Posts

Showing posts from November 1, 2022

बदलापुर महोत्सव उद्घाटित, 376 जोड़ो का हुआ सामुहिक विवाह,तमाम वीआईपी ने दिया आशिर्वाद

Image
जौनपुर । दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का का उद्घाटन मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण असीम अरुण एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महामहिम राज्यपाल द्वारा बदलापुर रमेश मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छी परंपरा की शुरुआत विधायक के द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा लड़कों की अपेक्षा कम महत्वपूर्ण नहीं है, शिक्षित माताओं से जो संस्कार बच्चों को मिलते हैं वह संस्कार कहीं और नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि पहली पाठशाला मॉ की गोद होती है। बचपन से ही ध्यान रखें कि बेटे बेटियों दोनों का महत्व एक समान है। बेटियां तरक्की करेंगी तो समाज तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय चीजों से लोगों को परिचित कराया जाए। महोत्सव में लगभग 376 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी और मौके पर पंजीकरण कराया गया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मानन

परिषदीय स्कूलो के 20,696 लापरवाह शिक्षको पर कार्यवाई,अब ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयो में होगी जांच

Image
यूपी में परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए 18 जुलाई से लेकर 20 अक्टूबर 2022 तक चलाए गए विशेष जांच अभियान में 20,696 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। इन लापरवाह शिक्षकों के मामले में की गई कार्रवाई से महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को 30 नवंबर तक अवगत कराना होगा। वेतन काटने सहित अनुशासनहीनता में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट देनी होगी। वहीं इस अभियान में 3,805 स्कूल ऐसे हैं, जिनका निरीक्षण नहीं हो पाया है। ऐसे मे एक नवंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2022 तक छूटे हुए दूर-दराज के स्कूलों की विशेष जांच की जाएगी। सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश दिए गए हैं कि नवंबर महीने में स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) व जिला समन्वयकों को सुबह छह बजे कार्यालय बुलाया जाए और उन्हें दूरस्थ विकास खंडों के स्कूलों की सूची सौंपी जाए। चार-चार विकास खंडों के स्कूलों की सूची लेकर उनकी जांच करेंगे और आनलाइन रिपोर्ट महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कार्यालय को देंगे। आमतौर पर जिलें में सबसे दूर-दराज

जौनपुर सहित यूपी के 12 जिलो में रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मिली स्वीकृत देखे सूची

Image
  उत्तर-प्रदेश के 12 जिलों में रेलवे क्रासिंगों पर भयंकर जाम से जूझ रहे लोगों को अब जल्द ही राहत मिल जाएगी। उन्हें घंटों जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। सड़क, परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में सबसे व्यस्ततम 13 रेलवे फाटकों पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की स्वीकृति दे दी है। इन ब्रिजों का निर्माण पर मंत्रालय द्वारा 832 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। स्वीकृति के साथ ही मंत्रालय ने इससे संबंधित पत्र प्रदेश सरकार को भेज दिया है।  प्रदेश के लिए स्वीकृत 13 आरओबी की सूचना मंत्रालय के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता आलोक कुमार पांडेय ने पत्र के माध्यम से यूपी पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता नरेंद्र भूषण को दी है। इंडियन रोड कांग्रेस के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा प्रदेश को 13 नये रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) स्वीकृत किए जाने की घोषणा की थी। केंद्रीय मंत्री द्वारा यूपी की परियोजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही गई थी। नतीजतन, नितिन गडकरी के कार्यक्रम के कुछ दिनों के अंदर ही मंत्रालय ने समस्त कार्यवाही पू