मल्हनी विधानसभा उप चुनाव की कभी भी हो सकती है घोषणा प्रशासन की तैयारी शुरू
जौनपुर ।367-मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के आगामी उप निर्वाचन के कार्यों को सफलतापूर्वक समय से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा देर सायं प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मल्हनी विधान सभा के उप निर्वाचन की घोषणा कभी भी की जा सकती है। जिसके लिए समस्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रत्येक दशा में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से कराया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से संबंधित समस्त अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें निर्वाचन संबंधी आदेश तथा सूचनाएं ग्रुप पर डाली जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, आचार संहिता लागू करने की तैयारियां अभी से शुरू कर दें। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार वाहनों की व्यवस्था का आकलन अभी से कर ले जिससे आगे कोई समस्या न उत्पन्न हो। समस्त उप जिलाधिकारी, त...