Posts

Showing posts from September 12, 2020

मल्हनी विधानसभा उप चुनाव की कभी भी हो सकती है घोषणा प्रशासन की तैयारी शुरू

Image
   जौनपुर ।367-मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के आगामी उप निर्वाचन के कार्यों को सफलतापूर्वक समय से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा देर सायं प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।     बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मल्हनी विधान सभा के उप निर्वाचन की घोषणा कभी भी की जा सकती है। जिसके लिए समस्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रत्येक दशा में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से कराया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से संबंधित समस्त अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें निर्वाचन संबंधी आदेश तथा सूचनाएं ग्रुप पर डाली जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, आचार संहिता लागू करने की तैयारियां अभी से शुरू कर दें। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार वाहनों की व्यवस्था का आकलन अभी से कर ले जिससे आगे कोई समस्या न उत्पन्न हो। समस्त उप जिलाधिकारी, त...

सावधान : अब यूपी पुलिस पर चलेगी योगी की तलवार, होगी छुट्टी

Image
लखनऊ: बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिग की जाएगी। जो पुलिस वाले स्क्रीनिंग में अनफिट पाए जाते हैं उन्हे जबरन रिटायरमेंट दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कमेटी का गठन किया जाएगा। शासन सूत्रों के अनुसार इसकी तैयारियां तेज कर दी गयी है। इसमें वही पुलिस कर्मी शामिल होगें जिनकी उम्र 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की हो चुकी हो। पुलिस की सभी इकाइयों के प्रमुखों, आईजी रेंज और एडीजी जोन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से को एक लिस्ट तैयार कर भेजने को कहा गया है। इस सूची में उन लोगों को शामिल ल किया जाएगा जो काम के मामले में ढीलेढाले हैं साथ ही उन पर अनिमतिताएं भी पाई गयी है। इस सूची में भ्रष्ट और नाकारा पुलिसकर्मियों का नाम शामिल होगा। यह वही पुलिस कर्मी होंगे जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर होगी और इनकी स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने दो साल पहले ही 50 साल और उससे अधिक उम्र के सुस्त और भ्रष्ट्र सरकारी कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के लिये स्क्रीनिंग करने के आदेश दिये थें जिसके बाद कई विभागों में बिज...

वेतन भुगतान के लिए तदर्थ शिक्षकों ने सीएम को बजरिए शिक्षक विधायक भेजा ज्ञापन

Image
जौनपुर। आज तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह के नेतृत्व में  शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह को दिया । जिसमें तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के साथ-साथ अद्यतन कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण की मांग किया गया है। इस दौरान विधायक चेतनारायण सिंह ने कहा कि तदर्थं शिक्षक अनवरत कार्य कर रहे हैं। उनके वेतन भुगतान और विनियमितीकरण के लिए मुख्यमंत्री से मांग की जायेगी। अगर जरूरत पड़ी तो इन शिक्षकों के हित की लड़ाई सदन से सड़क तक लड़ी जायेगी। जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षक उन विपरित परिस्थिति में शिक्षण कार्य किये हैं जब विद्यालय में शिक्षक न होने के कारण छात्रों का पठन-पाठन अवरुद्ध हो रहा था। आज इन शिक्षकों के साथ सरकार द्वारा एक नियम दो विधान के साथ कार्य क्यों किया जा रहा है। जबकि अन्य जनपद में लगातार वेतन भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में पिछले दो वर्षों से वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय के वेतन भुगतान के आदेश के बाद भी अभी तक सरकार इस पर कोई कार्यवाही ...

पत्रकार की पत्नी के निधन पर उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सहित विभिन संस्थाओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया

Image
जौनपुर। पत्रकार रियाजुल हक के पत्नी के आकस्मिक निधन पर आज  पत्रकारों ने एक शोक सभा किया जिसकी अध्यक्षता विजय प्रकाश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पत्रकारों ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया परिवार को इस कठिन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गई।मालूम हो कि विगत 3 वर्षों से मरहुमा किडनी रोग से पीड़ित थी । निधनोपरान्त अपने पीछे 6 वर्ष की एक पुत्री और 3 वर्ष का एक पुत्र छोड़ गई है।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव एवं प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने फोन कर पत्रकार एवं शोक संतिप्त परिवार को ढांढस बन्धवाया । एक शोक सभा उपजा के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह तथा ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन ने भी घटना पर अपना शोक व्यक्त किया है शोक सभा में  सन्तोष कुमार सोन्थलिया , आदर्श कुमार ,प्रेम प्रकाश मिश्र ,मोहर्रम अली, डॉ यशवंत गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, शब्बीर हैदर, प्रमोद कुमार माली  देवेंद्र खरे, मनीष श्रीवास्तव, जुबेर अहमद , नौशाद अली ,दीपक वर्मा, शैलेन्...

सज्जनता की मूर्ति एवं सरलता के अवतार थे स्व. उमानाथ सिंह, 26 वीं पुण्यतिथि पर विशेष

Image
जौनपुर। भावों की आरती और आंसू का चंदन है, मां के सगुण सपूत, तुम्हारी स्मृति का वंदन है। तुम आये तो तुमको पाकर पिता पुनीत हुए थे। माता के वत्सल अंचल के तुम नव गीत हुए थे। ऐसा लगा रामसूरत सिंह का गृह नंदन है। मां के सगुण सपूत, तुम्हारी स्मृति का वंदन है।। अमर शहीद पूर्व मंत्री स्व. उमानाथ सिंह पर लिखी गयी साहित्य वाचस्पति डॉ. श्रीपाल सिंह की क्षेम की यह कविता आज भी प्रासंगिक है। देवदुर्लभ सुंदर देहयष्टि, गौरवर्ण, धनी काली मूँछों के भीतर सदैव मुस्काराता चेहरा, सहज श्वेत कुर्ता-धोती का परिधान, अपने ओलंदगंज के निवास के बरामदें में चौकी पर बैठे उमानाथ, सहयोगियों-समर्थकों की भीड़ से घिरे रहते थे। मकान में कभी ठा. रामलगन सिंह रहते थे और उनके ही यहां प्रदेश के प्रतिष्ठित कांग्रेस नेता ठा. हरगोविंद सिंह भी रहते थे। उमानाथ सिंह की चौखट आम आदमी के लिए सहज चौखट बन गयी थी जहां गरीब, दुखी आसानी से अपनी फरियाद सुनाने पहुंच जाता था और बाहरी बरामदें में चौकी पर बैठे ठा. उमानाथ सबका हालचाल पूछते और उनकी सहायता करते रहे। घर के अच्छे भले समृद्ध व्यक्ति और शहर में भी कई निजी मकानों के मालिक पर इस...

सार्ट सर्किट से मां बेटा जिन्दा जल मरे, एक अस्पताल में जीवन मौत से कर रहा है संघर्ष

Image
जौनपुर। मुहावरा है काल असमय किसी को अपने ग्रास में नहीं ले सकता है इस घटना मे स्पष्ट रूप से नजर आया है सार्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आने से जहां मां बेटा झुलस कर दम तोड़ दिये वही पर एक बालक जिन्दा बचा है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जी हां थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित ग्राम सोइथा हरिजन बस्ती में सार्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आने से मां बेटा जिन्दा जलकर काल के गाल में समा गये है। जबकि एक बालक जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।  बताया जाता है कि ग्राम वासी दलित कोटेदार मनोज की पत्नी सविता अपने दो बच्चों दिगविजय एक वर्ष, दिव्यांश तीन वर्ष के साथ सो रही थी घर मे बिजली के सार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग तत्काल इतना भयानक रूप ले लिया कि तीनों मां बेटे आग के लपटों की चपेट में आ गये। जब तक ग्रामीण जन पहुंच कर आग पर काबू पाते तब तक आग ने मां सविता के साथ उसके तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांश मौत के गाल में भेज दिया।  एक वर्षीय दिग्विजय गम्भीर रूप जल गया है ग्रामीण आग बुझाने के साथ बुरी तरह से जले बच्चे को जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा है। ...

प्रदेश मेंअपराध पर नियंत्रण नहीं फिर हुईं शिक्षक की हत्या

Image
  राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में देर रात हुए एक टीचर की हत्या से सनसनी फैल गयी। टीचर कमलेश चन्द्र मिश्र देर रात जब मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थें तभी अज्ञात बदमाशों ने उनको पहले चाकुओं से गोदा और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार महोली थानांतर्गत सोनारन टोला के रहने वाले कमलेष चन्द्र मिश्र पूर्व में कृषक इण्टर कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थें। वह रिटायर होने के बाद अधिकतर समय अपना पूजा पाठ में ही व्यतीत करते थें। शुक्रवार की रात को जब वह नजदीक के शिव मंदिर में दर्शन कर अपने घर वापस लौट रहे थें तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद हत्यारें वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड टीचर कमलेश चन्द्र मिश्र ने महोली कस्बे के शमशान घाट में एक मंदिर बनवाया था। वह प्रतिदिन इसी मंदिर में पूजा करने के लिए जाते थे। गांव के लोगों का कहना है कि मंदिर के गेट का ताला बंद था। इससे लग रहा है कि सेवानिवृत्त प्रवक्ता पर हमला मंदिर बंद होने के बाद हुआ। हमलावरों ने गले और पेट पर वार किया। ...

कांग्रेस में पार्टी कायाकल्प शुरू, कई पद से हटे तो कईयो की जिम्मेदारी बढ़ी

Image
कांग्रेस ने पार्टी के कायाकल्प की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने शुक्रवार को बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया है। इसके साथ ही पार्टी ने कई राज्यों में प्रभारी भी बदल दिए हैं। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को महासचिव पद से हटा दिया है। आजाद हरियाणा राज्य के प्रभारी थे। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने गुलाम नबी आजाद समेत चार अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी महासचिव पद से छुट्टी कर गी बै। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कहा है कि आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि संगठनात्मक बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में गुलाम नबी आजाद शामिल थे। हालांकि पार्टी ने आजाद को कार्य समिति में जगह दी है। कांग्रेस ने चिट्ठी विवाद के बाद 24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी...