Posts

Showing posts from August 22, 2025

चोरी की बाइक के साथ किया युवक गिरफ्तार

Image
जफराबाद।क्षेत्र के लाडनपुर तिराहे के पास गुरुवार की देर शाम को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।युवक पर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे है। समोपुर खुर्द गांव निवासी फागुलाल चौहान की बाइक 18 अगस्त को घर के पास से चोरी हो गयी थी। 19 अगस्त को थाने में बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस की टीम बाइक चोर की तलाश में लगी हुई थी। गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एसआई जयशंकर सिंह, अली अहमद तथा संदीप कुमार के साथ ऊक्त बाईपास तिराहे पर खड़े थे।उसी समय एक युवक बाइक से आता हुआ दिखायी दिया।पुलिस ने उसे रुकवाकर पूछताछ किया तो वह घबराने लगा।तब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम शैलेश चौहान उर्फ छेदी पुत्र स्वर्गीय राम उजागिर चौहान निवासी समोपुर खुर्द बताया।उसके पास से मिली बाइक गांव के ही फागुराम चौहान की थी।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हाय रसूले खुदा, हाय इमामे हसन" की गूंजीं सदाएं

Image
  हजरत मोहम्मद मुस्तफा व इमाम हसन की शहादत पर निकाला जुलूस अंजुमनों ने नौहा मातम कर पेश किया नजराने अकीदत जौनपुर । मुसलमानों के आख़री नबी इस्लाम धर्म के प्रवर्तक रसूले ख़ुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा स. अ. और उनके बड़े नवासे दूसरे इमाम हजरत इमाम हसन अ. स. की शहादत की याद में बृहस्पतिवार रात्रि में शबे 27 सफर का जुलूस स्थान हुसैनिया नक़ी फाटक से उठा, जो देर रात संपन्न हुआ। जुलूस में अन्जुमनो ने "हाय रसूले खुदा, हाय इमामे हसन" नौहा पढ़ा व मातम किया और रसूल व इमाम की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चो ने भाग लिया।       नक़ी फाटक मे मजलिस हुई जिसमें सोजख़्वानी सै मो अब्बास ने अपने साथियों के साथ किया। पेशख़्वानी तल्क़ जौनपुरी ने किया। मजलिस को धर्म गुरु मौलाना महफूजुल हसन खां ने सम्बोधित करते हुए बताया कि मोहम्मद साहब ने ख़ुदा के पैग़ाम को पूरी दुनिया तक पहुँचाया। मजलूमों, गु़लामों, औरतों, बेसहारा व यतीमों को उनका हक़ दिलाया। मोहम्मद साहब ने इंसानों को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए सच्चाई की राह पर चलने व अमन शान्ति का संदेश द...

मड़ियाहूं पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को असलहे संग दबोचा

Image
किराया विवाद में चला दी थी लाइसेंसी बंदूक गोली, एक युवक घायल जौनपुर।  थाना मड़ियाहूं क्षेत्र में मकान किराये के विवाद को लेकर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार 21 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे  नगवा राजापुर निवासी बालमुकुंद दूबे पुत्र स्व. मोतीलाल  ने किराये को लेकर हुए विवाद में अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली  स्वंम मिश्रा  के हाथ में लग गई। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या  368/25 धारा 109(1) बीएनएस व 30 आर्म्स एक्ट  दर्ज कर लिया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी बालमुकुंद दूबे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से  SBBL गन नं0 B/4 31455, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस  बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ा दी गई।

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

Image
जौनपुर। जिले के लिए गहरा दुःखद समाचार सामने आया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव की पुत्री तथा मल्हनी के विधायक लकी यादव की बहन  कंचन यादव  का लखनऊ के एक अस्पताल में लम्बी बीमारी से संघर्ष करते हुए आज निधन हो गया। कंचन यादव के निधन की खबर मिलते ही पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ आमजन ने भी इस अपूरणीय क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

लाडनपुर तिराहे पर चोरी की बाइक संग युवक गिरफ्तार

Image
जफराबाद, 22 अगस्त 2025। थाना क्षेत्र के लाडनपुर तिराहे के पास गुरुवार की देर शाम पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, समोपुर खुर्द गांव निवासी फागुलाल चौहान की बाइक 18 अगस्त को घर के पास से चोरी हो गई थी। पीड़ित ने अगले दिन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस टीम बाइक चोर की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एसआई जयशंकर सिंह, अली अहमद और संदीप कुमार टीम के साथ बाईपास तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखा। रोकने पर पूछताछ के दौरान युवक घबराने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शैलेश चौहान उर्फ छेदी पुत्र स्वर्गीय राम उजागिर चौहान निवासी समोपुर खुर्द बताया। पुलिस ने बरामद बाइक की पहचान कराई तो वह गांव के ही फागुलाल चौहान की निकली। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।

हुक्का बार में खेतासराय पुलिस ने मारा छापा ,,संचालक समेत 30 गिरफ्तार, कार्रवाई से हड़कम्प

Image
स्कूली छात्र समेत अवांछनीय तत्वों का होता था जमावड़ा जौनपुर,खेतासराय --शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे पर आज़ाद नहर के पास एक रेस्टुरेंट में चल रहे हुक्का बार में बीती रात खेतासराय पुलिस टीम ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस दौरान मौके से हुक्का पीने में प्रयोग होने वाला केमिकल व अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद किया है। पूछताछ के लिए पुलिस टीम ने हुक्का बार संचालक समेत 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि आजाद नहर के समीप गोरारी खलीलपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में बड़े पैमाने पर युवकों को नशे के रूप में हुक्का पिलाया जा रहा है। पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन चार बजे तक यहां स्कूल जाने वाले युवा छात्रों की भारी भीड़ होती है। इसके अलावा देर रात को भी इस हुक्का बार में समाज विरोधी तत्वों का जमावड़ा होता है । इस दौरान मौके पर पकड़े गए हुक्का बार संचालक समेत सभी 30 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाया। अचानक हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । जो युवक गिरफ्तार किए गए थे उनके परिजन देर...

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट सुनील दत्त

Image
दीक्षांत समारोह की तैयारी बैठक में की गई कार्य की समीक्षा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का  29   वां दीक्षांत समारोह आगामी  6  अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने राजभवन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी सभी संयोजकों को दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के सुचारु संचालन हेतु कुल  53  समितियों का गठन किया है। सभी विंदुओं पर कुलसचिव ने प्रगति की जानकारी ली। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डिवाइस एंड सेल्स रिलायंस जियो इफोकाम लिमिटेड के प्रेसीडेंट सुनील दत्त होंगे।   सभी संयोजकों से उन्होंने कहा कि वे अपनी-अपनी टीमों के साथ पूरी प्रतिबद्धता से तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की गरिमा और पहचान का उत्सव है ,  इसलिए सभी समितियां इसे ऐतिहासिक और अनुकरणीय बनाने में कोई कोर-कसर न छोड़ें। इस अवसर...

अमन सोनी हत्याकांड पर पुलिस की कार्यप्रणाली की निन्दा की गई

Image
  फाफामऊ। गुरुवार को फाफामऊ बाजार मे स्वर्णकारो की एक बैठक भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी की अध्यक्षता मे आहूत कि गयीं।  जिसमे मऊ आइमा थानाक्षेत्र  नहर के पास सराफा व्यापारी अमन सोनी 25 वर्ष की गला रेत कर नहर मे फेकने से हुई मौत से परिवार व गांव के लोगों द्वारा चक्का जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने पर पुलिस द्वारा पीडित परिवार के ऊपर लाठीचार्ज कर मुकदमा लिख लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। और परिवार की किसी प्रकार का सहायता न मिलने पर क्षोभ व्यक्त कर पुलिस प्रसासन की निन्दा की गई। बैठक के उपरांत सभी व्यापारी पीडित के घर गये और परिवार को ढाढस बधाया तथा मंत्री जयोति सोनी ने जिलाअधिकारी, उप जिलाधिकारी और पुलिस प्रसासन से बात कर पीडित परिवार व गांव के लोगों के ऊपर दर्ज मुकदमा वापस लेने तथा आर्थिक सहायता व सुरक्षा देने की मांग कि गई। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, आर.डी.वर्मा, रामकुमार सोनी,कृष्ण कुमार सोनी श्याम बाबू सोनी,बब्बू सोनी,अमन सोनी कन्हैया.सोनी,जे.पी.सोनी,बच्चा सोनी,उमेश सोनी,योगेश वर्मा, मनोज सोनी,सहित...

हनी ट्रैप में फंसा युवक साइबर ठगों ने उड़ाए लाखों

Image
थरवई।  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा एक युवक साइबर ठगों के हनी ट्रैप का शिकार हो गया। आरोपियों ने उसे वीडियो कॉल कर फंसाया, अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूल लिए। जानकारी के मुताबिक, थरवई थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी नागेंद्र कुमार पुत्र बुद्धू राम बीते दिनों किसी काम से कानपुर गया था। बुधवार की सुबह जब वह ट्रेन से प्रयागराज लौट रहा था, तभी उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल पर साइबर अपराधियों ने अश्लील वीडियो दिखाया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धमकी देकर कई किश्तों में ऑनलाइन रकम ऐंठ ली। घटना को छिपाने के लिए नागेंद्र ने थरवई थाने में अपहरण व लूट की झूठी तहरीर दी। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक संयम जायसवाल ने पीड़ित को घटनास्थल पर बुलाकर पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सख्ती से पूछताछ करने पर पूरा राज खुल गया। नागेंद्र ने बताया कि पूरी वारदात ट्रेन में हुई थी और उसने पुलिस से माफी भी मांगी। थरवई पुलिस ने मामले को साइबर अपराध थाना में भेजने की बात कही है। ...