बाबा सिद्दिकी के मुख्य शूटर सहित सभी हत्यारो को यूपी के इस जनपद से कर लिया गया गिरफ्तार
मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले मुख्य शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा को उसके चार अन्य साथियों के साथ एसटीएफ और मुंबई पुलिस ने रविवार को बहराइच स्थित नानपारा से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक शिव कुमार ने ही बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद वह अपनी पिस्टल फेंककर फरार हो गया था, जबकि दो अन्य शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि शिवकुमार ने कबूला है कि महाराष्ट्र का शुभम लोनकर और जालंधर निवासी मोहम्मद यासीन अख्तर उनके हैंडलर थे। उन्होंने ही बाबा सिद्दीकी की लोकेशन और हथियार आदि मुहैया कराए थे। वह और शूटर धर्मराज कश्यप एक की गांव के रहने वाले हैं। पूना में शुभम लोनकर और उसकी स्क्रैप की दुकान आसपास थी। शुभम लारेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था। उसने कई बार उसकी स्नैपचैट से लारेंस के भाई अनमोल बिश्नाेई से बात कराई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुझे 10 लाख रुपये मिलने थे। साथ ही, हर महीने भी कुछ पैसा देने का वादा किया गया था। वारदात के...