सड़को के प्रस्ताव की समीक्षा बैठक में मंत्री की तनी भृकुटी जानिए पीडब्लूडी को क्या दिया निर्देश
जौनपुर। राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव जी की अध्यक्षता में जनपद की सड़कों से सम्बन्धित प्रस्तावों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जन प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग की नवीनीकरण, विशेष मरम्मत, नवनिर्माण चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से सम्बन्धित लगभग 2342 मार्गों लम्बाई 3259.852 किमी की करीब 1096 करोड़ की परियोजनाओं के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त उक्त कार्य योजनाओं पर जन प्रतिनिधियों के सहमति के साथ साथ अन्य कार्य योजनाओं को सम्मिलित करने हेतु प्रस्ताव दिया गया। बैठक में राज्यमंत्री द्वारा धर्मार्थ कार्यों के तहत मार्गों का चौड़ीकरण, ग्रामीण मार्गो के नवनिर्माण, राज्य सड़क निधि के तहत परियोजनाओं, जिला पंचायत से सम्बन्धित सड़को के मरम्मत, श्री कृष्णा नगर में फ्लाईओवर सहित अन्य प्रस्तावित परियोजनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराई जाने के निर्देश दिए गए। पॉलिटेक्निक से भदोही तक की सड़क को ठीक किए जाने के साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए, इसके सा