इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
थाना चन्दवक की वसूली लिस्ट वायरल होने पर एक बार फिर सुर्खियों में पुलिस जांच शुरू
जौनपुर। सोशल साइट पर थाना चन्दवक की पुलिस द्वारा वसूली की सूची जारी होने की लिस्ट वायरल होने पर विभाग सहित जन मानस के बीच चर्चा का बिषय बन गया है। वायरल लिस्ट में अलग अलग जगहों से एक निर्धारित धनराशि वसूली के लिखी गई है। इसे चंदवक थाने के वसूली लिस्ट बताकर वायरल किया जा रहा था जिसको राम कुमार नाम के एक युवक ने उच्चाधिकारियों को टैग कर ट्वीट कर दिया। ट्वीट होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वायरल लिस्ट की जांच सीओ केराकत गौरव शर्मा द्वारा किया जा रहा है। वायरल लिस्ट में चंदवक क्षेत्र में गोकशी, पेड़ कटान, भांग, देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, नो एंट्री सहित अन्य काले कारनामो की वसूली की तय रकम लिखी गई है। साथ ही किससे कितना लेना है इसका भी जिक्र नीचे लिखा हुआ है। इस वायरल लिस्ट पर ध्यान दिया जाए तो नाम व मोबाइल नंबर लिखने वाली पेन की स्याही और और धनराशि लिखने वाली पेन की स्याही में भिन्नता है जिसको लेकर वायरल लिस्ट पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। वायर
जौनपुर में फिर तड़तड़ायी गोलियां एक युवक गम्भीर रूप से घायल बदमाश फरार, पुलिस अंधेरे में चला रही छानबीन की तीर
जौनपुर। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित ग्राम चाँदपुर के बालू मन्डी में आज सोमवार को जिले के पुलिस प्रमुख को चुनौती देते हुए बदमाशो ने दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए एक युवक को निशाना बनाया और बुरी तरह घायल कर फरार हो गये। गोली चलते ही मौके पर दहशत फैल गयी। बदमाशो को भाग जानें के बाद आस पास के लोंगो ने घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया, घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस के अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बदमाशो की खोजबीन में जुटी है। मिली खबर के अनुसार तीन की संख्या में मोटरसाइकिल सवार दबंग बदमाशों ने बालू मन्डी ताबड़तोड़ पांच गोलियां बरसाते हुए 28 वर्षीय शैलेश यादव उर्फ लालू पुत्र कमलेश यादव निवासी जीयनपुर थाना मड़ियाहूं पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां बरसाते हुए बड़े आराम से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भारी संख्या में लाइन बाजार थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना से सम्बन्धित जानकारी में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि चाँदपुर स्थित बालू मन्डी में बालू के ठेकेदार मनीष यादव अपने रिश्तेदार युवक शैलेश यादव उर्फ लालू के सा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें