Posts

Showing posts from November 19, 2024

मदनमोहन मालवीय के पौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय पंचतत्व में हो गए विलीन जानिए शव यात्रा कौन कौन थे शामिल

Image
महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र बीएचयू के कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय पंचतत्व में विलीन हो गए। 19 नवंबर मंगलवार को रसूलाबाद गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके इकलौते पुत्र एवं पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस के मुख्य सलाहकार और पूर्व डीजीपी मनोज मालवीय ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी शव यात्रा में नेताओं, अफसरों और न्याय जगत से जुडे़ बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का सोमवार को ही निधन हो गया था। सीने में संक्रमण और सांस लेने की तकलीफ में सुधार न होने की वजह से दिन के 11 बजे उन्हें विशेष विमान से कोलकाता ले जाया जाना था, लेकिन उसके पहले ही उनकी सांसें थम गईं। वह 88 वर्ष के थे। मंगलवार को सुबह उनकी शवयात्रा जार्जटाउन स्थित उनके आवास से निकाली गई। गिरधर मालवीय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न मदन मोहन मालवीय के वह पौत्र थे। उन्होंने लंबे समय तक न्यायपालिका में अपनी सेवा की बदाैलत अलग पहचान बनाई। बीएचयू से उन्होंने राजनीतिक विज्ञान और विधि में स्नातक किया था। गिरधर मालवीय को उत्तर प्रदेश सेवा प्राधिकरण का अध्यक्ष भी नियुक्...

बैंक की सभी शाखाएं कम से कम 10 करोड़ रूपए का रिण वितरित करें,लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में डीसीसी एलआरसी की सब कमेटी की बैठक समस्त बैंकर्स एवं विभाग प्रमुख के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए सीडी रेशियों को बढ़ाने का निर्देश दिया। जनपद की लगभग 10 बैंक 30% से भी नीचे सीडी रेशियों होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया एवं निर्देशित किया गया कि समस्त बैंक अपने-अपने सीडी रेशियों का लगभग 50% से ज्यादा प्रतिशत बढ़ोतरी करेंगे । समस्त बैंकों के यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शाखा कम से कम 10 करोड़ रुपए  ऋण वितरण करें जिसमें भारतीय स्टेट बैंक को लगभग 350 करोड़ की बढ़ोतरी सुनिश्चित करनी है इसी तरह यूनियन बैंक को भी लगभग 400 करोड़ की बढ़ोतरी सुनिश्चित करनी है बडौदा अप ग्रामीण बैंक में प्रत्येक शाखा को कम से कम 5 करोड रुपए की बढ़ोतरी करनी है और अन्य सभी बैंक अपने सीडी रेशियों को बढ़ाएं ताकि जिले का सीडी रेशों 50% से ऊपर हो सके। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि यदि बैंकों द्वारा ऋण वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है या किसी भी ऋण आवेदन को जानबूझकर द...

केन्द्रीय मंत्री ने जब पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल,कटघरे में नजर आई यूपी सरकार

Image
  मोदी सरकार की केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक अपराधिक घटना के जरिए प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जी हां मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव में पिटाई से घायल कार्यकर्ता से मिलने 19 नवम्बर मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान उन्होने अभी तक हमलावरो पर कार्रवाई न होने पर केन्द्रीय मंत्री पुलिस अधिकारियों पर भड़क गईं। मुकदमा दर्ज न होने पर जमकर फटकार लगाया। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालो के कटघरे में खड़ा किया।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब मां कह रही है कि बच्ची को उठा ले जा रहे थे। इतनी गुंडागर्दी हो गई है। 24 घंटे होने को है। कोई कार्रवाई नहीं हुई। न मुकदमा हुआ न मेडिकल हुआ। लग रहा है इसको मर जाना चाहिए था तब शायद पुलिस जागती। यह शर्म की बात है। इस तरह कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। विंध्याचल पुलिस को ड्रग्स बेचवाने से फुर्सत नहीं है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि घायल पार्टी कार्यकर्ता है।  विंध्याचल था...

