प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 प्लस के नागरिको के लिए आयुष्मान कार्ड बनना शुरू,जानिए कहां और कैसे बनेगा कार्ड


जौनपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 प्लस सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु डीएम डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा मेगा कैंप लगाकर कार्ड बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने अवगत कराया है कि वरिष्ठ जनो के आयुष्मान कार्ड सभी पंचायत भवन, जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर, सभी जन सेवा केंद्रो पर, समस्त आशा के माध्यम से, समस्त सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों पर बनाये जा सकते हैं। 70 प्लस वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड के जन्म तिथि के आधार पर बनाये जाने हैं। इसमें किसी भी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं । 
20 नवम्बर 2024 को दीवानी न्यायालय में कैंप लगाकर समस्त वरीष्ठजनों का कैंप लगवाकर कार्ड बनाया जायेगा। वरिष्ठ जन आयुष्मान कार्ड बनावाकर 05 लाख तक निःशुल्क ईलाज किसी भी सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों में व किसी भी राजकीय चिकित्सालयों में करवा सकते है।उन्होने बताया है कि जनपद जौनपुर में कुल 34 निजी चिकित्सालय सूचिबद्ध हैं जहां पर लाभार्थियों का ईलाज व कार्ड बनवाया जा सकता हैं। 
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार 20 नवम्बर 2024 से 22 नवम्बर 2024 तक सेवानिवृत्त समस्त कर्मचारियों का विकास भवन के द्वितीय तल पर कैंप लगाकर आय़ुष्मान कार्ड बनाया जायेगा जिसमें समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके आश्रितों का कार्ड बनाया जाना हैं। समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी पं0 दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस कार्ड बनाने हेतु पेंशन से सम्बन्धित दस्तावेज, आधार कार्ड ,फोटो लेकर कैंप में आये व केंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का कष्ट करें ।
जनपद में अब तक कुल 1169562 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं और 83831 लाभार्थियों के ईलाज हो चुके हैं जिनपर लगभग 133 करोड़ खर्च हुए हैं

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है