Posts

Showing posts from April 16, 2021

मास्क न लगाने वालों को भरना होगा जुर्माना शासनदेश जारी

Image
जौनपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने शख्त रूख अपनाते हुए आदेश जारी किया है कि बेवजह बाजार में घूमने वालों सहित मास्क न लगाने वालों के खिलाफ शख्ती बरतने का आदेश जारी किया है। खबर है कि मास्क न लगाने वालों को आर्थिक जुर्माना  5 सौ से एक हजार रूपये तक का लगाया जा सकता है।  इस तरह कोरोना की भयावहता को देखते हुए अब शख्ती शुरू हो गयी है। आदेश के पालन हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगे। 

कोरोना की दूसरी पारी लेती जा रही विकराल रूप,आज 724 मरीज पाजिटिव पाये गये

Image
जौनपुर। कोरोना का दूसरा चरण जनपद में हाहाकार मचा कर रख दिया है। लगातार बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या ने पूरे जनपद में दहशत कायम कर रखा है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि आज जनपद में 724 कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीज पाये गये है  आज 2668 मरीजों की जांच रिपोर्ट आयी जिसमें 1944 निगेटिव रहे तो 724 पाजिटिव पाये गये है। सरकारी आंकड़े के अनुसार अब तक 110 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गयी है। जनपद में बाहर से आने वाले 145 लोगों की जांच स्टेशनों पर करायी गयी है। सरकारी आंकड़े के अनुसार 2441 कोरोना संक्रमण से  संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। चिकित्सक मानते हैं कि कोरोना का दूसरा चरण बेहद खतरनाक एवं भयावह स्थिति  वाला साबित हो रहा है। कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों पर सीधा हमला उनके लंस पर पड़ रहा है। जो देखते ही देखते जान लेवा बन जाता है। एक सप्ताह के कोरोना संक्रमण पर नजर डाला जाये तो अब तक 10 लोगों की मौते कोरोना संक्रमण के चलते हो गयी है। यहां श्मसान घाट पर लगभग रोज एक दो कोरोना संक्रमितो की लाशे जलायी जा रही है।    

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख हाई कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार चलेगी कोर्ट- जिला जज

Image
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश जौनपुर ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि के दृष्टिगत अधीनस्थ जनपद न्यायालय में कार्यशैली/ क्रियाविधि अंगीकृत किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए है । जनपद न्यायाधीश जौनपुर, विशेष अधिकारिता प्राप्त न्यायालय यथा विशेष न्यायाधीश एस.सी/ एसटी एक्ट विशेष न्यायाधीश इ0सी एक्ट, विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट/औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम/ दिव्यांगजन अधिनियम के मामलों को भौतिक रीति/ वीडियो कांफ्रेंसिंग रीति से पैतृक न्यायालय तथा विशेष अधिकारिता प्राप्त न्यायालय मामले सुनवाई हेतु नियत किए गए है। ं विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट, मा. उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत सूचना के अनुसार काशी प्रसाद सिंह यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा विशेष न्यायाधीश के प्रभार ग्रहण करने तक की अवधि के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट/रेप -तृतीय के पीठासीन अधिकारी को इस न्यायालय के कार्य निष्पादन हेतु आदेशित किया है।  जनपद न्यायाधीश के न्यायालय पर संचित भार नियोजन

जिला अस्पताल 24 घन्टे के लिए सील,दो दर्जन कर्मचारी मिले कोरोना पाजिटिव

Image
जौनपुर । जनपद में कोरोना का कहर अब जिला अस्पताल तक पहुंच गया है इसलिए तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और अस्पताल को सील करते हुए तमाम स्वास्थ्य सेवायें 24 घन्टे के लिए बन्द कर दिया गया है। खबर है कि लगभग  दो दर्जन के आसपास स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पाजिटिव पाये गये है। के इमरजेन्सी एवं कोविड की सेवायें चलती रहेंगी। इस आशय की जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि जौनपुर में कोविड 19 का प्रकोप बड़े खतरनाक तरीके से तेज गति से अपना पांव पसारने लगा है पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। विगत एक सप्ताह से जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बता रहे है कि यह कितनी  तेजी के साथ बढ़ रहा है और इसकी भयावहता क्या है। दूसरे चरण के कोरोना संक्रमण से जनपद में अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोग कोविड 19 के मरीज मिल चुके है तथा 09 लोगो की अकाल मौतें कोरोना महामारीके चलते जा चुकी है। आज जिला अस्पताल के दो दर्जन स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए है , जिसके चलते इमरजेंसी सेवा को छोड़कर पूरे अस्पताल को 24 घंटे तक सील कर दिया गया है। इस संक्रमण से बचने के लिए काफी सावधानी एवं एहतियात बरतने की जरूरत है।  

कोरोना कहरः प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रों का पलायन शुरू,बसों में भीड़ अपार

Image
प्रतियोगी छात्रों का फिर पलायन शुरू हो गया है। कंधे पर बैग लादे युवा ट्रेन और बसों से अपने घर लौट रहे हैं। कोरोना के खौफ से लौटते युवाओं की भीड़ सिविल लाइंस बस अड्डे पर बढ़ रही है। सलोरी, छोटा बघाड़ा, अल्लापुर, शिवकुटी, गोविंदपुर, तेलियरगंज, मम्फोर्डगंज. रसूलाबाद, म्योराबाद. ओमगायत्री नगर, कटरा, कनर्नलगंज, एलनगंज, दारागंज में रहने वाले प्रतियोगी छात्र शहर छोड़कर जा रहे हैं।  प्रतापगढ़, सुलतानपुर, फैजाबाद, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर आदि जिलों के छात्रों की भीड़ बस अड्डों पर अधिक है। प्रतियोगी छात्रों का शहर से जाना एक सप्ताह पहले शुरू हो गया था। उस समय अधिकतर छात्र पंचायत चुनाव में वोट डालने के उद्देश्य से जा रहे थे।  अब प्रतियोगी छात्रों को लॉकडाउन का डर लग रहा है। सिविल लाइंस बस अड्डे पर खड़े गाजीपुर के छात्र योगेश कहते हैं कि पिछली बार लॉकडाउन लगा तो यहां बहुत परेशानी हुई। इस बार जोखिम नहीं ले सकते। प्रतापगढ़ के रोशन वर्मा ने बताया कि शहर में हालात भयावह हो गए हैं। कोई परीक्षा भी नहीं होनी है। ऐसे हालात में परिवार के साथ रहना बेहतर होगा। मम्फ

बीएचयू आई आई टी हास्टल खाली करने का आदेश,जाने छात्र क्यों भड़के

Image
वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रूप को देखते हुए आइआइटी (बीएचयू) ने अपने छात्रों को 16 अप्रैल की शाम तक हास्टल खाली करने के निर्देश दे दिए हैं। यह निर्देश मिलते ही छात्रों में हड़कंप मच गया। महज 24 घंटे के अंदर वे कहां और कैसे जाएं को लेकर असमंजस में पड़ गए हैं। ऐसी हालत में छात्रों ने आइआइटी निदेशक और कुलसचिव से आवागमन में आसन्न खतरों को देखते हुए हॉस्टल में ही बने रहने देने की सुविधा देने की मांग की है। आइआइटी (बीएचयू) के रजिस्ट्रार प्रो.राजन श्रीवास्तव ने आधिकारिक वेबसाइट पर यह निर्देश जारी किया कि वाराणसी में फैले कोविड-19 के बढ़ते खतरे और शहर के कई इलाकों में बनते हॉटस्पाट को देखते हुए संस्थान के हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने स्वयं के हित में, 16 अप्रैल, शुक्रवार की शाम तक हॉस्टल खाली कर दें और सुरक्षा के लिए अपने घरों को चले जाएं। उनकी वापसी के लिए निर्देश बाद में स्थिति के आकलन के बाद जारी किए जाएंगे। निर्देश में यह भी शामिल किया गया है कि हॉस्टल के व्यवस्थापक वार्डन/ वार्डन, छात्रों से इन निर्देशों का आवश्यक अनुपालन सुनिश्चित

