Posts

Showing posts from October 16, 2020

खरका तिराहा गोली कान्ड के अभियुक्तों को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने करायी गिरफ्तारी

Image
जौनपुर। थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित खरका तिराहा गोली कान्ड के अभियुक्तों को पकड़ने के लिए जौनपुर की पुलिस लाख प्रयासों के बाद भी असफल रही तो लखनऊ की एसटीएफ की टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराते हुए उनके पास से असलहा आदि बरामद किया है। खरका गोली कान्ड मे थाना लाइन बाजर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  290/20 धारा 147/148/149/307/504/506/336/427/341/269/188 भादवि एवं 3 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्ध अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट का पंजीकृत है जिसमें वान्छित चल रहे अभियुक्त गण घटना के बाद से फरार चल रहे थे।  आज एसटीएफ लखनऊ पुलिस की टीम उप निरीक्षक सत्येन्द्र बिक्रम सिंह के नेतृत्व में हमराही रविन्द्र यादव एवं दरोगा प्रसाद, उ0नि0 इसरार अहमद खान, का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 श्याम प्रकाश, का0 सत्येन्द्र मौर्य, का0 अनुराग सिंह के साथ थाना प्रभारी लाईन बाजार  के साथ मिल कर गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस टीम के अनुसार सभी अभियुक्तों को पीली कोठी के पास निर्माणाधीन मन्दिर डीह बाबा के पास से गिरफ्तार किया है।   गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 1. विशाल सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी 324 स

मल्हनी उप चुनाव: आर गिरजा बनी प्रेक्षक जाने क्या है मोबाइल नंबर

Image
जौनपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 367-मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2020 हेतु माननीय प्रेक्षकगण एवं लाइजन ऑफिसर नियुक्त किये है। सामान्य प्रेक्षक आर गिरजा (मोबाइल नंबर 984707771) स्थानीय टेलीफोन नंबर 05452-260037 एवं मोबाइल नंबर 7753977958,तथा ईमेल  malhaniobserve2020@gmail.com है इसके अलावां  प्रेक्षक के साथ लाइजन ऑफिसर अनुराधा श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर 9415375638 है। व्यय प्रेक्षक संजीत कुमार का (मोबाइल नम्बर 9002021100) एवं स्थानीय नंबर 05452-260037 व मोबाइल नंबर 7753977958, इनके लाइजन ऑफिसर हुडा सिद्दीकी जिनका मोबाइल नंबर 9335119622 हैं।

19 अक्टूबर से विद्यालय खोलने की तैयारी, खोलने से पूरी तरह से सेनेटाईजर किया जाये - डीएम

Image
   पाली वार चलेगी कक्षाएं, छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश लिया जाये  जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जनपद में संचालित समस्त बोर्डो के कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में भौतिक रूप से  पठन-पाठन पुनः 19 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय खोले जाने के पूर्व उन्हें पूरी तरह से पहले सेनेटाइज किया जाए तथा यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के उपरांत नियमित रूप से भी सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों में सैनिटाइजर, हैंडवास, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यदि किसी विद्यार्थी व शिक्षक अन्य कार्मिक को खासी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाए। विद्यार्थियों को एंडवास/एंड सैनिटाइजर कराने के पश्चात ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाए। विद्यालय में प्रवेश के समय तथा छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। एक साथ सभी विद्या

स्ट्रीट वेंडरों को रिण देने में पैसे की मांग किया तो होगी कार्यवाही - डीएम

Image
  जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी, एलडीएम तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर परिषद के साथ स्ट्रीट वेंडरों को दिए जाने वाले ऋण के संबंध में कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक की।     बैठक में जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर ऋण के लिए बैंक आते हैं, उन्हें ऋण देने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रीट वेंडरों का पंजीकरण कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाए, जिससे उन्हें आसानी से ऋण मिल सके। जिलाधिकारी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में अनैतिक पैसों की मांग न की जाए अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रही नगर पंचायत अध्यक्ष के कम्बल लूट की पोल खुली, हुआ जाल बट्टे का खेल

Image
जौनपुर।   जनपद का मडियाहूँ नगरपंचायत भ्रष्टाचार एवं लूट पाट का अड्डा बनता जा रहा है। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सहित उनके परिजनों की संलिप्तता अब चर्चा का बिषय बना है। जी हां नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा विगत वर्ष नगर के पंद्रह वार्डों में वितरण हेतु 625 कम्बलो की खरीददारी पंचायत के अभिलेख में लगी बिल दिनांक 10.10.20 में दर्ज है। इसमें 20 कम्बल प्रति सभासद की दर से 300 कम्बल 15 वार्ड के सभासदों को बांटने के लिए दिया गया था। शेष 325 कम्बलो का क्या किया गया इसका कहीं कोई उल्लेख नहीं है। न ही इसकी  जानकारी किसी को है। यहां यह भी बता दे कि  कम्बल क्रय हेतु बोर्ड की मिटींग में न तो  प्रस्ताव आया और न ही कम्बल का प्रस्ताव पास हुआ इतना ही नहीं इसका टेन्डर  किसी अखबार में गजट कराया गया न ही वर्क आर्डर ही हुआ । बल्कि अध्यक्ष ने अपनी मन मर्जी से खुद 300 कम्बल खरीद लिया और ठेकेदार ओमकार यादव का बील दिनाँक 10-01-20 लगाया जिसमें कम्बल की खरीदारी 625 कम्बलों की दर्शाया गया है जिसका मूल्य प्रति कम्बल 422-75 के रेट रखते हुए  टोटल मूल्य 277430-00 का बिल पेमेंट हेतू प्रस्तुत क

अन्तिम दिन 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, पतियों के सहयोग में पत्नियां भी चुनावी जंग में

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह सहित कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए चुनाव लड़ने की मंशा जताया है। इस तरह अब तक मल्हनी से कुल 19 प्रत्याशियों ने चुनावी की जंग में कूदने के लिये एलगार कर दिया है।  अन्तिम दिन नामांकन करने वालों में श्रीकला सिंह निर्दल, कृपा शंकर सी पाण्डेय निर्दल, बृजेश कुमार आर एस पी, शोभनाथ  प्रगति शील मानव समाज पार्टी, पलकधारी पीपुल्स पार्टी, भरत राम पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, अपना दल जय सिंह, अजय शर्मा मौलिक अधिकार पार्टी ने उप जिलाधिकारी सदर के न्यायालय में पहुंच कर आयोग की गाइड लाइन का पालन करते हुए पर्चा भरा है।  नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया ने निर्दल नामांकन करने वाली धनन्जय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह से नामांकन का कारण जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि दो दिन बाद सब सामने आ जायेगा। बहुत कुरेदने पर धनन्जय सिंह के राजनैतिक जीवन एवं क्षेत्र की सेवा की चर्चा किया लेकिन खुद को नामांकन दाखिल करने का कारण बताने से परह

अपराधी हो जाये सावधान:योगी सरकार है डन्डा चलाने की तैयारी में, "मिशन शक्ति" 17 अक्टूबर से

Image
  लखनऊ। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध की घटनाओं को रोकने के लिये बड़ी थू-थू थैया के बाद अब योगी सरकार निंद्रा से जागी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अराजकतत्व को सावधान करते हुए  प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वलम्बन के लिए विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ चलाने का दावा किया है। जो शारदीय नवरात्रि में 17 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है। इसे लेकर योगी की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। आने वाले त्यौहारों को लेकर अधिकारियों से सजग रहने को कहा गया है। उत्तेजना, सनसनी और भड़काऊ बयानों व संदेशों पर कड़ी कार्रवाई होने के साथ ही पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही हर-हाल में सुनिश्चित की गयी है। थाना स्तर पर मेरिट के आधार तैनाती की जा रही है साथ ही महिलाओं व बालिकाओं के प्रति अपराधों पर नियंत्रण के लिए एण्टी रोमियो स्क्वाॅयड सक्रिय हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कायम अमन-चैन और शांति के वातावरण को हर-हाल में बनाये रखने के साथ-साथ महिला व बालिकाओं, कमजोर वर्गाें, धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न दलों व संगठनों के पदाधिकारियों

उपभोक्ताओं के लिये बुरी खबर अब बैंक बेचने की तैयारी में है केन्द्र सरकार

Image
  केंद्र सरकार ने अब बैंक बेचने का निर्णय लेते हुए आईडीबीआई बैंक की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। अगर आपका इस बैंक में अकाउंट है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आईडीबीआई बैंक में सरकार अपनी हिस्सा बेचने की तैयारी पूरी कर चुकी है। इस पर जल्द ही कैबिनेट सैद्धांतिक मंजूरी दे सकती है। ड्राफ्ट कैबिनेट नोट पर सलाह मशविरा पूरा हो गया है। पिछले साल बैंक को संकट से उबारने के लिए सितंबर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और सरकार की तरफ से बैंक में इक्विटी पूंजी के रूप में 9,300 करोड़ रुपये का निवेश किया था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस मामले पर संबंधित मंत्रालयों से भी सलाह मशविरा का कार्य हो चुकी है। एलआईसी आईडीबीआई बैंक में अपना हिस्सा बेचना चाहती है। गौरतलब है कि आईडीबीआई बैंक में एलआईसी की 51 प्रतिशत और सरकार की 47 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईडीबीआई बैंक की स्थापना 1964 में हुई थी और यह एक सरकारी बैंक था। एलआईसी ने आईडीबीआई बैंक में 21000 करोड़ रुपये का निवेश किया था और 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी ख़रीदी थी। इ

स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण: कोर्ट से वादी प्रतिवादी दोनों रहे गैर हाजिर ,अब सुनवाई नवम्बर में

Image
  लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के एमपी-एमएलए न्यायालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानन्द पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एलएलएम छात्रा के खिलाफ झूठा साक्ष्य पेश करने के मामलें में सुनवाई के दौरान एलएलएम छात्रा और चिन्मयानंद दोनों ही न्यायालय नहीं पहुंचे लेकिन दोनों के वकीलों ने न्यायालय में गैरहाजिरी का प्रार्थना पत्र देते हुए उपस्थित न होने के लिए मांफी मांगी। विशेष न्यायालय अब नवंबर माह में इस मामलें की अगली सुनवाई करेगा। इससे पहले बीते मंगलवार को इस मामलें में एलएलएम छात्रा विशेष न्यायालय में अपने बयान से पलट गई थी। जिसके बाद अभियोजन पक्ष ने तुरंत ही उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई के लिए अर्जी लगा दी थी। जिस पर न्यायालय ने छात्रा को नोटिस जारी करके जवाब दाखिल करने बता दे कि शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद ट्रस्ट द्वारा संचालित स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय से एलएलएम कर रही छात्रा ने एक वीडियों में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए थे। छात्रा ने दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में 05 सितंबर 2019 को चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार, धमकी देने के आरोपों