Posts

Showing posts from June 24, 2022

डिप्टी कमिश्नर से उपर के दो दर्जन अधिकारियों को सरकार देने जा रही अनिवार्य सेवानिवृत्त

Image
राज्य कर विभाग में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी है। ऐसे अधिकारियों की स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया गया है। कई अधिकारियों की सूची भी तैयार कर ली गई है। इनमें डिप्टी कमिश्नर से लेकर उससे ऊपर के अधिकारी भी शामिल हैं।  सूत्रों का कहना है कि उच्चस्तर पर लिए फैसले के मुताबिक कामकाज में ढीले कई अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का खाका तैयार किया जा रहा है। इनकी सूची तैयार करने का काम पूरा होने के बाद विभागीय स्क्रीनिंग कमेटी की जल्द बैठक बुलाई जाएगी। इसमें सूची पर फैसला लिया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा अक्षम अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की नीति के तहत तीन साल पहले भी विभाग के कुछ अधिकारियों को हटाया जा चुका है। अब एक बार फिर यह कवायद की जा रही है। स्क्रीनिंग के लिए मुख्यालय द्वारा जोन स्तर से सभी अधिकारियों का एसीआर और कार्य का विवरण मांगा गया है। हालांकि यह ब्योरा डीपीसी व सेवा संबंधी लाभ दिए जाने के नाम पर मांगा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इनमें से कई अधिकारियों के कार्यों व वार्षिक प्रतिवेदन प्रविष्टि के आधार पर

गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसे पांच सदस्यों में चौथे सदस्य मासूम श्रेयांस की हुई मौत पांचवा भी कर रहा है जीवन मौत से संघर्ष

Image
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित केवटली गांव में गुरुवार की प्रात: आग से झुलसे चौथे मासूम सदस्य श्रेयांस 3 साल की मौत आज शुक्रवार को हो गयी इस तरह आग से झुलसे परिवार के सभी पांच सदस्यों में चार की मौत हो चुकी है। अखिलेश का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है लेकिन उसकी भी हालत नाजुक बतायी गयी है। यहां बता दें कि बच्चो को दूध गरम करने के लिए अखिलेश की पत्नी नीलम ने जैसे ही माचिस जलाया गैस सिलेंडर से रिसी गैस आग का गोला बनते हुए मड़हे को अपनी आगोश में ले लिया और परिवार के दो मासूम बच्चो सहित मां नीलम और पति अखिलेश तथा जेठ सुरेश सभी झुलस गये थे। सुरेश तो जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते काल का गाल में चला गया था। मां नीलम और बेटा शिवांस बीएचयू में उपचार के दौरान काल के गाल में समा गये थे। आज शुक्रवार को दूसरा बेटा श्रेयांस 3 वर्ष को भी क्रूर काल ने लील लिया। बच्चे के मौत की खबर आते ही परिवार पर बज्र टूट पड़ा। गरीबी इतनी कि परिवार के पास बच्चे को दफन करने का पैसा नहीं था गांव के लोग चन्दा लगा कर बच्चे के शव का अन्तिम संस्कार किया।  यहां यह भी बता दें कि इ

अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा सांसद वरूण गांधी ने ट्यूट के जरिए दागा यह सवाल

Image
अपनी ही सरकार के खिलाफ सरकार की योजनाओ को लेकर टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी अग्निपथ योजना को लेकर तल्ख रुख अपनाए हुए हैं। समय-समय पर सरकार की कई योजनाओं की आलोचना भी कर चुके हैं। हाल ही में सरकार की अग्निपथ योजना पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बड़ा एलान कर दिया है। अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यूं? उन्होंने कहा कि राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। गांधी ने सवाल किया कि क्या हम विधायक व सांसद अपनी पेंशन छोड़कर यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले? अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यों?

मुफ्तीगंज देवाकलपुर में गंगा फिलिंग स्टेशन पर दूसरे ऑनलाइन सीएनजी पंप उद्घाटित

Image
जौनपुर। गंगा फिलिंग सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन बासित ढोलकिया सीईओ इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड एवं जाहिद अली मुख्य मैनेजर ने गुरुवार को किया इस दौरान बासित ढोलकिया ने सीएनजी एवं पीएनजी के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया इंडियन आयल द्वारा चलाया जा रहा इस परियोजना से जौनपुर वासियों को काफी फायदा मिलेगा तथा जौनपुर को प्रदूषण से मुक्त करने में भी इसका अहम रोल होगा इस बाबत जाहिद अली ने भी सीएनजी के विभिन्न फायदों पर प्रकाश डाला एवं इसको जौनपुर वासियों के लिए सौगात बताया इस दौरान इंडियन ऑयल अडानी गैस के प्रबंधक विकल्प शुक्ला ने भी अपने विचार रखे एवं सीएनजी पीएनजी के सभी फायदों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप प्रबंधक राजेश मिश्रा ने बताया पसेवां एवं अन्य गांव में पीएनजी और जौनपुर शहर में पीएनजी का कनेक्शन दिया जा रहा है एवं उपभोक्ता इसका लाभ ले रहे हैं इस परियोजना के आ जाने से जौनपुर वासियों को काफी हर्षोल्लास है इस मौके पर पंप के मालिक खुशी माल गौतम ने अधिकारीगण को सम्मानित किया इस मौके पर अन्य अधिकारीगण भी मौजूद

वर्षात के समय जल जमाव होने पर जिम्मेदार हो सकते है निलंबित- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका के जेई का वेतन एक दिन का काटने का डीएम ने दिया आदेश  जौनपुर। वर्षात में जल जमाव की समस्या  से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शख्त निर्देश दिया कि नगर पालिका और नगर पंचायतो में नालियों की वृहद सफाई वर्षात से पहले करायी जाये। वर्षात में जल जमाव की खबर पर जिम्मेदार जनों के निलंबन की कार्यवाई संभव है।  बैठक में नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर के जेई को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। इसी तरह जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में पूर्व में जलजमाव की स्थिति आई थी, उसको तत्काल सही करा ले। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय को निर्देश दिया कि जलजमाव के संबंध में कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और उसके लिए एक अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को नामित किया जाए, कंट्रोल रूम के नंबर का प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे जनपद में कहीं भी जलजमाव

प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुरू किया नामांकन का महाअभियान, घर घर जगाई शिक्षा की अलख

Image
जौनपुर । "नामांकन महाभियान " एवँ "विद्यालय स्वच्छता" हेतु अभियान के तहत आज ग्रामसभा नाथूपुर के हरिजन बस्ती में प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के द्वारा शिक्षक साथियों के साथ द्वितीय चरण का  डोर टू डोर सर्वे एवम नामांकन कार्य का शुभारंभ किया गया ।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने सभी शिक्षकों से अपील की कि संघर्ष से लक्ष्य को प्राप्त करना ही हमारी पहचान है और एकता हमारी ताकत है । हम सब मिलकर पूर्व मे भी यह अभियान बेहतर तरीके से संचालित किया है और जनपद जौनपुर के परचम को बुलंद करने का कार्य किया हैं ,एक बार पुनः जो बच्चे किसी कारण से नामांकन से वंचित रहे है उनका डोर टू डोर सर्वे कर नामांकन का कार्य कराए और इस बार ऐसा प्रयास हो की हमारा जनपद प्रथम स्थान को प्राप्त करें । अरविंद शुक्ला ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे में ऐसे बच्चे मिल रहे है जिनका परिवार उस समय विभिन्न कारणों से ग्रामसभा में उपस्थित नही रहे और नामांकन से वंचित रहे है ऐसे में है सभी का यह दायित्व है कि ऐसे बच्चो का नामांकन हम विद्यालयों में करा

सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिया यह शख्त आदेश

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 29 जून से 03 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा नगर विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के अन्तर्गत 29 जून 2022 से 03 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान ’’रेस’’ (रिडक्शन, अवेयरनेस सर्कुलर (समाधान) और (मास) एंगेजमेंट) आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।  जनपद के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थल, बस अड्डे, बाजार, मण्डी, रेलवे लाईन व रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारें इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अप