अपर जिलाधिकारी ने जाते जाते छात्र छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स


आपका उच्च व्यक्तित्व और आपकी संतुलित विचारधारा ही आपकी सफलता की कुंजी है-राम प्रकाश

 जौनपुर।अपर जिलाधिकारी वि. रा. राम प्रकाश जनपद महोबा द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत संचालित नि:शुल्क कोचिंग, स्थान जनक कुमारी इन्टर कालेज में छात्र छात्राओं को यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि अपने आप को सुधारने की दिशा में पहला कदम अपनी गलतियों और कमजोरियों को स्वीकार करना है। यदि आप अपने पिछले असफल प्रयासों से आहत हैं, तो विश्लेषण करें कि आपने क्या और कैसे गलत किया और उन्हें ठीक करने के लिए अतिशीघ्र प्रयास करना शुरू करें। आगे उन्होंने कहा कि अपने डर का सामना करें। भय जीवन में कई चीजों से आपको दूर रखता है। यह डर ही है जो आपको सिविल सेवाओं के बारे में सपने देखने से भी रोकता है और बहुत से लोग आईएएस परीक्षा का प्रयास करने के बारे में सोचते तक नहीं हैं। याद रखिये ये "भय केवल एक मानसिक स्थिति है" जिस पर एक अचूक तैयारी और कुशल अभ्यास द्वारा विजय प्राप्त की जा सकती है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी साहस के और उत्साह के साथ करें तथा अपने व्यक्तिगत विकास के लिये भी निरंतर परीक्षण और अभ्यास करें। यह भी ध्यान रखिये कि यूपीएससी इंटरव्यू में आपका उच्च व्यक्तित्व और आपकी संतुलित विचारधारा ही आपकी सफलता की कुंजी है। अपनी इच्छा शक्ति प्रबल रखें। इच्छा शक्ति एक ऐसी जादू की गोली है,  जो आपको सफलता की किसी भी ऊंचाई तक ले जा सकती है। आईएएस बनने के अपने दृढ़ संकल्प पर टिके रहें, ईमानदारी और अनुशासन से ही सफलता मिलती है और मार्गदर्शन के लिए अपने सीनियर व विशेषज्ञों से दिशानिर्देश लेते रहें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा० जंग बहादुर सिंह, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा सहित दर्जनो छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत