दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट सुनील दत्त


दीक्षांत समारोह की तैयारी बैठक में की गई कार्य की समीक्षा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने राजभवन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी सभी संयोजकों को दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के सुचारु संचालन हेतु कुल 53 समितियों का गठन किया है। सभी विंदुओं पर कुलसचिव ने प्रगति की जानकारी ली।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डिवाइस एंड सेल्स रिलायंस जियो इफोकाम लिमिटेड के प्रेसीडेंट सुनील दत्त होंगे। सभी संयोजकों से उन्होंने कहा कि वे अपनी-अपनी टीमों के साथ पूरी प्रतिबद्धता से तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की गरिमा और पहचान का उत्सव हैइसलिए सभी समितियां इसे ऐतिहासिक और अनुकरणीय बनाने में कोई कोर-कसर न छोड़ें। इस अवसर पर संयोजकों से सुझाव भी आमंत्रित किए गएताकि आयोजन को और अधिक सफल एवं व्यवस्थित बनाया जा सके।

बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर  प्रो. मानस पांडेयछात्र अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव,  प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. मनोज मिश्रप्रो. राजकुमार सोनीप्रो. देवराज सिंहप्रो. राजबहादुरप्रो. सौरभ पालप्रो. गिरधर मिश्रप्रो. रवि प्रकाशडॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंहडॉ. जाह्नवी श्रीवास्तवडॉ. सुनील कुमारडॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. शशिकांत यादवडॉ. अनु त्यागी. उपकुलसचिव बबीता सिंहअजीत प्रताप सिंह सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न समितियों के संयोजक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार