Posts

Showing posts from June 29, 2023

अब कोई शिशु अनाथ या लावारिस नहीं रहेगा, ऐसे बच्चो को पालेगा यह अस्पताल पहल शुरू

Image
अब अनचाहे बच्चों की मौत अथवा लावारिश होने से बचाने की पहल शुरू हो गई है इसके लिए लखनऊ के एक अस्पताल ने एक सराहनीय पहल की है। शहर के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में अनचाहे बच्चों के लिए पालन शुरू किया गया है। इस पालने में कोई भी व्यक्ति शिशु को छोड़ सकता है। इस दौरान उसे रोका-टोका नहीं जाएगा और ना ही कोई पूंछताछ की जाएगी। वहां बच्चा लाने वाले की कोई पहचान या बच्चा देने की कोई वजह नहीं पूछी जाएगी।  उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस पालने का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि शिशु के पालन-पोषण में दिक्कत है या दूसरी सामाजिक दुश्वारियों से बचने के लिए जिगर के टुकड़े को छोड़ना मजबूरी है तो उसे आश्रय पालन स्थल को दे सकते हैं। यहां उसकी उचित देखभाल करके समाज में जीने का हक प्रदान किया जाएगा। उदयपुर के महेशाश्रम, मां भगवती विकास संस्थान के संस्थापक योग गुरु देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अनचाहे शिशुओं को लेकर इधर-उधर छोड़कर चले आते हैं। गलत हाथों में शिशु के जाने से लोग उनसे थोड़ा बड़ा होने पर भिक्षा मंगवाते हैं। इस मौके पर प्रति-कुलपति डॉ. व

ईदुल अज़हा मुसलमानों में इन्सानियत के लिए कुर्बानी के जज़्बे को उजागर करती है- मौलाना महफूज़ुल हसन खान

Image
जौनपुर। ईदुल अज़हा की नमाज़ शिराज़े हिन्द जौनपुर की विभिन्न मस्जिदों में बड़ी अक़ीदत के साथ अदा की गई इस सिलसिले में शिया मुस्लिम समुदाय की मरकज़ीनमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में मौलाना महफूज़ुल हसन खान इमामे जुमा एवं प्रिन्सपल जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कराई इस मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने ईदुल अज़हा की मुबारकबाद जनपद व देशवासियों को पेश की और शान्ति और खुशहाली के लिए दुआ की  मौलाना महफूज़ुल हसन खान ने इस मौके पर खुतबा में फ़रमाया कि ईदुल अज़हा इन्सानियत को कुर्बानी का पैग़ाम देती है अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की कुर्बानी की याद में मुसलमान अंजाम देते हैं, जो इस बात की ओर इशारा है कि मुसलमानों को अल्लाह की मोहब्बत में  हर चीज़ कुर्बान करने का जज़्बा रखना चाहिए उन्होंने देशवासियों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद पेश की और देश की शान्ति और खुशहाली की दुआ की ईदगाह में दूसरी नमाज़ मौलाना सैय्यद फ़ज़ल अब्बास ज़ैदी मोअल्लिम जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने पढ़ाई इस मौके

पिकनिक पर जा रहे चार युवको की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मातमी सन्नाटा

Image
पिकनिक मनाने जा रहे युवकों की कार एमपी के रीवा में पलट गई गई। कार में सवार सुपारी कारोबारी शिवम केशरवानी (27), प्रापर्टी डीलर पंकज जायसवाल उर्फ गुड्डू (45), गिट्टी सप्लायर मनीष जायसवाल (29) और सत्यजीत चटर्जी (30) कुल चार लोगो की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया।  दर्दनाक हादसे में पंडित नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक सिंटू की हालत अब भी स्थिर बतायी जा रही है। एक साथ चार लोगों के मौत की खबर मिलते ही कोठापार्चा, मुट्टीगंज और कीडगंज में रहने वाले कारोबारी स्तब्ध रह गए। मृतकों के घर में मातम छा गया। बताया गया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शहर में रहने वाले 10 लोग दो कार से क्योटी फाल के लिए निकले थे। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत क्योटी के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथियों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरमौर ले जाया

जौनपुर से अपहरण कर मुम्बई में दरिन्दो ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस कर रही लीपापोती, न्याय के लिए भटक रही है पीड़िता

