Posts

Showing posts from September 6, 2024

एनएचआई घोटाला: जांच के बाद पांच करोड़ रूपये घोटाले की पुष्टि रिपोर्ट डीएम को प्रेषित अब दोषियों पर होगी कार्रवाई

Image
जौनपुर। जिले में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में जालसाजी की जांच के लिए बनी टीम ने 15 दिनों की तफ्तीश के बाद रिपोर्ट दे दी है। जांच रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर खुलासा हुआ है कि एसडीएम, तहसीलदार और कानूनगो बनकर फाइलों पर फर्जी हस्ताक्षर कर जालसाज दिला रहे थे मुआवजा। इसमें तहसीलों से बगैर अभिलेख आए ही सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति (काला) कार्यालय में तहसील के अधिकारियों की पत्रावली, हस्ताक्षर और मुहर के जरिए भुगतान कर दिया गया। इसकी जांच पूरी हो गई है, रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि एसडीएम, तहसीलदार और कानूनगो का फर्जी हस्ताक्षर करके मुआवजा दिलाते थे, इसके ऐवज में आरोपी कर्मी मोटा कमीशन वसूलते थे। जांच सीडीओ की अध्यक्षता में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव कर रहे हैं। इन्होंने सदर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, बदलापुर के सभी मुआवजे भुगतान के मामलों की जांच की। इसमें एक साल के अंदर भुगतान हुए सभी काश्तकारों के भुगतान को चेक किया। इसमें चार काश्तकारों का बयान भी लिया गया। साथ ही आरोपियों का बैंक स्टेटमेंट भी चेक किया गया। जांच में पाया गय

फर्जी एनकाउंटर के नाम पर मंगेश की पुलिस ने कर दी है हत्या- लाल बिहारी यादव

Image
जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धनियामऊ अन्तर्गत ग्रामसभा अगरौरा निवासी राकेश यादव के पुत्र मंगेश यादव का पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउण्टर के नाम पर की गयी निर्मम हत्या निन्दनीय है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव ने अगरौरा में कही है। इसके पहले उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात करके शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कानून—व्यवस्था का मजाक बनाकर रख डाला लेकिन समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता इससे डरने वाला नहीं है। इनके तानाशाही के खिलाफ समाजवादी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये कहा कि लगता है कि सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा सम्पर्क था, इसीलिये तो नकली एनकाउण्टर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से सम्पर्क साधकर सरेण्डर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जाति’ देखकर

इस संस्था ने टीबी के मरीजो को पौष्टिक आहार का किया वितरण

Image
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक  सामाजिक एवं सांस्कृतिक  संस्था द्वारा टी.बी. मरीजो को पौष्टिक आहार  किट का वितरण किया गया । जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर डॉ सुशील अग्रहरी नवीन सिंह प्रमोद कुमार प्रजापति डॉ दिलीप कुमार सिंह राम आसरे विश्वकर्मा महेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।  सीनियर टीवी समन्वयक डॉ सुशील  अग्रहरी ने कहा कि टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम  में हमारे यशस्वी   प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी ने निश्चय किया है  कि टी.बी.मुक्त भारत 2025 तक करने के लिए  संकल्पित है । हालांकि  डब्लू एच ओ ऑर्गेनाइजेशन 20-30 में समस्त समाप्त करने की बात करती है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश - प्रदेश  हमारा  जनपद गांव  मोहल्ला वार्ड  टीवी मुक्त हो इसी क्रम में जौनपुर जिले के 55  डेजिनेटिक माइक्रो  सेंटर गवर्नमेंट के हैं वहां निशुल्क  उपचार निशुल्क जांच होती हैं गांव में भी कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर  एक न्याय पंचायत में है उनके यहां भी जांच उपचार की सारी सुविधाएं हैं । हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा की सैंपल ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था है और सैंपल ट

गुरूजनों अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा को देकर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है- गिरीश चन्द यादव