उत्साह और सहभागिता के साथ आयोजित होंगे योग के कार्यक्रम- कुलपति पीयू में योग पर कार्यक्रमों को लेकर तैयारीराज भवन के निर्देश पर जून में होंगे विविध कार्यक्रम'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर होंगे कार्यक्रम
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने राजभवन के आदेश के क्रम में जून माह में होने वाले 10 योग कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शुक्रवार को कुलपति कार्यालय में आयोजन समिति के साथ बैठक की. बैठक में ' एक पृथ्वी , एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर कार्य योजना तैयार की गई. कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक उत्सव की तरह है. इससे जुड़े सभी १० कार्यक्रम पुरे उत्साह और सहभागिता के साथ आयोजित किये जाए. प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालयों में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अधिक प्रभावी एवं आकर्षक बनाने के लिए 10 प्रकार के कार्यक्रम करने हेतु सुझाव दिए गए है. यह कार्यक्रम 1 जून से 21 जून तक होंगे. इसमें विरासत से विकास, योग की भूमिका पर परिचर्चा, एक साथ योगः संकल्प और सामूहिकता का प्रतीक के अंतर्गत भव्य योग प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही ज्ञान और अनुभव का संगम विषय पर अंतर्राष्ट...