Image
जौनपुर। जनपद की एक किशोरी को अगवा कर मुंबई ले जाया गया। वहां सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे तीन मंजिला छत से नीचे फेंक दिया गया। गंभीर हाल में उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब घटना की घरवालों को जानकारी हुई तो पीड़िता को जौनपुर ले आए जहां रेफर किए जाने पर उसे एसआरएन लाया गया। यहां मरहम-पट्टी के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया। खबर है कि जनपद जौनपुर के सुजानगंज निवासी 17 वर्षीय किशोरी का पिता हरियाणा में रहकर नौकरी करता है। उसने अपने बयान में बताया कि गांव में उसकी पत्नी व बेटी रहती हैं। 28 मई की सुबह आठ बजे बेटी बाजार जाने की बात कहकर निकली और फिर उसका पता नहीं चला। बहुत खोजबीन पर भी पता नहीं चलने पर तीन दिन बाद सुजानगंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 13 जून को पिता के पास मुंबई के भिवंडी स्थित अस्पताल से फोन कर बताया गया कि उसकी बेटी गंभीर हाल में भर्ती है। पिता का आरोप है कि वह पहुंचा तो बेटी ने बताया कि गांव का ही युवक उसे बहला- फुसलाकर ले गया था। मुंबई में उसने उसे एक फ्लैट में रखा जहां दो अन्य युवक भी थे। उन्होंने उसे मारापीटा व सामूहिक दुष्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार जन कल्याण की चला रही है योजनायें- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने केन्द्र सरकार के नौ साल बेमिसाल की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार ने अपने नौ वर्षो के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत गरीब से लेकर आम जनमानस के जन कल्याण के लिए अनेक विकास कार्य किये है। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत गरीबो का बैंक एकाउन्ट खोलवा कर डीवीटी का लाभ दिया।गरीबो के घर शौचालय बनवाया,आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्की छत दिया,उज्जवला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस दिया गया। किसान सम्मान निधि के तहत किसानो के खाते में 2 हजार रुपए दिये गये।करोना जैसी महामारी से देशभर में 220 करोड़ लोगो को मुफ्त वैक्सीन लगा कर जीवन बचाया।हर घर नल योजना के तहत सभी को शुद्ध जल दिया गया।देश की सांस्कृतिक विरासत का कायाकल्प किया गया। सनातन धर्म के अराध्य भगवान श्री राम के मन्दिर के निर्माण का रास्ता साफ किया।नासूर बन चुके जम्मू-कश्मीर की समस्याओ का समाधान करते हुए धारा 370 व 35ए को खत्म किया गया। भारत आज विश्

मुठभेड़ के साथ पुलिस ने शातिर लुटेरा को किया गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली

Image
जनपद भदोही के सुरियावां कोतवाली क्षेत्र स्थित घनापुर गांव के पास हुए मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गोली मारते हुए गिरफ्तार किया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गोली बदमाश के पैर में लगी है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश बीते दिनों गोपीगंज और सुरियावां में चलती बाइक से महिलाओं के साथ हुई गहनों की लूट की घटना में शामिल था। पुलिस की इसकी तलाश कर रही थी। गोपीगंज और सुरियावा क्षेत्र में चलती बाइक से महिलाओं के साथ गहनों की लूट की कई घटनाएं सामने आई। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बदमाशों ने मनकपुर, सुरियावां निवासी शिवम सरोज की जानकारी दी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि शातिर बदमाश कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी। घनापुर गांव के पास शिवम सरोज और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शिवम सरोज के पैर में गोल

सवाल आखिर कोटा में नीट की तैयारी कर रहे जौनपुर के इस छात्र ने खुदकुशी क्यो किया ?

Image
जौनपुर। राजस्थान के कोटा शहर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे जौनपुर मूल के निवासी छात्र ने बुधवार को सायंकाल फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। आत्मघाती कदम उठाने से करीब चार घंटे पहले ही उसने अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी। मनहूस खबर आने के बाद परिवार के लोग कोटा रवाना हो गए हैं।  बता दें जौनपुर स्थित नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भवानीगंज बाजार निवासी पुरुषोत्तम सेठ की पुत्री ममता की शादी वाराणसी जिले के चौबेपुर बाजार निवासी शोभनाथ से हुई है। कुछ वर्ष पहले शोभनाथ व्यवसाय के सिलसिले में जौनपुर के इटाए बाजार आकर रहने लगे। यहीं उन्होंने अपना घर भी बनाया और यही के निवासी हो गये। तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र 17 वर्षीय आदित्य सेठ को हाईस्कूल परीक्षा दिलाने के बाद करीब चार महीना पहले मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया था। आदित्य कोटा के विज्ञान नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। आदित्य के मामा संतोष ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे आदित्य ने अपनी मां को फोन किया। इस दौरान आदित्य ने बताया था कि उसका कोटा में मन न

सॉल्वर गैंग संचालित करने वाले लेखपाल पर गिरी गाज, कर दिया गया निलंबित

Image
जौनपुर । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की  वीडीओ भर्ती परीक्षा में आजमगढ़ में नकल कराने की साजिश रचने में पकड़े गए 13 आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया। हालांकि गिरोह का सरगना प्रयागराज के फूलपुर निवासी आशीष पटेल फरार है। उसके इशारे पर काम कर रहे लेखपाल कमलेश यादव को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। स्वाट प्रभारी मनोज सिंह, सर्विलांस प्रभारी राम जनम यादव व लाइन बाजार की पुलिस टीम ने मंगलवार को मियांपुर जज काॅलोनी से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें  सरगना के तौर कमलेश यादव लेखपाल काम कर रहा था। वह लोगों को तैयार करता था और पैसे की वसूली करता था। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लेकर अन्य संसाधनों को मुख्य सरगना आशीष पटेल मुहैया कराता था। कमलेश यादव 2016 बैच का लेखपाल बताया जा रहा है। उसके पास करंजाकला ब्लाॅक के बैजापुर, बरसावा, रामपुर दवल सिंह, जलालपुर गांवों की जिम्मेदारी थी। 38 वर्षीय कमलेश यादव मूल रूप से जनपद आजमगढ़ के सरायभादी तरवा का रहने वाला है। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि सर्विलांस के जरिए संदिग्धों पर