मजबूत बनाने का काम किया जायेगा।  उन्होंने कहा खेल के माध्यम से गांव में पड़ी हुई प्रतिभाओ को निकाल कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जानें का काम खेल एवं युवा कल्याण विभाग करेगा। गांव के युवक मंगल दल को सक्रिय कर सभी मूल भूत सुविधायें प्रदान करते हुए युवाओ को जोड़कर उनमें से प्रतिभाओ को चयन कर ब्लाक जिला मंडल प्रदेश होते हुए देश और राष्ट्रीय स्तर तक का खिलाड़ी बनाने का काम होगा। इसी क्रम में श्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार खेलकूद को बढ़ाने के लिए मेरठ में मेजर ध्यान चन्द के नाम से विश्व विद्यालय बनवा रही है। प्रदेश में खेलकूद विभाग युवाओ को जोड़ने का क