जिलाधिकारी का आदेश अब घर घर कोरोना संक्रमितो की होगी खोज



जौनपुर। कोरोना संक्रमण बचने के लिए जिला प्रशासन ने एक नयी पहल शुरू किया है। इसके तहत एक सप्ताह तक आशा, आंगनबाड़ी, प्रधान और निगरानी समिति के सदस्यों की टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी कि किसी के घर में किसी भी व्यक्ति को कोरोना के कोई लक्षण तो नहीं  है,बुखार तो नहीं है, खांसी जुखाम बुखार और सांस लेने में कठिनाई, गले में खराश जैसी समस्या तो नहीं। अगर किसी भी परिवार में किसी व्यक्ति को ऐसी समस्या है तो ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाएगी और उन लोगों को सीएससी पर लाकर के उनके सैंपल कराने का कार्य करेगी ।
सभी सीएससी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि अपनी आशाओं को  निर्देशित करके प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर के प्रत्येक सदस्य का गहन सर्वेक्षण करके सूची तैयार करके और संदिग्ध लोगों का सैंपल कराना सुनिश्चित करें। क्षेत्रीय एडिशनल सीएमओ इसकी निगरानी करेंगे और स्वयं गांव में जाकर देखेंगे कि क्या घर घर टीम जा रही हैं और हर घर की घर के सदस्यों का गहन सर्वेक्षण कर रही है या नहीं। एडिशनल सीएमओ जो भी समीक्षा करेंगे भ्रमण करेंगे उसको व्हाट्सएप ग्रुप पर वहीं से अपलोड करें।यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया