Posts

Showing posts from January 25, 2021

शिक्षक पर पुलिसिया गुन्डई जब सिपाही ने अकारण तान दी पिस्टल

Image
जौनपुर । जनपद में वर्दी के रौब का मामला देर रात सामने आया जब पुलिसकर्मियों ने पहले तो अपनी एसयूवी से एक डिग्री कॉलेज के चेयरमैन व पेशे से शिक्षक की कार में पीछे से टक्कर मार दी और इसके बाद उनसे अभद्रता करते हुए पिस्टल भी तान दी। पीड़ित के अनुसार मामला बीती रात डेढ़ बजे के आसपास का है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।  शहाबुद्दीनपुर निवासी पेशे से शिक्षक अनिल पांडेय का रामनगर में राजाराम डिग्री कॉलेज है। जिसके वह चेयरमैन व उनके पिता प्रबंधक हैं। गत दिवस उनके एक मित्र के कालेज की बस छात्राओं को लेकर अयोध्या टूर पर जा रही थी। कोहरा अधिक होने की वजह से जब आगे जाना असंभव हो गया तो उन्होंने अनिल पांडेय को फोन किया और राजाराम डिग्री कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था मांगी। उक्त बस को अपने कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था करके वापस घर लौट रहे थे कि तभी रामनगर के पास उनकी कार में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां की टाटा सूमो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि अभी वे कुछ समझ पाते कि तभी पुलिस ने अपनी गाड़ी आगे लाकर उनक

गणतंत्र की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का देश को संदेश

Image
नयी दिल्ली।  72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले देश के जवानों को सलाम किया और उनकी शहादत को याद किया। उन्होंने कोरोना महामारी के कारण हुईं मौतों, रोजगार पर संकट और देश में इस एक साल में आईं आपदाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन आपदाओं में हमने नए अवसर दिए। नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। राष्ट्रपति ने सेना, वैज्ञानिकों और किसानों का आभार व्यक्त किया। हमारे राष्ट्रीय त्योहारों को, सभी देशवासी, राष्ट्र-प्रेम की भावना के साथ मनाते हैं। गणतन्त्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व भी, हम पूरे उत्साह के साथ मनाते हुए, अपने राष्ट्रीय ध्वज तथा संविधान के प्रति सम्मान व आस्था व्यक्त करते हैं। संविधान की उद्देशिका में रेखांकित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के जीवन-मूल्य हम सबके लिए पुनीत आदर्श हैं। यह उम्मीद की जाती है कि केवल शासन की ज़िम्मेदारी निभाने वाले लोग ही नहीं, बल्कि हम सभी सामान्य नागरिक भी इन आदर्शों का दृढ़ता व निष्ठापूर्वक पालन करें। बाल गंगाधर ‘तिलक’, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस जैसे अनेक महा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरकार पर सवाल कर प्रदेश को जंगल राज की तरफ धकेलना चाहते हैं - स्वामी प्रसाद मौर्य

Image
उत्तर प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि योगी सरकार के कानून राज पर सवालिया निशान लगा कर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को जंगल राज की तरफ धकेलना चाहते हैं । उन्होंने दावा किया है कि योगी सरकार ने अपने लगभग चार साल के कार्यकाल में पंद्रह लाख लोगों को नौकरी देकर रिकार्ड कायम किया है । श्रम व सेवायोजन मंत्री मौर्य ने आज बलिया  जिले के बिल्थरारोड में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने लगभग चार साल के कार्यकाल में पंद्रह लाख लोगों को नौकरी देकर रिकार्ड कायम किया है । उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पांच साल के सरकार में सेवायोजन विभाग के जरिये एक लाख इक्कासी हजार लोगों को नौकरी दी है , जबकि उनके विभाग ने चार साल के कार्यकाल में चार लाख लोगों को रोजगार दे दिया है । इसके अतिरिक्त कौशल विकास व विभिन्न विभागों में पांच लाख व संविदा के तहत छह लाख लोगों को नौकरी दी गई है । उन्होंने एक सवाल के जबाब मे

अल्पसंख्यक समाज पुनः समाजवादी सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है - हाजी शकील अहमद

Image
मौजूदा सरकार में विकास का पहिया रुका हुआ है जौनपुर। जनता अब नफरत जुमलों के विपरीत भाईचारे के साथ स्थायी विकास वाली सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।ये बातें अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने ज़िला सचिव शाहनवाज़ खान शेखू के सिपाह स्थित आवास पर कहा है। श्री शकील अहमद एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार में विकास ने चहुंओर प्रदेश को उत्तरोत्तर गति प्रदान की आज भी वर्तमान सरकार समाजवादी कार्यो का फीता काट रही है। समाज का हर वर्ग आज समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को आस भरी निगाहों से देख रहा है। अल्पसंख्यक समाज पुनः समाजवादी सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, पूर्व प्रदेश सचिव आरिफ हबीब , ज़िला सचिव शाहनवाज़ खान शेखू,अब्दुल्लाअख्तर,अलमास सिद्दीकी सभासद,तंज़ील अहमद, राहुल, ज़किउल्लाह, रागिब आदि लोग उपस्थित रहे।

कृषि का दर्शन पोषण का है, शोषण का नहीं - डा रमेश चन्द यादव

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थिति प्रेक्षागृह में आत्म निर्भर भारत हेतु आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के दूसरे दिन सोमवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण, सिचाई प्रबंधन, कटाई उपरान्त फसल प्रबंधन से किसानों की आय दूनी करने तथा रबी फसलों के वेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया गया। डिप्टी पीडी (आत्मा) डा. रमेश चंद्र यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने तथा टिकाऊ एवं किफायती खेती के लिए जैविक खेती ही सर्वोत्तम विकल्प है। उन्होंने कहा कि कृषि का दर्शन पोषण का है, शोषण का नही, कृषि की सर्वश्रेष्ठ पद्धति वही है जो सबके लिए कल्याणकारी हो। डा. यादव ने कहा कि आज खेती में हानिकारक रासायनिक उर्वरकों के बजाय जैविक खादों एवं जैव उर्वरकों के एकीकृत उपयोग तथा हानिकारक कीट नाशकों की जगह जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करना नितान्त जरूरी हो गया है। बायोपेस्टिसाइड एवं बायोऐजेंट के प्रयोग से अपनी आय में वृद्धि कर किसान अपनी समृद्धि कर कृषि का सतत व

11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर।  जनपद में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण ने अतिर्थियों को बुके देकर मतदाता जागरुकता स्टीकर व कैप लगाकर स्वागत किया। जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरुक मतदाता बने। विषय पर-रंगोली, मेंहदी, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। रंगोली प्रतियोगिता में टी.डी. इं.का. प्रथम, जनक कुमारी इण्टर कालेज द्वितीय, मो0 हसन इ0 कालेज तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में खुशनुमा जीजीआईसी प्रथम, शिल्पी गुप्ता बीआरपी इं0का0 द्वितीय, शुभा टीडी इं0का0 तृतीय, पोस्टर में टी0डी0 इं0 कालेज की अंजली पाल प्रथम, गुलाबी देवी इं0 कालेज की उच्चाशय सिंह द्वितीय व जनक कुमारी इं0 कालेज के अवनीश कन्नौजिया तृतीय तथा रजाडीएम शिया इं0 कालेज, नेहरु बालोद्यान इं0 कालेज, नगर पालिका इं0 कालेज को सत्वनावा

बेटियाँ निर्भीकता के साथ मतदान का हिस्सा बने- प्रो निर्मला एस मौर्य कुलपति

Image
  जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन तिलकधारी महिला महाविद्यालय में किया गया जिसमें छात्राओं को मतदान सोच विचार एवं निर्भीक होकर मतदान करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित शपथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर निर्मला मौर्य कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के द्वारा उमानाथ सिंह सभागार में शपथ दिलाई गई तत्पश्चात कुलपति महोदय ने स्व0 रवि प्रकाश सिंह मनोविज्ञान परामर्श एवं निर्देशन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अतिथि के रुप में बोलते हुए स्व रवि प्रकाश सिंह के पूर्व प्रथम पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के अच्छे कृत्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता साथ ही उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा सिंह जी को निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद भी दिया और भविष्य में इस महाविद्यालय में आने का आश्वासन देते हुए छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ डीआर सिंह ने रवि प्रकाश को याद करते हुए कहा कि अमेरिका में रहते हुए भी अपनी माटी से हमेशा जुड़े रहे कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ

इन्टर कालेज के शिक्षक द्वारा छात्राओं से अश्लील हरकतें, छात्राओं ने की की शिकायत, पुलिस कर रही है लीपा-पोती

Image
   जौनपुर। एक तरफ सरकारें बेटियों के लिए नारा लगा रही है बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ और पूरा देश बेटियों के सम्मान में बालिका दिवस मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक बेटियों के साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं ऐसे में बेटियां कैसे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी यह एक गम्भीर और यक्ष प्रश्न खड़ा हो रहा है। जिम्मेदार लोग ऐसी घटनाओं को दबाने के भी प्रयास में दृष्टिगोचर है। बेटियों ने वीडियो में बयान देकर खुला आरोप शिक्षक पर लगाया है जो वायरल भी है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कान में  बच्चियों के साथ होने वाली घटना को लेकर जूं तक नहीं रेंग सका है।  जी हां यह कोई कपोल कल्पित कहनी नहीं बल्कि जनपद के तहसील मड़ियाहूं मुख्यालय पर स्थित स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज की घटना है। इस कालेज में तैनात शिक्षक गोरखनाथ सिंह पर खुला आरोप है कि उनके द्वारा यहां पढ़ने वाली छात्राओं से अश्लील हरकतें की जाती है। इस सन्दर्भ में छात्राओं ने वीडियो में बयान दिया है कि शिक्षक गोरखनाथ सिंह इन्टर कक्षा की छात्राओं के कमर पर हाथ फेरते है,दुपट्टा खींचते हैं, गन्दे एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग किया करते हैं।  शिक्षक की हरकतों से आजि

शिक्षक माँ बाप ने अपने दो बेटियों को उतारा मौत के घाट,जाने पूरा मामला क्या है

Image
भारत के अन्दर अंधविश्वास की दुनियां में जीवन जीने वालों की कमी नही है। अपने स्वार्थ के लिए बहुतों ने अपने छोटे बच्चों की बलि चढ़ाई है। भले ही भारत आधुनिकता की दुनियां में आगे बढ़ रहा है लेकिन अभी भी देश से अंधविश्वास की घटनाएं जारी हैं। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से सामने आया है, जहां अंधविश्वास के कारण मां-बाप ने ही अपनी दो युवा बेटियों की जान ले ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी बेटियों की जान लेने वाले ये दपंति प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। ये घटना बीते रविवार की रात की बताई जा रही है। आपको बता दें कि चित्तूर जिले में प्रिंसिपल दंपति ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपनी दो युवा बेटियों की जान ले ली। दोनों बेटियों की पहचान अलेख्या (27 साल) और साई दिव्या (22) के तौर पर की गई है। दोनों बेटियों के पिता का नाम पुरुषोत्तम नायडू और माता का नाम पद्मजा है। दोनों दपंति प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल दंपति का परिवार मदनापल्ले में शिवालयम टेम्पल स्ट्रीट के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि मां पद्मजा ने दोनों बेटियों पर डम्

राजधानी में फिर गरजा असलहा,चली गोली एक घायल, पुलिस छान बीन में जुटी

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी है। ताजा मामला लखनऊ के थाना गोमती नगर के विनीत खंड है। यहां जयपुरिया स्कूल के गेट के सामने डीसीपी पूर्वी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बेखौफ बदमाश LLB के 25 वर्षीय छात्र अंकुर तिवारी को मामूली विवाद में गोली मार कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान गोली लगने से पीड़ित वहीं जमीन पर गिरा गया। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी घायल से पूछताछ कर आरोपी को पकड़ने के प्रयाश मे जुट गई है। घायल अंकुर तिवारी ने बताया कि दोस्त के फ़ोन से धनंजय सिंह को फ़ोन करने पर आरोपी ने गोली मार दी। गोली उसके कमर के निचैले हिसे मे लगी है। गोली लगने के बाद विभूति खंड थाना क्षेत्र की पुलिस युवक को लेकर आनन फ़ानन में KGMU के ट्रॉमा सेंटर पहुँची जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं सुचना पाकर मौके पर पहुँचे आला अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी धनंजय सिंह की गिरफ़्तारी के