Posts

Showing posts from June 25, 2020

जिलाधिकारी का आदेश अब घर घर कोरोना संक्रमितो की होगी खोज

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण बचने के लिए जिला प्रशासन ने एक नयी पहल शुरू किया है। इसके तहत एक सप्ताह तक आशा, आंगनबाड़ी, प्रधान और निगरानी समिति के सदस्यों की टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी कि किसी के घर में किसी भी व्यक्ति को कोरोना के कोई लक्षण तो नहीं  है,बुखार तो नहीं है, खांसी जुखाम बुखार और सांस लेने में कठिनाई, गले में खराश जैसी समस्या तो नहीं। अगर किसी भी परिवार में किसी व्यक्ति को ऐसी समस्या है तो ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाएगी और उन लोगों को सीएससी पर लाकर के उनके सैंपल कराने का कार्य करेगी । सभी सीएससी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि अपनी आशाओं को  निर्देशित करके प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर के प्रत्येक सदस्य का गहन सर्वेक्षण करके सूची तैयार करके और संदिग्ध लोगों का सैंपल कराना सुनिश्चित करें। क्षेत्रीय एडिशनल सीएमओ इसकी निगरानी करेंगे और स्वयं गांव में जाकर देखेंगे कि क्या घर घर टीम जा रही हैं और हर घर की घर के सदस्यों का गहन सर्वेक्षण कर रही है या नहीं। एडिशनल सीएमओ जो भी समीक्षा करेंगे भ्रमण करेंगे उसको व्हाट्सएप ग्रुप पर वहीं से अपलोड करें।यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है

दफ्तर में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह,चालकों को बंटा मास्क व सेनेटाईजर

Image
जौनपुर। जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के लगभग सभी कार्यक्रम मात्र एआरटीओ कार्यालय में मनाये जाने का कोरम पूरा किया जा रहा है ।आज चौथे दिन भी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में चालकों/परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत चालकों एवं परिचालकों के मध्य मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया।  कार्यशाला में, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एस0पी0 सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।  जागरूकता कार्यक्रमें में लिफलेट, पम्पलेट एवं फोल्डर वितरित कराये गये। इस दौरान जनसामान्य से सड़क सुरक्षा/यातायात नियम के पालन हेतु अनुरोध किया गया। 

पूर्व मंत्री स्व. पारस नाथ यादव के निधनोपरान्त सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का न आने से कार्यकर्ताओं में दिखी नाराजगी

Image
जौनपुर।  समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं सपा सरकार में मंत्री रहने वाले पारस नाथ यादव के निधनोपरान्त सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जौनपुर आकर शोक संवेदना व्यक्त करने के बजाय शोसल मीडिया के माध्यम से शोक जताने को लेकर स्व. पारस नाथ के त्रयोदशा कार्यक्रम में सपा जनो के बीच चर्चा का बिषय रहा वही सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी जताया और राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस व्यवहार की आलोचना भी किया। यहाँ बता दे कि पारस नाथ यादव के निधन की खबर के चर्चा उठी कि अखिलेश यादव उनकी अंत्येष्टि में शामिल होगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा उठी कि अखिलेश यादव स्व. पारस नाथ के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने आ सकते है नहीं आये। फिर चर्चा हुईं त्रयोदशा कार्यक्रम में आयेगे नहीं आये इसके बाद जिले के आम कार्यकर्ताओं में अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ निराशा जगी और  असन्तोष पैदा हो गया है।  त्रयोदशा कार्यक्रम में जनपद ही नहीं पूर्वांचल के तमाम राजनैतिको की उपस्थिति स्व. पारस नाथ के लोकप्रियता एवं ताकत को बयां कर रही थी। पूर्वांचल के नेताओं के साथ जिले मेंज

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में तेल का दाम नीचे आ रहा है और भारत में तेल का दाम सरकार बढ़ा रही है - फैसल हसन तबरेज

Image
       जौनपुर । डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर  जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय स्थित  कलेक्ट्रेट परिसर  तक कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर  प्रदर्शन किया  महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया।  तत्पश्चात जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल अपने न्यूनतम स्तर पर हैं फिर भी भाजपा की केंद्र सरकार की नाकामियों के वजह से लगातार 20 दिनो से डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है । मोदी सरकार तत्काल प्रभाव से डीजल और पेट्रोल के दाम को कम करें जिससे किसानों और आम जनमानस को राहत मिल सके । आज मोदी सरकार के गलत नीतियों की वजह से देश में बेरोजगारी चरम पर है विकास दर कम हुआ है राजस्व का घाटा लगातार बढ़ रहा है आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है जिससे देश की जनता परेशान है। शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया कि आज देश में तानाशाही चरम पर हैं देश का दुर्भाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री ने गरीबों व मजदूरों के लिए बड़ी-बड़ी बातें की और

देश में 25 जून 1975 को लगाया गया आपात काल एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा था - पुष्पराज सिंह

Image
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में हुई  बैठक में आपातकाल पर चर्चा हुई, जिलाध्यक्ष ने कहा कि 25 जून का दिन एक विवादस्पद फैसले के लिए जाना जाता है। यही वह दिन था जब देश में आपातकाल लगाने की घोषणा हुई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनता को बेवजह मुश्किलों के समुंदर में धकेल दिया, 25 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई और 26 जून 1975 से 21 - मार्च 1977 तक यानी 21 महीने की अवधि तक आपातकाल जारी रहा, आपातकाल के फैसले को लेकर इन्दिरा गांधी द्वारा कई दलीलें दी गईं, देश को गंभीर खतरा बताया गया, लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही थी। उन्होंने कहा कि जौनपुर से भी कई नेता जेल गए जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह अल्प आयु में ही जेल गए कैलाश विश्वकर्मा , हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव तमाम नेता जेल गये थे।  आपातकाल की नींव 12 जून 1975 को ही रख दी गई थी जब इंदिरा गांधी के खिलाफ संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी राजनारायण ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की राजनारायण ने अपनी याचिका में इंदिरा गांधी पर 6 आरो

भाजपा सरकार के शासन काल में अब तक के इतिहास की पहली घटना पेट्रोल से डीजल हुआ मंहगा- लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। देश की सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल के मूल्यों में की गयी बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आज जनपद में समाजवादी पार्टी ने बैल गाड़ी पर बैठाकर जलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया और जिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्र सरकार को पत्रक भेजा है।   पार्टी के लोगों ने सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव  के नेतृत्व मे सपा कार्यालय से बैलगाड़ी गाडी पर सवार होकर देश और प्रदेश सरकार द्वारा डीजल एंव पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढो़तरी किऐ जाने के विरोध मे जिलाप्रशासन को  ज्ञापन दिया । तत्पश्चात लालबहादुर यादव ने कहा जिस तरह सरकार डीजल और पेट्रोल के दाम मे बढ़ोतरी कर रहा है उससे जनता मे आक्रोश व्याप्त है इस बढ़ोतरी से किसान, मजदूर, व्यापारी,बेरोजगार, नौजवान के साथ साथ समाज का हर वर्ग प्रभावित है लेकिन  सरकार चुप चाप बैठी है उनकों जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है । विगत 4 जून से लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम आज 25 जून तक बढें है उन्होंने कहा भाजपा सरकार के शासन काल में भारत के अन्दर  इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि  पेट्रोल से मंहगा  डीजल हो गया है।   क्या भाजपा की सरकार जनता को ऐ