चार साल बाद बलात्कारी को मिली 20 साल के कारावास की सजा और एक लाख रुपए का अर्थ दण्ड

Image
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) उमेश कुमार ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को दोष सिद्ध पाते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपये अर्थ दंड से दंडित किया है। अभियोजन पक्ष कथानक के अनुसार पीड़िता ने चंदवक थाने में मुअसं 227/21,धारा-376 भादवि,3(2)5 एससी/एसटी एक्ट एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया तहरीर में कहा कि उसके बड़े पापा की कॉपी किताब की दुकान थी। जिस पर पंकज मौर्य पुत्र महेंद्र निवासी विशुनपुर बजरंग नगर थाना चंदवक का आना-जाना था। जिससे उसकी जान पहचान हो गई। दो वर्ष पूर्व शादी का झांसा देकर, आधार कार्ड में नाम व उम्र बदलकर,बनारस के एक होटल में ले जाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म का फोटो तथा वीडियो भी बना लिया। जिसके आधार पर वह ब्लैकमेल करता था। गर्भवती होने पर जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। शादी की बात करने जब उसके घर गए तो पंकज व उसके परिवार वाले मार पीटकर उसकी मोबाइल तोड़ दिए और पंकज ने जान से मारने की धमकी दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के पश...

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 प्लस के नागरिको के लिए आयुष्मान कार्ड बनना शुरू,जानिए कहां और कैसे बनेगा कार्ड

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 प्लस सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु डीएम डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा मेगा कैंप लगाकर कार्ड बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने अवगत कराया है कि वरिष्ठ जनो के आयुष्मान कार्ड सभी पंचायत भवन, जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर, सभी जन सेवा केंद्रो पर, समस्त आशा के माध्यम से, समस्त सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों पर बनाये जा सकते हैं। 70 प्लस वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड के जन्म तिथि के आधार पर बनाये जाने हैं। इसमें किसी भी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं ।  20 नवम्बर 2024 को दीवानी न्यायालय में कैंप लगाकर समस्त वरीष्ठजनों का कैंप लगवाकर कार्ड बनाया जायेगा। वरिष्ठ जन आयुष्मान कार्ड बनावाकर 05 लाख तक निःशुल्क ईलाज किसी भी सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों में व किसी भी राजकीय चिकित्सालयों में करवा सकते है।उन्होने बताया है कि जनपद जौनपुर में कुल 34 निजी चिकित्सालय सूचिबद्ध ह...

छात्राओ का आरोप छात्रावास में लगा है गुप्त कैमरा,पुलिस कहती है कहीं पर कुछ भी नहीं

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के गर्ल्स छात्रावास के बाथरूम में हिडेन कैमरा होने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने बीती रात को जमकर हंगामा किया। पुलिस का कथन है कि छात्राओ का आरोप निराधार है गहन छानबीन के दौरान कहीं कोई कैमरा नहीं मिला है। घटना पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मीराबाई छात्रावास का है। कैमरा को लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा। मौके पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह भी पहुंच गईं। छात्राओ ने हंगामा करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास के बाथरूम में गुप्त कैमरा होने का आरोप लगाते हुए छात्राएं भड़की हुई थी। शॉवर में कैमरा छिपाने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने सोमवार की देर रात जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि छात्राओं ने बाथरूम की रैंडम जांच की मांग किया आरोप था कि कैमरा बाथरूम के शॉवर में छिपा हुआ है। छात्राओ का कथन था कि पुलिस कैमरे का पता नहीं लगा पा रही है। छात्राओं का कहना था कि कैमरा उनके फोन के कैमरा डिक्टेटर एप में भी सक्रिय दिख रहा है। छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी प्राप्त हुए ह...

टैंकर ने बाइक सवार तीन युवको को रौंदा, तीनो की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा,पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

Image
जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित रायबरेली हाईवे पर सोमवार को देर शाम टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, टैंकर चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। थाना सिकरारा क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव के राज बहादुर बिंद (28) इसी गांव के रवि बिंद (18) और सूरज बिंद (16) कैटरिंग का कार्य करते थे। सोमवार को तीनों एक ही बाइक से मछलीशहर की ओर से घर वापस लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे वे आनापुर मोड़ के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गए। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।  राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष सिकरारा आशुतोष गुप्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रवि बिंद के भाई उमेश ने बताया कि सूरज अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन आरती है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई है।...