Posts

Showing posts from August 4, 2021

मार्शल आर्ट ऐसी कला है जिससे आत्म रक्षा के साथ दूसरों को भी बचाया जा सकता है - अंकिता राज

Image
जौनपुर। मार्शल आर्ट ऐसी कला है जिससे आत्म-रक्षा कर सकते हैं और दूसरों को भी बचा सकते हैं, उसे मार्शल आर्ट कहते हैं। कलायें हमारे तन और मन दोनों को मजबूत करती हैं। मार्शल आर्ट विभिन्न लड़ाई के खेल या कौशल (कलारिपायाट्टू, कुंग-फू, जूडो, कराटे और ताइकोंडो) में से कोई हो। मार्शल आर्ट्स को सशस्त्र (जैसे तीरंदाजी, भाला, और तलवारबाजी) और निहत्थे (जैसे पैर और हाथ या हाथापाई के साथ हड़ताली) कलाओं में बांटा जा सकता है। मुकाबले का खेल पहलवानी और बॉक्सिंग भी है। यह बातें आज जौनपुर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अंकिता राज ने कहा है।  श्रीमती अंकिता ने कहा कि परशुराम और सप्तऋषि अगस्त्य को दुनियां की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट कलारिपायाट्टू के संस्थापकों के रूप में माना जाता है। परशुराम शस्त्र विद्या के स्वामी थे। इसमे हड़ताली और हाथापाई की तुलना में हथियारों पर अधिक जोर दिये जाते हैं। पहलवानी करने वाले को पहलवान (फारसी भाषा में अर्थ है हीरो) कहते हैं और शिक्षकों को उस्ताद (फारसी भाषा में अर्थ है शिक्षक या मास्टर) कहते हैं। पहलवानी ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को प्रेरित किया। मुक्केबाजी एक

आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस से शुरू हुआ 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर

Image
आओ संवारे आज कल का पता नहीं।  कल को तो छोड़िए जनाब पल का पता नहीं।। जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित मियांपुर में पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान में आयोजित  25 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण योग शिविर का शुभारंभ आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर आज सायं काल पूरे विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ करके किया गया। इस अवसर पर साधको ने मंत्रोच्चार के साथ हवन कुन्ड में शाकला डाला।   इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के सह प्रान्तीय प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि  गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से इस नारा के साथ  "आओ संवारे आज कल का पता नहीं।  कल को तो छोड़िए जनाब पल का पता नहीं।।"  योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए तथा आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को पूर्णतः स्वस्थ रखनें के अभियान के तहत पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर हवन-यज्ञ करते हुए मियांपुर स्थित मंगलम् मैरेज हॉल में योग शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा यह भी बताया गया है कि इस विशेष योग शिक्षक प्रशिक्षण श

फिर पुलिस हिरासत से हथकड़ी निकाल कर बदमाश हुआ फरार,कड़ी मशक्कत के बाद हुआ गिरफ्तार

Image
  जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 50  किमी दूर स्थित थाना महराजगंज पुलिस की हिरासत से आज एक लूट कान्ड केअपराधी को फरार होते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया।  महराजगंज में लूट का आरोपी हथकड़ी से अपना हाथ निकाल कर फरार हो गया। वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । हालांकि दो घंटे बाद पुलिस ने फरार आरोपी को काफी मशक्कत के बाद सवंसा गांव से गिरफ्तार कर लिया।  खबर है कि पुलिस लूट के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को मेडिकल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले गई थी। स्वास्थ्य केंद्र में मौका देखकर अपराधी सौरभ सिंह निवासी सवंसा हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। इसमें अपराधी के तेजी से भागने और पीछे-पीछे पुलिसकर्मियों के दौड़ लगाने की पूरी तस्वीर है। दूसरी ओर आरोपी के भागने की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू की मगर फरार अपराथी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अपने गांव की ओर गया है। इस सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और फरार आरोपी को दबोच ल

सामाजिक सेवाओं में योगदान पर विशेष ध्यान दें: डॉ.डोली

Image
नैक  तैयारी के संबंध में हुई बैठक जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में बुधवार को नैक की तैयारियों के संबंध में एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस.मौर्य ने की। बैठक में चेन्नई के गुरु नानक ऑटोनॉमस कॉलेज में नैक स्टीयरिंग कमेटी की सदस्य डॉक्टर डोली योग ने कहा कि नैक मूल्यांकन की तैयारी में डाटा प्रविष्टियों के तौर तरीकों का भरते समय ध्यान रखें । उन्होंने विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में नैक तैयारी से संबंधित अपने विचार साझा किए। डॉ डोली के पास आईटी सेक्टर में कार्य करने का एक अच्छा अनुभव है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य नैक की रिपोर्ट बनाते समय यह होना चाहिए कि हम छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करें तथा जितनी भी गतिविधियां छात्र-छात्राओं द्वारा की जाती हैं उनका अभिलेख अच्छे से तैयार करें। कोर्स आउटकम तथा प्रोग्राम आउटकम्स की गणनाओं पर ध्यान केंद्रित करें।  इन प्रविष्टियों को भरते समय यह ध्यान रहे कि विश्वविद्यालय का सामाजिक सेवाओं में योगदान को भी प्रमुखता दें। इस परिचर्चा

हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में जौनपुर के युवक की हत्या

Image
  जौनपुर। हरियाणा के गुरू ग्राम में राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में जौनपुर मूल के युवक अनुज की हत्या कर दिया गया है। इस हत्या काण्ड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है शेष अन्य की तलाश जारी है  खबर है कि हरियाणा के गुरू ग्राम स्थित थाना सेक्टर - 10 में एक बैडमिंटन संचालक के यहां कोचिंग करने वाली राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ छेड़ छाड़ के आरोप में कोचिंग संचालक ने अपने साथियों के साथ जौनपुर के थाना बदलापुर क्षेत्र के निवासी अनुज जो नौकरी के सिलसिले में घटना से दो दिन पहले ही गुरूग्राम गया था इसके साथ दो और को पकड़ कर बुरी तरह से पिटायी किया अनुज को इतना मारा कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस काण्ड का मुख्य आरोपी बिन्दा प्रसाद गिरफ्तार किया गया है बिन्दा प्रसाद भी उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव का रहने वाला है। घटना की खबर पर मृतक अनुज के गांव जौनपुर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बताते है कि अनुज का बहनोई उसे लेकर हरियाणा गया था।

सिंगरामऊ रियासत की राजमाता का आज लम्बी बीमारी के चलते निधन,इलाके में छाया शोक

Image
जौनपुर । सिंगरामऊ रियासत की राजमाता रहीं 95 वर्षीया चपला सिंह का आज सुबह लम्बी बीमारी के हृदय गति रूकने से निधन हो गया है। समाज सेविका के रूप में मशहूर रहीं चपला सिंह के निधन की खबर वायरल होते ही पूरे इलाके में शोक छा गया बड़ी संख्या में उनके शुभ चिन्तक आवास पर पहुंच कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त किया है। उनके निधन से सिंगरामऊ के व्यापारियों ने शोक में अपने प्रतिष्ठानो को बन्द कर दिया।  खबर है कि राजमाता की तबीयत खराब होने पर उनके पुत्र गण कुंवर जय सिंह बाबा उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गये थे जहां उनकी सांसे थम गयी। उनका अन्तिम संस्कार वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर किया गया।राजमाता अपने पीछे तीन पुत्रों सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गयी है। आजादी के बाद रियासतों के खत्‍म होने के बाद भी इस परिवार एक राज परिवार की तरह है। राजमाता अपने जीवन काल में एक समाज सेविका के रूप में गरीबो हमदर्द बनी रही उनके निधन पर वर्तमान विधायक रमेश चन्द मिश्रा,पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे बाबा, पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह ,चंचल सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य ज

चन्दवक पुलिस ने मुठभेड़ कर एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार ,गोली बायें पैर में घुटने के नीचे लगी

Image
  जौनपुर। थाना चन्दवक पुलिस ने बीती रात गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव के पास एक हल्की मुठभेड़ में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले बदमाश राज बहादुर भारती उर्फ शनी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल सहित 315 बोर का तमंचा  एवं  कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गये बदमाश के बांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा संजय कुमार ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि एसपी के निर्देश पर थाना चन्दवक की पुलिस थाना प्रभारी के साथ गस्त कर रही थी बलरामपुर गांव के पास स्थित ट्यूबवेल पर खबर मिली कि एक बदमाश नरकटा की ओर से आ रहा है इस सूचना पर पुलिस ने आने वाले व्यक्ति को रोका तो उसने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दिया पुलिस ने भी जबाबी कार्यवाही किया पुलिस की गोली बदमाश के बायें पर में घुटने के नीचे लगी इसके बाद बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया।  गिरफ्तार बदमाश से नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम राज बहादुर भारती निवासी आदम पुर अकबर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर बताया। पुलिस की इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश साहिल गौतम नयनसंड थाना गौराबादशाहपुर

दो IAS और 18 PCS अफसरों के तबादले, कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी बदले

Image
यूपी सरकार के निर्देश पर मंगलवार की रात दो आइएएस सहित 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें सात जिलों रायबरेली, देवरिया, इटावा, मैनपुरी, सहारनपुर, लखीमपुर और शाहजहांपुर के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बदले गए हैं। आइएएस अधिकारी ईशा प्रिया को सीडीओ मैनपुरी से सीडीओ रायबरेली के पद पर भेजा गया है। सीडीओ शाहजहांपुर रहीं प्रेरणा शर्मा को नगर आयुक्त फीरोजाबाद नगर निगम बनाया गया है। पीसीएस अफसरों में एडीएम वित्त एवं राजस्व मथुरा ब्रजेश कुमार को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, एडीएम बुलंदशहर रविंद्र कुमार को सीडीओ देवरिया, सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण संतोष राय को सीडीओ इटावा, नगर आयुक्त फीरोजाबाद विजय कुमार को सीडीओ सहारनपुर, एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर विनोद कुमार को सीडीओ मैनपुरी, रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ अनिल सिंह को सीडीओ लखीमपुर खीरी पद पर तैनात किया गया है। एडीएम सहारनपुर एसबी सिंह को सीडीओ शाहजहांपुर, अपर नगर आयुक्त लखनऊ नगर निगम अर्चना द्विवेदी को एडीएम सहारनपुर, एसडीएम मीरजापुर गौरव श्रीवास्तव को सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज,

कानून के डर से बेखौफ बदमाशों ने चौकी पर चढ़कर दरोगा को पीट दिया,फिर भी प्रदेश में जानें कैसे कानून का राज

Image
उत्तर प्रदेश की सरकार कानून के राज का लगातार दावा कर रही है लेकिन सच ठीक इसके विपरीत नजर आ रहा है। दबंगो अपराधियों के हैसले इतने बुलंद है कि थाना पुलिस चौकी पर चढ़कर पुलिस जनों पर हमला करने में जरा भी डर नहीं महसूस करते है। ताजा मामला जनपद आगरा का सामने आया है यहां पर पुलिस भी सुरक्षित नहीं दिखाई देती जबकि पुलिस द्वारा बड़े ही वायदे किए जाते है। वहीं पुलिस का नारा भी है कि "आगरा पुलिस आपकी सेवा में तत्पर"। लेकिन पुलिस कितनी तत्पर है ये वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। जहां कुछ युवक चौकी को अपने बाप की प्रॉपर्टी समझ कर नंगा नाच कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आगरा पुलिस का कहना है कि उसको इस मामले की जानकारी तक नहीं है। बता दें कि आज एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके आधार पर थाना जगदीश पूरा की चौकी अवधपुरी पर कुछ युवक पुलिस चौकी को अपना घर समझ कुछ भी कर रहे हैं। वहीं एक युवक चौकी इंचार्ज की टेबल पर पैर रखकर वीडियो भी वनबा रहा है। लेकिन चौकी पर कोई भी उसे रोकता नजर नहीं आ रहा है।  थाना प्रभारी ने ये कहा जब संबंधित थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर उक्त मामले मे

आईये जानते है आखिर एसीपी के खिलाफ क्यों जारी हुआ गिरफ्तारी के लिए वारंट, क्यों रूक गया वेतन

Image
अदालत की अवहेलना वाराणसी में तैनात एसीपी को भारी पड़ गई है। अदालत ने एसीपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अगले आदेशों तक एसीपी का वेतन भी रोकने को कहा गया है। अदालत ने इस सिलसिले में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को पत्र भी भेजा है।  मामला मुरादाबाद से जुड़ा हुआ है। मुरादाबाद के बिलारी में दहेज हत्या का यह मामला 11 नवंबर16 का है। हरिराम सिंह ने अपनी पुत्री नीरज को दहेज न देने पर छत्रपाल व परिजनों को मार डालने का आरोप लगाया। इस मामले की विवेचना तत्कालीन सीओ चक्रमणि त्रिपाठी ने की। यह मुकदमा मुरादाबाद की एडीजे-2 पुनीत कुमार गुप्ता की अदालत में विचाराधीन है। केस में सात गवाह पेश होकर गवाही दे चुके है। पर केस के विवेचक सीओ को बार बार बुलाने के लिए सम्मन भेजा गया। अब वाराणसी में एसीपी के पद पर तैनात सीओ नहीं आए। गवाही न होने से केस लंबित हो रहा है। गवाही के लिए न आने के चलते मंगलवार को कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए वाराणसी में तैनात एसीपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। साथ ही अगले आदेश तक उनका वेतन रोकने को कहा है। एडीजीसी मुनीश भटनागर के अनुसार वाराणसी के भेलूपुरा सर्किल म

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब यह नजीर देते हुएलव जिहाद और धर्म परिवर्तन को लेकर जानें क्या आदेश दिया

Image
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बीच अब इस पूरे घटना में अकबर और जोधाबाई की कहानी की एंट्री हुई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन किए जाने पर चिंता जताई है।एक मामले की सुनवाई करने के दौरान ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुगल बादशाह अकबर और जोधाबाई की शादी का उदाहरण देते हुए धर्म परिवर्तन से बचने की सलाह दी है। अदालत ने टिप्पणी की है कि अकबर-जोधाबाई की शादी से सबक लेकर धर्म परिवर्तन की गैर-ज़रूरी घटनाओं से भी बचा जा सकता है। हाई कोर्ट की इस टिप्पणी में यह ज़िक्र किया गया कि अकबर-जोधाबाई ने बिना धर्म परिवर्तन के ही विवाह किया। एक-दूसरे का सम्मान किया और धार्मिक भावनाओं का भी आदर किया था। दोनों के रिश्तों के बीच कभी भी धर्म आड़े नहीं आया था। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला एटा निवासी जावेद की जमानत याचिका के मामले में सुनवाई के दौरान ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ये ज़िक्र किया। अदालत ने यह कहा कि धर्म आस्था का विषय होता है और ये आपकी जीवन शैली को दर्शाता है। निजी फायदों के लिए धर्म परिवर्तन गलत' हाईकोर्ट ने कहा कि ईश्वर के प्रति आस्था