Posts

Showing posts from November 6, 2024

छठ पूजा पर डीएम जौनपुर ने 07 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, जानिए क्या है आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव, उ०प्र०शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ द्वारा 01 नवंबर 2024 (दिन शुक्रवार) को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश निगोशिएबुल इन्स्टुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन घोषित किया गया है। उक्त अवकाश इस शर्त के अधीन घोषित किया गया है कि 09 नवम्बर 2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भाँति खुले रहेंगे। चूँकि 01 नवम्बर, 2024 को मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट आर्ड्स (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्थानुसार जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। शासन के विज्ञप्ति 30 अक्टूबर, 2024 के दृष्टिगत उक्त आदेश निष्प्रभावी हो जाने के फलस्वरूप मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट आर्ड्स (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्थानुसार 07 नवम्बर, 2024 को छठ पूजा पर्व पर लोगों द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध किया गया है। अतः जनपद-जौनपुर में 07 नवम्बर, 2024 (दिन गुरूवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।09 नवंबर 2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भाँति खुले रहेंगे।

दीपोत्सव पर दिया जलाने को लेकर मारपीट में दो घायलो की उपचार के दौरान हुई मौत से मचा कोहराम,पुलिस

Image
प्रदेश के जनपद प्रयागराज स्थित उतरांव थाना क्षेत्र के आरा कला गांव में दीपावली के दिन विवादित जमीन पर दिया जलाने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में घायल चाचा भतीजे की मौत के बाद गांव में तनाव पैदा हो गया है इसको देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने सहित कई मांगों को लेकर वह अड़ गए हैं। घन्टो शव को उठाने तक नहीं दिए। मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मयफोर्स पहुंच गए थे।  आरा कला के मजरे के कजरीगढ़ गांव निवासी दिलीप कुमार दुबे व पड़ोस के राम अभिलाष यादव में दीपावली के दिन विवादित जमीन पर दिया रखने को लेकर विवाद हो गया था।मारपीट में पवन कुमार दुबे के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े। बीच-बचाव में गए अन्य परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया था। मारपीट में गंभीर रूप से घायल पवन कुमार उम्र (32) पुत्र राजेंद्र प्रसाद की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मारपीट में घायल पवन के चाचा जितेंद्र दुबे की भी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया। ...