Posts

Showing posts from November 21, 2022

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में कबीर व पूजा चैंपियन

Image
युवाओं को फिट रखने के लिए अशोका इंस्टीट्यूट ने प्रायोजित की पूर्वांचल स्तरीय प्रतियोगिता वाराणसी। बनारस डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में वरुणापुल स्थित शास्त्रीघाट पर आयोजित तृतीय इंडियन क्लासिक मिस्टर पूर्वंचल-2022 का खिताब कबीर आलम और पूजा सिंह ने जीता। अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट ने इस प्रतियोगिता को प्रायोजित किया था। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पूर्वांचल के 150 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।   बॉडी बिल्डिंग मेंस फिजिक एंड बेंस प्रेस चैंपियनशिप का खिताब बनारस के कबीर आलम और मशलमैन फैसल खान ने जीता। स्ट्रांगमैन का खिताब सोनभद्र के विजय बहादुर ने अपने नाम किया। बेंच प्रेस में महिला बॉडी बिल्डरों को पराजित करते हुए स्ट्रांग बूमेन की खिताब इंडियन जिम की पूजा सिंह ने जीता। यह प्रतियोगिता आठ वर्गों में आयोजित की गई थी। 50 किग्रा वर्ग में शहजादे और अंकित भारद्वाज, असलम क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। इसी प्रकार 50 से 55 किग्रा में नौशाद  अहमद, अर्पित यादव, शिवम कुमार और 55 से 60 किग्रा में कन्हैया पटेल, शेख अली, शिवशंकर भारद

पुलिस मुठभेड़ में दो सगे भाई बदमाश मारे गये एक फरार जिसकी तलाश जारी है

Image
वाराणसी में दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लुटने वाले दो बदमाशों को सोमवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि उनका साथी फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश जारी है।  मौके से दरोगा से लूटी गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। जानकारी के अनुसार, सभी अपराधी सगे भाई हैं और बिहार में कई वारदातों में शामिल रहे हैं। ये तीनों भाई पटना से  भागे हुए थे और वाराणसी में शरण लिए हुए थे। वाराणसी में तीनों को पनाह देने में अहम भूमिका किसकी थी, पुलिस इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। नौ नवंबर को लक्सा थाने में तैनात दरोगा को गोली मारने की घटना के बाद से ही लगातार कमिश्नरेट पुलिस पर सवाल उठ रहे थे। ऑपरेशन पाताल लोक के तहत सोमवार सुबह पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर हुई। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने एनकाउंटर वाली टीम में शामिल दो दरोगा को थाने का प्रभार सौंपा। तो वहीं यूपी डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने एनकाउंटर करने वाली टीम को दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर सब इंस्पेक्टर अजय यादव को गोली मारकर उसका सर्विस पिस्

पुलिस मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर गिरफ्तार दो तस्करो के पैर में लगी गोली

Image
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश भाग गए। पुलिस की गिरफ्त में आए तीन पशु तस्करों में से दो के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बोलेरो, दो गोवंश, दो तमंचा, चार कारतूस, पांच मोबाइल व नकदी आदि बरामद किया। महराजगंज पुलिस, सर्विलांस व एसओजी के संयुक्त टीम रात्रि चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि पिकअप चोरी के आरोपी पशु तस्कर सुजानगंज की तरफ से आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने उमरीकला मोड़ के पास घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद तेज रफ्तार दो वाहन आते दिखे। पुलिस टीम ने रुकने का प्रयास किया तो बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की तो बोलेरो सवार तीन बदमाश उतरकर खेत की तरफ से फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की फायरिंग से दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े व एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। गोली लगने से उमर अली उर्फ नन्हकू निवासी लमहन थाना महराजगंज, बुनेल कंकाली उर्फ आसिफ निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गंभीरपुर आजमगढ़ घायल हो गए

टीडी पीजी कालेज की घटना के लिए असली जिम्मेदार कौन छात्र, शिक्षक अथवा कालेज प्रशासन?

Image
  जौनपुर। जनपद के सबसे बडे और पुराने टीडी पीजी कॉलेज लम्बे समय बाद एक बार फिर विद्यालय प्रशासन की लापरवाहियों के चलते  छात्र और शिक्षक के बीच जंग का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। इसका अन्त कैसे और कब होगा इसको लेकर कयास लगाये जा रहे है। हलांकि टीडी पीजी कॉलेज के अवकाश प्राप्त कुछ शिक्षक इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए कहते है कि इस घटना के पीछे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही है। जिसके कारण शिक्षक और छात्र आमने सामने है। गुरू और शिष्य की परम्परा की धज्जियां उड़ रही है। यहां बता दें कि टीडी पीजी कालेज में शनिवार की देर शाम मुख्य गेट पर छात्रों के एक गुट ने जमकर हंगामा किया मामला छात्रा के साथ अध्यापक की बदसलूकी का बताया जा रहा था यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि इन छात्रो को किसके द्वारा प्रश्रय दिया गया। खबर है कि छात्र एमएससी एजी थर्डीयर के छात्र आन्दोलन कर रहे थे और इनके परीक्षा में प्रेटिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है मेरिट के लिए प्रेटिकल का नम्बर कौन द सकता है जांच का बिषय है। हलांकि आन्दोलन का नेतृत्व करने वाला छात्र अभिषेक त्रिपाठी एमएससी एजी थर्डीयर का छात्र है ।

अपर जिलाधिकारी ने जाते जाते छात्र छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स