अशोक कुमार सिंह के निधन पर जनपद के प्रबुद्ध जनो,समाज सेवियों ने व्यक्त की शोक संवेदना

Image
जौनपुर। टीडी पीजी कालेज के प्रबंधक एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह के निधन के पश्चात तमाम प्रबुद्ध जनो सहित राजनैतिको और मीडिया के लोगों द्वारा शोक संवेदनाएं व्यक्त की गयी है। सभी लोगों ने स्व अशोक जी के सरल सहज जीवन सहित मृदुभाष की चर्चा करते हुए ऐसी पूण्य आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।  इस क्रम में वरिष्ठ पत्रकार पंडित चन्द्रेश मिश्रा के अध्यक्षता में एक शोक सभा कलेक्ट्रेट स्थित परिसर के पास हुईं। जिसमें स्व अशोक जी के जीवन पर चर्चा करते हुए उपस्थित जनों ने कहा कि अशोक कुमार सिंह अपने जीवन काल में समाज के हितों के लिए अनवरत प्रयास रत रहे हैं। वह आजीवन अपने से अधिक दूसरों के लिये जीते रहे हैं। इसलिए यदि कहा जाये कि इनके निधन से समाज को बड़ी एवं अपूर्णीय क्षति हुई है तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। शिक्षा के बड़े संस्थान के प्रबंधक के रूप में रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। इस लिये स्व सिंह के निधन से शिक्षा जगत को भी बड़ी क्षति हुई है।   इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय ला विभाग के पूर्व डा पीसी विश्वकर्

लाक डाऊनः रविवार के दिन रहेगी पूर्णतया बंदी शक्ति से होगा पालन - सीएम योगी

Image
 लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में पूर्ण रूप से वीकेंड लॉक डाउन यानी कि रविवार को रहेगा लाक-डाउन लगा दिया गया है। शहरी व ग्रामीण इलाके में रहेगा लॉक डाउन।    बता दें कि पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते सक्रमण के कारण आज प्रदेश के मुखिया ने बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने वीकेंड लॉक डाउन यानी कि रविवार को पूरे प्रदेश में लॉक डाउन शहरी व ग्रामीण इलाकों में किया जायेगा,   इस दौरान सभी इलाको को सेनेटाइज करने का भी काम जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा

कोरोना का कहर लाशों को जलाने के लिए जगह का संकट,अब यहाँ जल रही है लाशें

Image
लखनऊ। कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से राजधानी लखनऊ की हालत बद से बदतर होती जा रही है। हर दिन मामलों में वृद्धि हो रही है। यहां के गुलाला घाट का हाल ऐसा हो गया है कि जहां कल तक खुले मैदान में बैठकर लोग समय बिताते थे, आज वो मैदान लाशों की राख से सराबोर हुआ पड़ा है। समय ने इस तरह पलटी मारी कि आज लाश जलाने के लिए जगह कम पड़ रही है। जहां जगह दिख रही, वहीं अंतिम संस्कार की रस्मों को अदा किया जा रहा है। कितना ज्यादा दुर्भाग्यपू्र्ण वक्त आ गया है कि जिंदा में मारामारी करनी ही पड़ रही और मरने के बाद भी यही हाल हो गया है।  ऐसे में संक्रमण से मौतों की बढ़ती तादात को देखते हुए नगर निगम ने अब शवों के लिए गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार के लिए 170 नए प्लेटफॉर्म बनवाए हैं। इन प्लेटफॉर्म में से 50 स्थल कोरोना संक्रमित शवों के लिए और 120 सामान्य शवों के लिए हैं। जबकि इससे पहले बैकुंठधाम पर भी 50 प्लेटफार्म बढ़ाए जा चुके हैं। वहीं गुलाला घाट पर नगर निगम से 500 क्विंटल और ठेकेदार की तरफ से 1000 क्विंटल लकड़ी उपलब्ध कराई गई है। शिफ्ट लगाकर हो रहा काम ऐसे में बुधवार को राजधानी