Posts

Showing posts from March 2, 2021

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जमीनी विवाद की सर्वाधिक शिकायतें, 147 में 11 मामले निस्तारित

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं आयुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल एवं आईजी वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा की उपस्थिति में मड़ियाहूं तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 147 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापरक निस्तारण करें तथा निस्तारण आख्या की एक प्रति शिकायतकर्ता को अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच करें तथा नियमानुसार समस्या का निदान कराएं। आई0जी0 वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा ने पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनावो तथा त्योहारों के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें।  समाधान दिवस में सबसे अधिक जमीन विवाद से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम लगाकर शिकायतों की

ट्रक चालक ने पुलिस के वाहन पर मारी टक्कर,पुलिस कर्मी बाल बाल बचे

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित  पिलकिछा बाजार के पास 200 मीटर पहले वियसिया मार्ग के पास नशे में धुत ट्रक चालक ने पिलकिच्छा की तरफ जा रहे खुटहन थाना की सरकारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिस की गाड़ी में बैठी महिला कांस्टेबल व ट्रक में बैठा दो बच्चा जिसकी उम्र 5 एवं 10 साल को मामूली सी चोटे आई है।  मिली जानकारी के अनुसार खुटहन से पिलकिछा रोड़ पर खुटहन थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन जा रहे थे जैसे ही पिलकिछा के पास वियसिया रोड के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रहा ट्रक टक्कर मार दिया। जब तक दरोगा समेत और पुलिसकर्मी समझ पाते। गाड़ी 2 फिट हवा में उड़ कर सीधे ही जमीन पर जा गिरी गनीमत रही कि टक्कर के बाद सरकारी गाड़ी पलटी नहीं , जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया । टक्कर के बाद ट्रक गहरे खाई में जा गिरी। हलांकि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर दिया है।

फिल्म ठग्स आफ हिन्दुस्तान नायक अमीर खान सहित चार लोग कोर्ट में तलब, नोटिस जारी

Image
जौनपुर। फिल्म निर्माता आदित्य चौपड़ द्वारा वर्ष 2018 में बनायी गयी फिल्म ठग्स आफ हिन्दुस्तान में निषाद जाति (मल्लाह ) को ठग बताये जाने के खिलाफ याचिका को लेकर  दीवानी न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अधिवक्ता हंसराज चौधरी द्वारा बजरिये अधिवक्ता दाखिल निगरानी में न्यायधीश ने आज सुनवाई करते हुए फिल्म अभिनेता अमीर ख़ान सहित चार लोगों को नोटिस जारी करते हुए अगली तारीख 08 अप्रैल को कोर्ट में तलब किया है । इस संदर्भ में याचिका कर्ता अधिवक्ता हंसराज चौधरी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सन् 2018 में फिल्म निर्माता आदित्य चौपड़ा ने अंग्रेजी उपन्यास कार फिलिप मोन्डेज टेलर द्वारा सन् 1839 में लिखे गये उपन्यास कन्फेशन आफ ठग  को आधार बनाकर फिल्म ठग्स आफ हिन्दुस्तान बनाया गया। जिसमें मुख्य कलाकार अमीर खान है अमीर खान मल्लाह बने हुए हैं। इस फिल्म में ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी दिलाने वाले आजादी के दीवानों को ठगों का गिरोह बताया गया है। साथ ही मल्लाह जाति को अपमानित करने का काम किया गया है। लेखक ने आजादी के दीवानों को आतंकवादी तक इस फिल्म में कहा है।

डीएम की चौपाल में ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप,अब होगी जांच

Image
ग्रामीणो की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सभी आरोपो की जांच कराने के पश्चात कड़ी कार्रवाई करने का डीएम ने दिया निर्देश जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत भोड़ा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयी। उन्होंने गांव वालों से सरकारी योजनाओं के तहत लोगों को दिए जा रहे लाभ की हकीकत भी जानी। चौपाल में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौपाल में जो भी शिकायतें आयी है उनकी जांच कराकर तत्काल निस्तारण कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्य न कराए जाने तथा कार्य के नाम पर पैसों का घोटाला किए जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे तथा खंड विकास अधिकारी रामपुर राजीव सिंह को प्रधान के खिलाफ जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जांच में अगर प्रधान दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आशा अर्चना के खिलाफ शिकायत किया कि आशा द्वारा

समाज के उत्थान के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना जरूरी- डॉ अंकिता राज

Image
समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं की अहम भूमिका होती है- डॉ अब्दुल कादिर खांन जौनपुर । मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में आज मिशन शक्ति महिला सम्मान एवं सुरक्षा के संबंधित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति अध्यक्ष डॉ अंकिता राज रहीं एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सरोज सिंह पूर्व प्राचार्य टी डी डिग्री कॉलेज तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश यादव रहे। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए   कहा कि समाज में हमें महिलाओं का सम्मान करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षित भी करना हम सब का कर्तव्य है । मुख्य अतिथि डॉ अंकिता राज ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोहम्मद हसन कॉलेज में बालिकाओं की इतनी बड़ी संख्या देखकर लगता है कि मिशन शक्ति का सही उद्देश्य इसी कॉलेज से उजागर होता नजर आ रहा है समाज में हमें महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ निडर एवं साहसी होना चाहिए तथा उनकी शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ सरोज सिंह ने कहा महिला

पंचायत चुनावः आई जी जोन का दावा हर हाल में चुनाव शान्तिपूर्ण होगा,जाने क्या है तैयारी

Image
  जौनपुर। पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी समर में कूदने वालों के जोश को देखते हुए बढ़ती संवेदन शीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन अब अभी से तैयारियां शुरू कर दिया है। अधिकारी कहते हैं कि पुलिस शान्तिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर गम्भीर और कटिबद्ध भी है। इस दिशा में थानों के जरिए कार्यवाहियां शुरू भी कर दिया गया है।  इस संदर्भ में जनपद के तहसील मडियाहूं  तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने आये आई जी जोन वाराणसी बिजय सिंह मीणा मीडिया से मुखातिब होते हुए दावा किया कि किसी भी दशा में पुलिस चुनाव को शांति पूर्वक निष्पक्षता के साथ कराने के लिए संकल्पित है।  आई जी जोन श्री मीणा ने बताया कि पुलिस ने अपनी तैयारियों के क्रम में असलहों को जमा कराना  शुरू कर दिया है। गांव के लोगों को नोटिस दिया जा रहा है। साथ ही सभी थानों की पुलिस अपने क्षेत्र के सभी गांवों का निरीक्षण करते हुए संवेदन शील एवं अति संवेदन शील गांवों को चिन्हित करने का काम कर रही है। साथ प्रत्येक गाँव के रजिस्टर से पता लगाया जा रहा है कि विगत वर्षों में चुनाव में क्या स्थित रही है। किस गांव में कौन विवादित व्यक्ति है जो अशान्ति

जब साधू वेश धारी व्यक्ति ने कोर्ट में कहा जज साहब मैं जिन्दा हूँ ,जाने पूरा मामला है क्या

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला न्यायाधीश के सामने आया कि वह भी भौचक्का हो गये। कोर्ट में न्यायधीश के सामने अचानक एक व्यक्ति  साधु के वेश में पहुंचता है और खुद की जान को खतरा बताते हुए बचाने की गुहार लगाता है। कोर्ट में जैसे ही आवाज गूंजती है ''जज साहब! मैं जिंदा हूं, मुझे जान का खतरा है'' सुनकर सन्नाटा छा जाता है।  यह पूरा घटना क्रम जनपद के सीजेएम कोर्ट का है। जहां बीते सोमवार को थाना खेतासराय स्थित बरजी गांव निवासी जिस मूलचंद्र का अपहरण कर हत्या के मामले में सुनवाई चल रही थी, वही मूलचन्द अचानक साधु के वेश में कोर्ट में  पहुंच गया। प्रार्थना पत्र देने वाले से ही जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। कोर्ट ने वादी को अपना पक्ष रखने के लिए अब 17 मार्च की तारीख मुकर्रर कर दी है।   बतादे कि खेतासराय थाना क्षेत्र के बरजी गांव निवासी अनिल कुमार बिंद ने कोर्ट में अपने अधिवक्ता के जरिए प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके अविवाहित चाचा मूलचंद जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, उनका अपहरण फूलचंद, हरिश्चंद्र व अन्य आरोपियों ने करके  व

प्रेमिका नहीं मिली तो युवक जाने क्यों हो गया बेहोश, जेब में मिले पत्र से युवक पहचाना गया

Image
वाराणसी से प्रेमिका से मिलने गोरखपुर आया युवक तारामंडल इलाके में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास अचेत मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) 324 के जवानों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जेब मे मिले कागजात से पहचान होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दे दी। युवक की जेब से नशे की दवा मिली है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के मिलने से इनकार करने पर उसने नशे की ज्यादा डोज ले ली है।   सुबह सात बजे तारामंडल स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास 30 वर्षीय एक युवक अचेत हाल में मिला। राहगीरों की सूचना पर पीआरवी 324 के सिपाही श्यामानंद सिंह, दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्तपाल ले गए। जेब में मिले दस्तावेज की मदद से उसकी पहचान वाराणसी, लंका के गोबर्धनपुर गांव का रहने वाले अमितेश यादव के रूप में हुई। पुलिसवालों ने फोन कर घटना की सूचना उसके पिता रामदयाल यादव को दी।  पिता ने बताया कि अमितेश सासाराम (बिहार) में बीबीए की पढ़ाई करता है। तीन साल पहले उसकी जान पहचान वाराणसी में सेल्समैन का काम करने वाली

यात्रियों को अनारक्षित टिकट की सुविधा के लिए रेलवे की जाने क्या है व्यवस्था

Image
भारतीय रेल, आइआरसीटीसी (IRCTC) रेल यात्री दक्षिण पूर्व रेलवे जोन  में एक मार्च से अनारक्षित टिकट (General Ticket) भी मोबाइल पर बुक करा सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने अनारक्षित टिकट की बुकिंग (Unreserved Ticket) के लिए बनाया गया ऐप (IRCTC Ticketing Mobile App) फिर से सक्रिय करने जा रहा है। एक मार्च से इस ऐप पर अनारक्षित टिकटों (General Ticket) की बुकिंग की जा सकेगी। रेलवे (Railways) अधिकारियों ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। इधर बीच कोरोना के मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए अनारक्षित टिकट काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने मोबाइल एप के जरिए अनारक्षित टिकट की बुकिंग दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ये सुविधा एक मार्च से शुरू कर दी जाएगी। एक मार्च से यात्री अनारक्षित टिकट भी मोबाइल ऐप के जरिए बुक करा सकेंगे। इस बार बड़े स्टेशनों के अलावा छोटे स्टेशनों के लिए भी ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक किए जा सकेंगे। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण पूर्व जोन के तहत आने वाले स्टेशनों से जोन के ही स्टेशन के लिए मोबाइल पर टिकट बुक क

एबीपी के पत्रकार को जाने क्यों देना पड़ा इस्तीफा,आरोप सच दिखाने की इजाजत नहीं

Image
कृषि कानूनों पर किसानों का साथ देने के लिए एबीपी न्यूज के एक पत्रकार को इस्तीफा देने की खबर है। रक्षित सिंह नाम के रिपोर्टर ने रिजाइन करने के साथ ही अपने चैनल- एबीपी न्यूज पर कई आरोप भी लगाए। दरअसल, रक्षित मेरठ में रालोद की महापंचायत को कवर करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने किसान रैली के स्टेज पर चढ़कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। रक्षित ने आरोप लगाया कि उन्हें सच दिखाने की इजाजत नहीं मिल रही थी। एबीपी न्यूज के लिए आठ सालों से काम कर रहे रक्षित ने मंच से बताया कि उनका सालाना वेतन करीब 12 लाख रुपए है। पिता का देहांत हो चुका है, परिवार में सिर्फ वे ही कमाने वाले एक सदस्य हैं। सबकी जिम्मेदारी है, लेकिन इतनी जिम्मेदारियां सिर पर होने के बावजूद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला काफी दिनों तक सोचने के बाद किया। उन्होंने कहा कि वे सच दिखाने का काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह करने नहीं दिया जा रहा था। बता दें कि रक्षित एबीपी न्यूज में बैंकिंग और फाइनेंस की रिपोर्टिंग कर रहे थे। उन्होंने ‘द संडे एक्सप्रेस’ को बताया कि वे चैनल के लिए किसान रैली कवर करने गए थे। यहां रालोद की कृषि कानूनों के