Image
आपका उच्च व्यक्तित्व और आपकी संतुलित विचारधारा ही आपकी सफलता की कुंजी है-राम प्रकाश  जौनपुर।अपर जिलाधिकारी वि. रा. राम प्रकाश जनपद महोबा द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत संचालित नि:शुल्क कोचिंग, स्थान जनक कुमारी इन्टर कालेज में छात्र छात्राओं को यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि अपने आप को सुधारने की दिशा में पहला कदम अपनी गलतियों और कमजोरियों को स्वीकार करना है। यदि आप अपने पिछले असफल प्रयासों से आहत हैं, तो विश्लेषण करें कि आपने क्या और कैसे गलत किया और उन्हें ठीक करने के लिए अतिशीघ्र प्रयास करना शुरू करें। आगे उन्होंने कहा कि अपने डर का सामना करें। भय जीवन में कई चीजों से आपको दूर रखता है। यह डर ही है जो आपको सिविल सेवाओं के बारे में सपने देखने से भी रोकता है और बहुत से लोग आईएएस परीक्षा का प्रयास करने के बारे में सोचते तक नहीं हैं। याद रखिये ये "भय केवल एक मानसिक स्थिति है" जिस पर एक अचूक तैयारी और कुशल अभ्यास द्वारा विजय प्राप्त की जा सकती है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी साहस के और उत्साह के साथ करें तथा अपने व

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा 115 वर्षीया महरानी देवी हुई गोलोक वासी

Image
जौनपुर। जनपद की सबसे वृद्ध महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे रामेश्वरम प्रसाद सिंह कि विधवा 115 वर्षीया महरानी देवी का निधन बीती रात उनके निज आवास पर हो गया है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही शोक संवेदनाओ का सिलसिला शुरू हो गया। बता दे स्व महरानी देवी अपने जीवन के अन्तिम समय तक अपना नित्य कर्म खुद करती रही है।अपने पीछे एक भरापुरा परिवार छोड़कर कर गोलोक वासी बन गयी। उनके अन्तिम संस्कार कार्यक्रम में शहर के सम्भ्रान्त जनो की भीड़ उनके लोकप्रियता की दास्ता बयां कर रही थी।

युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध विरासत पर करें गर्व- प्रो. निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव में विश्व विरासत सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम हुए. कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य के साथ शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने मुख्य द्वार पर स्थित अशोक स्तम्भ पर देश की विरासतों को सुरक्षित रखने संकल्प लिया.  इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि इस विश्वविद्यालय ने देश की  विरासतों से समाज  को जोड़े रखने में  अपना अभिन्न  योगदान दिया है. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक अशोक स्तम्भ इस वर्ष स्थापित किया गया है. वहीं   भव्य तिरंगा झंडा युवाओं में निरंतर देश  भक्ति की भावना जागृत कर रहा है. राष्ट्र की आत्मा विरासतों में ही बसती है.उन्होंने कहा कि आज  की युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करें और संरक्षित करने में अपना योगदान दे.  कुलसचिव महेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को  अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया. इसके पूर्व संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में  हमारी संस्कृति हमारी विरासत कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रो. अजय

शरीर से 80 प्रतिशत विकलांग धारा 376 का मुजरिम जेल में निरुद्ध बदलापुर पुलिस का कारनामा, जेल निरीक्षण में खुली पोल

Image
जौनपुर।सचिव (पूर्णकालिक), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विवेक विक्रम ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के सदस्य सचिव संजय सिंह द्वारा विशेष कार्याधीकारी भागीरथ वर्मा, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,विवेक विक्रम की उपस्थिति में जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 1182 बन्दी है, जिनमें 188 पुरूष तथा 07 महिला सिद्धदोष बन्दी हैं तथा 863 पुरूष तथा 50 महिलाएॅं एवं 43 अल्पवयस्क विचाराधीन बन्दी तथा प्रशासनिक आधार पर अन्य कारागार से प्राप्त बंदियों की संख्या 30 है। कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों के साथ कुल 08 बच्चे हैं। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के सदस्य सचिव संजय सिंह, कारागार में साफ-सफाई को इंगित करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने हेतु जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया को निर्देशित किया। जेलर द्वारा यह भी बताया गया कि बन्दियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की एक टीम का गठन भी किया गया है जिनके द्वारा प्रत्येक बुधवार

पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर: 21 हजार सिपाही जल्द होगा प्रमोशन,बनेंगे हेड कॉन्स्टेबल

Image
  पुलिस विभाग में 21 हजार से अधिक सिपाहियों के प्रमोशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अगले सप्ताह इसका आदेश जारी हो जाएगा। डीजीपी मुख्यालय में स्थापना शाखा इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है। जल्द ही बड़ी संख्या में सिपाहियों को हेड कॉन्स्टेबल का ओहदा मिल जाएगा।  डीजीपी मुख्यालय में अर्ह सभी सिपाहियों के रोल की जांच पूरी हो चुकी है। इसमें से 21 हजार सिपाहियों का प्रमोशन वरिष्ठता के आधार पर किया जाएगा। स्थापना शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह प्रमोशन की कवायद पूरी कर ली जाएगा। जिसके बाद इन पुलिस कर्मियों हेड कॉन्स्टेबल के रूप में जिलों में तैनाती दी जाएगी। वहीं खेल कोटे से सिपाही के 534 पदों पर हो रही भर्ती में प्रक्रिया भी अगले डेढ़ महीने में पूरी हो जाएगी। जनवरी के पहले सप्ताह में अंतिम परिणाम घोषित करने की योजना है। इसमें 335 पद पुरुषों के और 199 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।