35 वर्षीया दो बच्चो की मां जानें कैसे करने लगी 17 साल के किशोर से प्यार, शादी की जिद पर अड़ी

जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम बरईपार में उस समय हडकंप मच गया जब एक 35 वर्षीय दो बच्चो की मां गांव में पहुंच कर एक 17 वर्षीय युवक को अपना प्रेमी बताते हुए शादी करने की जिद पर अड़ गयी और गांव में चर्चा शुरू हो गयी है। मामले की पंचायत चल रही है। खबर है कि मोबाइल फोन पर मिसकाल से शुरू प्रेम की कहांनी कुछ इस कदर परवान चढ़ींं कि प्रेमिका को समझाने के लिए पंचायत तक करनी पड़ गई। परिजनों के अनुसार मिस कॉल से किशोर संग प्यार होने के बाद अब महिला शादी की जिद पर अड़ी है। वहीं अधिक उम्र की प्रेमिका और उसके बच्चे होने की जानकारी होने के बाद से किशोर के परिजन काफी परेशान हो गए हैं। बता दें सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार के पास एक गांव में गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास मडियांहू क्षेत्र की एक महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके गांव आ धमकी। उसका कहना है कि युवक से उसकी मिस कॉल करने के बाद बातचीत होने लगी। बातचीत होते होते दोनों के बीच प्यार मोहब्बत की बातें होने लगी। यह सिलसिला लगभग एक साल से चल रहा था। महिला गुरुवार प्रेमी के गांव का पता लगाते गांव आ धमकी। गांव ...