Posts

Showing posts from May 18, 2020

जौनपुर पहुंचा रेड जोन के मुहाने पर, कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 30

Image
जौनपुर।  जनपद जौनपुर अब  रेड जोन की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।  आज 18 मई को 4 कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये है । अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 30 पहुंच गयी है। सरकारी आंकड़े के अनुसार  इसमें 8 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं जबकि एक की मौत कोरंटाइन सेन्टर में हो गयी है । सीएमओ रामजी पाण्डेय ने बताया कि आज जो चार मरीज मिले हैं उसमें एक मरीज संजय सेठ मुख्यालय स्थित अहियापुर का रहने वाला है। और तीन में एक डोभी का है, एक फतेगंज सिकरारा एवं एक रामपुर का निवासी है। सभी लोग मुम्बई से आये हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों मरीजों को अस्पताल भर्ती कर आइशोलेसन वार्ड में रख कर उपचार शुरू कर दिया है ।

लाक डाऊन में अब पास बनवाने के नाम पर धनोपार्जन के खेल की धूम, दलालो के पौ बारह

Image
जौनपुर । आज देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। समाज, सरकार, सरकारी तंत्र सभी इससे निजात पाने के लिए परेशान है। लेकिन धनोपार्जन करने वाले कथित दलाल टाईप के लोग जन सेवा के बजाय इसमें भी अपनी जेब भरने का रास्ता निकाल लेते है । जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में ऐसे लोग "लहर गिन कर पैसा कमाने" के मुहावरे को चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं । ऐसी चर्चा आम जन मानस के बीच में खासा चर्चा का बिषय बना है । जी हाँ  हम बात कर रहे हैं पास व्यवस्था की,  लाक डाऊन में सरकार ने आदेश जारी किया कि आम जन मानस को बाहर जनपद या अन्य प्रदेश में जाने के लिए जिला प्रशासन से पास लेने के बाद ही आवागमन संभव है । ऐसे में लोग अपने जरूरी कार्यों की यात्रा के लिए पास चाहते है ।लेकिन पास बनाने की प्रक्रिया को  सरकारी तंत्र ने थोड़ा सख्त किया तो दलालों के पव बारह हो गये।  सूत्र की माने तो इस कार्य में जनपद के कुछ पत्रकार जो जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी के पास बैठकी करते है और अधिवक्ता के नाम पर  कुछ कथित वकील ऐसे कुछ सरकारी कर्मचारी इस बहती गंगा में हाथ धोने में जुटे हुए हैं । खबर यह भी मिली है कि

पत्रकार राम जी जायसवाल के बहन के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त किया

Image
जौनपुर। पत्रकार राम जी जायसवाल की  बहन के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए  जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने कहा कि पत्रकार साथी श्री जायसवाल के इस दुःख की घड़ी में हम पत्रकार साथी उनके साथ खड़े है ।ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे पत्रकार साथी एवं उनके परिजनो को इस आसीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। महामंत्री  वीरेन्द्र मिश्रा विराट ने कहा पत्रकार साथी श्री जायसवाल जी की बहन का निधन अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है उनके प्रति श्रद्धांजलि है। इसी क्रम में शम्भू नाथ सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री जायसवाल को दुख के क्षणों से निकलने के लिए ईश्वर शक्ति दे। राकेश कान्त पाण्डेय ने भी अपनी संवेदना मे पूरे परिवार को इस पीड़ा को  सहन करने के लिए ईश्वर कामना किया है । इसके अलावां शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में  जौनपुर प्रेस क्लब के फूलचन्द यादव,  बृजेश यदुबंशी  (उपाध्यक्ष ) शशाकं दूबे, आसिफ खान, लल्लन मौर्य, कमलेश मौर्य, विरेन्द्र पाण्डेय आदि पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।