Posts

Showing posts from November 15, 2025

बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज का अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दबदबा कायम

Image
5 गोल्ड मेडल सहित 12 पदक अच्छी स्किल ही अच्छे विकास की ओर बढ़ाती है - सचिव माधुरी सिंह  थरवई  / अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स एवं गोला फेंक खेल प्रतियोगिता प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज में शुक्रवार को आयोजित हुआ जिसमें कई महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। इस दौरान प्रयागराज के चर्चित महाविद्यालय बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज बिगहिया जो निरंतर शिक्षा के साथ खेल में भी पदक हासिल करता हुआ अपना परचम लहरा रहा है। शुक्रवार को हुई एथलेटिक्स एवं गोला फेक में भी पांच गोल्ड मेडल सहित 12 पदक हासिल किया। जिसमें अंजली 100 मीटर सिल्वर मेडल बी ए सेकंड ईयर, रेशम 800 मीटर दौड़ गोल्ड मेडल बी ए तृतीय वर्ष, रूद्र प्रकाश तिवारी 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल एम ए प्रथम वर्ष, सागर सिंह 800 मीटर दौड़ ब्रांज मेडल बी ए प्रथम वर्ष, सागर सिंह 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल बीए प्रथम वर्ष, महिला वर्ग में कविता पटेल 1500 मीटर दौड़ में ब्रांज मेडल बीपीएड प्रथम वर्ष, महिला वर्ग में रेशमा 5 किमी दौड़ में सिल्वर मेडल बीए तृतीय वर्ष, एवं रिले रेस में पुरुष वर्ग...