Posts

Showing posts from June 27, 2025

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर।  उच्च न्यायालय के आदेश पर बदलापुर थाना क्षेत्र में हल्का लेखपाल, अरेंजर शाहगंज और चकबंदी कार्यालय के चपरासी समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी और अभिलेखों में हेरफेर का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला रैभानीपुर गांव निवासी शिवकुमार दुबे की ओर से दायर रिट याचिका के बाद दर्ज किया गया है। शिवकुमार दुबे ने आरोप लगाया कि उन्होंने लक्ष्मीकांत से खरीदी गई भूमि का दाखिल-खारिज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन उसमें फर्जी आदेश दर्ज मिला, जिसमें वर्ष 2010 में पारिवारिक समझौते के नाम पर एक अन्य व्यक्ति पारसनाथ का नाम असल काश्तकार के रूप में दर्ज किया गया था। आरोप है कि यह आदेश पूरी तरह से कूटरचित और षड्यंत्रपूर्वक तैयार किया गया। शिकायत में हल्का लेखपाल कैलाश, अरेंजर रमेश, चकबंदी कार्यालय के चपरासी मुरारी सहित पारसनाथ, कृष्णकांत, कमलाकांत और चिंतामणि उपाध्याय को नामजद किया गया है। आरोपियों पर सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी, फर्जी पत्रावली तैयार करने और मृतक का फर्जी बयान दर्ज कराने तक के गंभीर आरोप हैं। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी वाराणसी ने 24 मार्च 2025 को आदेश पारित कर 5 अगस्त 2...

**बीज व्यापारी के गोदाम से लाखों का सामान चोरी**

Image
समान समेत व्यापारी ने रंगे हाथ पकड़ कर सौंपा पुलिस को जौनपुर।नगर कोतवाली अंतर्गत साहू धर्मशाला के पास एक बड़े बीज गोदाम से शुक्रवार को लाखों रुपए की मशीन की चोरी का मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। गोदाम के मालिक मौके पर पहुंचे । उन्होंने सामान ले जा रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया । पुलिस को सूचना दे कर मोके पर बुलवाया। गोदाम से सामान ले जाने वाले लोगों के साथ उक्त वाहन  को भी कोतवाली पुलिस  रँगे हाथ पकड़ कर थाने ले आई बावजूद इसके नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस सम्बंध में  पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को दिए गए प्रार्थना पत्र में शहर के मरदानपुर निवासी शहर के बड़े बीज व्यापारी रामचंद्र भगेलूराम मौर्य फर्म के मालिक  शत्रुघ्न मौर्य ने आरोप लगाया कि स्टेशन रोड, साहू धर्मशाला  स्थित मेरे गोदाम से पिछले एक पखवाड़े से निरंतर चोरी हो रही थी । लेकिन मैं चोर को पकड़ नहीं पा रहा था।  जिसमें आज दिनदहाड़े कुछ बदमाश किस्म के लोग अवैध असलहों से लेस होकर घुस गए। वहां स्थापित एग्रोसा कंपनी का भारी भरकम सीड प्रोस...

*श्री जगन्नाथ के भव्य रथयात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब**

Image
जौनपुर।  श्री जगन्नाथ धाम रासमंडल में शुक्रवार को भव्य रथयात्रा महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातः काल भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के विग्रह का षोडशोपचार पूजन डॉक्टर रजनीकांत द्विवेदी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव, देव दीक्षित, दियांशी दीक्षित, दिनेश सेठ और संध्या सेठ ने संयुक्त रूप से पूजन व आरती कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन उपरांत भगवान को शाही खिचड़ी का भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद आम श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ मिला। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दिव्य दर्शन और प्रसाद का आनंद उठाया। सायंकाल भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र और देवी सुभद्रा को भव्य रथ पर आरूढ़ कर रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का शुभारंभ महोत्सव अध्यक्ष शशांक सिंह 'रानू' और मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने आरती कर व नारियल फोड़कर किया। रथयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब इस भव्य रथयात्रा में जिले भर के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही। वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, मंद...

*गोमती घाट निर्माण पर उठे सवाल, NGT मानकों की खुली अवहेलना*

Image
जौनपुर।  स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष  गौतम गुप्ता  ने एक अहम प्रेस वार्ता के दौरान नगर के उत्तरी छोर पर बन रहे नए घाटों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने दावा किया कि ये घाट  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT)  के मानकों के विपरीत बनाए जा रहे हैं और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस निर्माण के लिए NGT की  अनुमति (NOC)  तक नहीं ली गई। गौतम गुप्ता ने पूछा—"जब NGT की अनुमति ही नहीं ली गई तो किस अधिकार से  नमामि गंगे  परियोजना के अंतर्गत गोमती नदी के किनारे अतिक्रमण करते हुए ये घाट बनाए जा रहे हैं?" उन्होंने बताया कि  मुगलकालीन ऐतिहासिक शाही पुल , जो कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित है, उसके दो ताखों को पाथवे बनाकर बंद कर दिया गया है, जिससे  मां गोमती की मूल धारा  बाधित हो गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जलनिगम व नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों ने जिन प्रमुख नालों (जैसे हनुमान घाट व पंचहटिया) के ट्रैप होने की बात कही थी, वे अभी भी  सीधे गोमती नदी में गिर रहे हैं...

*मर्जर आदेश वापसी तक जारी रहेगा संघर्ष****

Image
जौनपुर। परिषदीय विद्यालय में चल रहे मर्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय  आह्वान पर जिला अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी न्यायिक गरिमा जायसवाल को सौंपा।    जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या को आधार बनाकर पेयरिंगध्मर्जर किए जाने की कार्यवाही गतिमान है जो कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं बाल अधिकार के सर्वथा विपरीत एवं विधि विरुद्ध है। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में प्रावधानित है कि प्रत्येक बच्चे के घर के एक किलोमीटर की परिधि व 300 की आबादी पर प्राथमिक विद्यालय और 3 किलोमीटर की परिधि व 800 की आबादी पर उच्च प्राथमिक विद्यालयो की स्थापना होगी। इसी के अनुरूप पूरे प्रदेश में विद्यालयों की स्थापना की गई है।   विद्यालय में बच्चों के घटने का जिम्मेदार विभाग स्वयं है, जिसका मुख्य कारण परिषदीय विद्यालयों के निकट ही निजी विद्यालयों को नियमध्मानक विरुद्ध मान्यता देना,गैर मान्यता प्राप्त व...

*जौनपुर में चला पॉलिथीन के खिलाफ विशेष अभियान, कई दुकानदारों पर हुई कार्रवाई*

Image
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर के प्रमुख बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी के दौरान करीब 1 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 22 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इस अभियान में नगर पालिका कर्मचारियों की विशेष टीम सफाई निरीक्षक अवधेश यादव और अन्य ने विभिन्न दुकानों, ठेलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जांच की, और पॉलिथीन का प्रयोग करते पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई। साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए वैकल्पिक थैले जैसे कपड़ा और जूट के बैग प्रयोग करने की अपील भी की गई।

जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की जांच अब नि:शुल्क होगी

Image
जांच नि:शुल्क हो जाने से गरीब, कमजोर, असहाय लोगों को मिलेगी मदद जौनपुर। अब जनपद के गरीब, कमजोर, असहाय मरीजों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी आ गयी, क्योंकि अब जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन जांच नि:शुल्क होगी। उक्त बातें राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया। साथ ही आगे कहा कि प्रदेश की जनता को नि'शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु उत्तर प्रदेश की सरकार कटिबद्ध है। वर्तमान में सभी विभागीय चिकित्सालयों में पैथोलॉजी परीक्षण, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं सीटी स्कैन की जांच (एन0एच0एम0 द्वारा पोषित पी0पी0पी0 मोड) इत्यादि नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है किंतु कुछ जनपदों के जिला चिकित्सालयों में विभागीय सीटी स्कैन मशीन द्वारा जांच कराये जाने पर मरीज से रुपया 500 यूजर चार्ज के रूप में लिये जाते हैं, क्योंकि जनता पी0पी0पी0 मोड पर संचालित अस्पतालों में सीटी स्कैन कराये जाने के लिए कोई यूजर चार्ज नहीं देती है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सालयों में रोगियों को नि:शुल्क सीटी स्कै...

*#बिना मान्यता के संचालित हो रही हाईस्कूल व इंटर कक्षाओं पर होगी सख्त कार्रवाई डमी स्कूलों के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच *#

Image
डमी स्कूलों के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच टीम गठित, 1 जुलाई से शुरू होगी पहचान जफराबाद (जौनपुर)।  शिक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर सिरकोनी विकास खण्ड में वर्षों से बिना मान्यता के संचालित हो रहे हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों पर अब प्रशासन का डंडा चलने वाला है। शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद ऐसे  डमी स्कूलों  की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई से क्षेत्र के ऐसे पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की पहचान की जाएगी, जो मान्यता प्राप्त नहीं होने के बावजूद कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएँ संचालित कर रहे हैं। ये स्कूल अक्सर अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों से  अटैचमेंट  के नाम पर छात्रों का पंजीकरण कराकर परीक्षा दिलवाते हैं, जबकि शिक्षण कार्य स्वयं ही करवाते हैं — जो पूरी तरह अवैध है। इस तरह के  डमी स्कूल  न केवल शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता करते हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए  माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कृष्ण ...

