मास्क न लगाने वालों को भरना होगा जुर्माना शासनदेश जारी

जौनपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने शख्त रूख अपनाते हुए आदेश जारी किया है कि बेवजह बाजार में घूमने वालों सहित मास्क न लगाने वालों के खिलाफ शख्ती बरतने का आदेश जारी किया है। खबर है कि मास्क न लगाने वालों को आर्थिक जुर्माना 5 सौ से एक हजार रूपये तक का लगाया जा सकता है। इस तरह कोरोना की भयावहता को देखते हुए अब शख्ती शुरू हो गयी है। आदेश के पालन हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगे।