बेटियाँ निर्भीकता के साथ मतदान का हिस्सा बने- प्रो निर्मला एस मौर्य कुलपति

 

जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन तिलकधारी महिला महाविद्यालय में किया गया जिसमें छात्राओं को मतदान सोच विचार एवं निर्भीक होकर मतदान करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित शपथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर निर्मला मौर्य कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के द्वारा उमानाथ सिंह सभागार में शपथ दिलाई गई तत्पश्चात कुलपति महोदय ने स्व0 रवि प्रकाश सिंह मनोविज्ञान परामर्श एवं निर्देशन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अतिथि के रुप में बोलते हुए स्व रवि प्रकाश सिंह के पूर्व प्रथम पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के अच्छे कृत्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता साथ ही उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा सिंह जी को निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद भी दिया और भविष्य में इस महाविद्यालय में आने का आश्वासन देते हुए छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ डीआर सिंह ने रवि प्रकाश को याद करते हुए कहा कि अमेरिका में रहते हुए भी अपनी माटी से हमेशा जुड़े रहे कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वंदना सिंह ने किया पुण्य आत्मा रवि प्रकाश सिंह को नमन करते हुए अपने शब्दों के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का आभार महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी गण का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!