बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में कबीर व पूजा चैंपियन

युवाओं को फिट रखने के लिए अशोका इंस्टीट्यूट ने प्रायोजित की पूर्वांचल स्तरीय प्रतियोगिता वाराणसी। बनारस डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में वरुणापुल स्थित शास्त्रीघाट पर आयोजित तृतीय इंडियन क्लासिक मिस्टर पूर्वंचल-2022 का खिताब कबीर आलम और पूजा सिंह ने जीता। अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट ने इस प्रतियोगिता को प्रायोजित किया था। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पूर्वांचल के 150 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। बॉडी बिल्डिंग मेंस फिजिक एंड बेंस प्रेस चैंपियनशिप का खिताब बनारस के कबीर आलम और मशलमैन फैसल खान ने जीता। स्ट्रांगमैन का खिताब सोनभद्र के विजय बहादुर ने अपने नाम किया। बेंच प्रेस में महिला बॉडी बिल्डरों को पराजित करते हुए स्ट्रांग बूमेन की खिताब इंडियन जिम की पूजा सिंह ने जीता। यह प्रतियोगिता आठ वर्गों में आयोजित की गई थी। 50 किग्रा वर्ग में शहजादे और अंकित भारद्वाज, असलम क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। इसी प्रकार 50 से 55 किग्रा में नौशाद अहमद, अर्पित यादव, शिवम कुमार और 55 से 60 किग्रा में कन्हैया पटेल, शेख अली...