*अविवाहित महिला का कराया गर्भपात, वायरल ऑडियो से खुली पोल*

Image
होप फैमली क्लिनिक की डॉ. नाज़िया पर जल्द होगी कार्रवाई – सीएमओ जौनपुर । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव स्थित होप फैमली क्लिनिक की संचालिका डॉ. नाज़िया बानो एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह एक महिला पत्रकार से बातचीत में अविवाहित महिला का गर्भपात कराने की बात स्वीकार करती हुई सुनी जा सकती हैं। ऑडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में संचालित ऐसे सभी प्राइवेट अस्पतालों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही, होप फैमली क्लिनिक की डॉक्टर नाज़िया बानो के विरुद्ध जल्द ही कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएमओ ने कहा कि बिना वैध प्रक्रिया और मेडिकल बोर्ड की स्वीकृति के गर्भपात कराना कानूनन अपराध है, और यदि इस मामले में पुष्टि होती है तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जल्द ही क्लिनिक का निरीक्षण किया जाएगा, और आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा...

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली

Image
बिजली चोरी व बकाया बिल पर कसा शिकंजा, स्मार्ट मीटर भी लगाए गए जौनपुर । जनपद में बिजली चोरी व बकाया बिल की वसूली को लेकर बिजली विभाग ने 25 जून 2025 को बृहद मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। यह अभियान आदमपुर, अकबर नियर रेलवे और जौनपुर जंक्शन क्षेत्र में संचालित किया गया, जिसमें कुल 160 घरों/आवासों की चेकिंग की गई। इस दौरान 39 बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदित किए गए, जिससे लगभग 12 लाख 62 हजार रुपये की राजस्व वसूली हुई। अभियान के दौरान प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत निगम के निर्देश पर विशेष फोकस उन क्षेत्रों पर किया गया जहां बिजली चोरी की शिकायतें अधिक थीं। चेकिंग टीम में अधिशासी अभियंता ई. सचिन कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रथम रोशन जमीर, जेई नीरज कुमार, हरिनंदन राय समेत अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल रहे। बिजली विभाग की तीन टीमें पूरे शहर में तैनात की गईं, जिसमें अन्य परीक्षण खंड की टीमों का भी सहयोग रहा। कार्यवाही के दौरान 22 उपभोक्ताओं का कुल 49 किलोवाट भारवृद्धि की गई, 13 उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलों में संशोधन किया गया, 7 उपभोक्ताओं की विद्युत विधा में परिवर्तन किया गया। एक व्यक्ति पर ...

मोहम्मद अफसर को विश्वविद्यालय में बड़ी प्रोन्नति, शिक्षा जगत में खुशी की लहर

Image
अहीरौली निवासी अफसर के भतीजे क़ासिम आब्दी हैं कानपुर में डीसीपी जौनपुर । जनपद के सिकरारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अहीरौली निवासी मोहम्मद अफसर को उनके कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। अफसर साहब को विश्वविद्यालय में पदोन्नति प्राप्त हुई है, जिसे लेकर शैक्षिक और कर्मचारी वर्ग में हर्ष का माहौल है। बताया जा रहा है कि करीब 15 वर्ष पूर्व इसी विश्वविद्यालय में एस.एन. सिंह, टी.बी. सिंह और शमीम ख़ान जैसे वरिष्ठ अधीक्षक से सहायक रजिस्ट्रार (A.R.) पद पर प्रोन्नत हुए थे। अब उसी श्रृंखला में मोहम्मद अफसर की पदोन्नति को एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है। मूल रूप से अहीरौली, पोस्ट मुरादगंज, ब्लॉक सिकरारा के निवासी मोहम्मद अफसर के भतीजे क़ासिम अब्दी वर्तमान में आई.पी.एस. अधिकारी हैं और कानपुर में डीसीपी पद पर तैनात हैं। अफसर साहब की सेवा 31 जुलाई तक है। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव, वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. दिलगीर हसन, श्याम श्रीवास्तव, वरिंद्र यादव, रामजी सिंह, उप कुलसचिव अजीत सिंह, बबीता सिंहम, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मंस पांडे, प्रो. राजेश सिंह सहित अनेक...

*राजनाथ सिंह ने SCO बैठक में संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार, भारत के आतंकवाद विरोधी रुख पर दिया जोर*

Image
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चीन में SCO बैठक में संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया। रक्षा मंत्री ने इस दौरान सदस्य देशों से ऐसे कृत्यों के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने की अपील करते हुए भारत के आतंकवाद विरोधी रुख पर जोर दिया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एससीओ बैठक में संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर करने से आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख कमजोर हो जाएगा क्योंकि इसमें पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र तक नहीं किया गया जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोग मारे गए थे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के दोषियों, वित्तपोषकों व प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इससे निपटने में दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जाना चाहिए। शंघाई सहयोग संगठन एससीओ के एक सम्मेलन में अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देने के लिए सीमा पार आतंकवाद का इस्तेमाल "नीतिगत साधन" के रूप में कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारे क्षे...