दो IAS और 18 PCS अफसरों के तबादले, कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी बदले


यूपी सरकार के निर्देश पर मंगलवार की रात दो आइएएस सहित 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें सात जिलों रायबरेली, देवरिया, इटावा, मैनपुरी, सहारनपुर, लखीमपुर और शाहजहांपुर के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बदले गए हैं। आइएएस अधिकारी ईशा प्रिया को सीडीओ मैनपुरी से सीडीओ रायबरेली के पद पर भेजा गया है। सीडीओ शाहजहांपुर रहीं प्रेरणा शर्मा को नगर आयुक्त फीरोजाबाद नगर निगम बनाया गया है।
पीसीएस अफसरों में एडीएम वित्त एवं राजस्व मथुरा ब्रजेश कुमार को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, एडीएम बुलंदशहर रविंद्र कुमार को सीडीओ देवरिया, सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण संतोष राय को सीडीओ इटावा, नगर आयुक्त फीरोजाबाद विजय कुमार को सीडीओ सहारनपुर, एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर विनोद कुमार को सीडीओ मैनपुरी, रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ अनिल सिंह को सीडीओ लखीमपुर खीरी पद पर तैनात किया गया है।
एडीएम सहारनपुर एसबी सिंह को सीडीओ शाहजहांपुर, अपर नगर आयुक्त लखनऊ नगर निगम अर्चना द्विवेदी को एडीएम सहारनपुर, एसडीएम मीरजापुर गौरव श्रीवास्तव को सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज, एसडीएम बाराबंकी अभय पांडेय को अपर नगर आयुक्त लखनऊ नगर निगम, एडीएम न्यायिक सिद्धार्थनगर कमलेश चंद्र को एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती योगानंद पांडेय को एडीएम वित्त एवं राजस्व मथुरा पद पर तैनात किया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज रजनीश मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर, एडीएम मेरठ मदन गर्बयाल को रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या सत्यप्रकाश सिंह को एडीएम मेरठ, एसडीएम जालौन सत्येंद्र सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या और महाप्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ प्रशांत भारती को एडीएम बुलंदशहर के पद पर तैनात किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया