सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में सरस्वती वन्दना के साथ आए हुए अतिथि का हुआ भव्य स्वागत
बढ़ रहे बच्चों के विकास के क्षेत्र - राज कुमार सिंह प्रयागराज/ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर के मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह की विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को विद्यालय के वन्दना सत्र में प्रतिदिन की व्यवस्था के अनुसार राजकुमार सिंह संस्कृति बोध परियोजना क्षेत्रीय संयोजक विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र अतिथि के रूप में आगमन हुआ। अतिथि ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ॐ, एवं प्राणों से प्रिय भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। तत्पश्चात् माँ सरस्वती की वन्दना की गयी माँ सरस्वती की वन्दना के पश्चात् प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तिवारी ने आए हुए मुख्य अतिथि का परिचय कराया एवं उनका सम्मान अंग वस्त्रम, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि राज कुमार सिंह ने बच्चों को प्राचीन विभूतियों के साथ साथ सरस्वती मां का छात्रों के जीवन में प्रभाव, छात्रों को सरस्वती के द्वारा धारण किए श्वेत वस्त्र,स्फटिक माला, वीणा के गुणों से अवगत कराया एवं संस्कृत बोध परीक्षा क...