Posts

Showing posts from September 3, 2023

जौनपुर प्रेस क्लब मछलीशहर तहसील इकाई गठित रमाशंकर शुक्ला अध्यक्ष, सत्य नारायन यादव बने महामंत्री

Image
पत्रकार साथियों उत्पीड़न पर बजेगी ईंट से ईंट, भय मुक्त होकर करें पत्रकारिता- कपिल देव मौर्य  मछलीशहर।जौनपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष कपिलदेव मौर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में मछलीशहर तहसील इकाई गठित कर दी गई है।रमाशंकर शुक्ला को तहसील अध्यक्ष और सत्यनारायण यादव को महामंत्री बनाया गया है। रविवार को किसान मजदूर इंटर कालेज अकोढ़ा के परिसर में संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य की अध्यक्षता में तहसील के पत्रकारों की एक बैठक हुई जिसमें रमाशंकर शुक्ला को तहसील अध्यक्ष और सत्यनारायण यादव को महामंत्री तथा अनुराग सिन्हा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विपिन कुमार मौर्य को कोषाध्यक्ष बनाया है।शेष पदाधिकारियों के मनोनयन हेतु उक्त टीम को अधिकृत किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने भरोसा दिया कि पत्रकार साथियों के किसी भी उत्पीड़न के खिलाफ जिला कमेटी के सभी साथी पूरी ताकत के साथ सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे। इसके साथ पत्रकार साथियों अपील किया कि एक पत्रकार की जो वास्तविक जिम्मेदारियां है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और इमानदारी से करे किसी से भय खाने की जरूरत नहीं है। साथ ही चेत

तीन बच्चो की मां चौथे पति को छोड़कर पांचवे प्रेमी संग हो गई फरार एक माह बाद भी पुलिस उसे खोजने में रही नाकाम

Image
आजमगढ़ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। तीन बच्चों की मां चौथे को छोड़ पांचवें प्रेमी संग फरार हो गई है। महिला का पति थाने में गुमशुदगी की तहरीर देने के बाद पुलिस कार्यालयों का चक्कर काट रहा है। गुमशुदा पत्नी का हाथ में पोस्टर लेकर मासूम बच्चों के साथ वह इंसाफ की गुहार लगा रहा है। बेबस और लाचार पति की पीड़ा को सुनकर लोग हैरान हैं। अहरौला थाना क्षेत्र के चकब्रह्मनी गांव निवासी पति अनिल के मुताबिक, वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए चंडीगढ़ में काम करता था। वहां पर रीना नाम की युवती से उसकी मुलाकात हुई। कुछ महीने बाद दोनों ने विंध्याचल मंदिर में आकर शादी की। इसके बाद दोनों गांव में ही रहने लगे। नौ साल तक साथ रहने के दौरान रीना ने तीन बच्चों को जन्म दिया। पहली पुत्री उजाला चार वर्ष बाकी दो पुत्र जुड़वा जन्मे जो अभी दो वर्ष के हैं। अनिल ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह झांसा देकर लोगों से शादी कर लेती है और कुछ दिन साथ रहने के बाद छोड़कर चली जाती है। शादी के नौ साल बीत जाने बाद रीना ने उसे बताया था कि उसके कई दोस्त हैं लेकिन हमने सबको छोड़ दिया है।

रन में कुर्आने अतश हाथों पर सरवर ले गये....

Image
पूरी रात देश की मशहूर अंजुमनों ने पेश किये दर्द भरे नौहे किया मातम। जौनपुर। नगर के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में शनिवार की रात अंजुमन हुसैनिया क ऐतिहासिक तरही ऑल इंडिया शब्बेदारी का 80वां दौर शुरू हुआ।  जो रविवार की सुबह खत्म हुआ। जिसमे देश की मशहूर कई अंजुमनों के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनों ने पूरी रात कर्बला के सबसे छोटे शहीद अली असगर की याद में अपने दर्द भरे कलाम पेश किया। अलविदाई मजलिस के बाद गहवारे अली असगर और अलम, ताबूत निकाला गया जिसकी जियारत के लिए हजारों लोग मौजूद रहे। शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से मोहम्मद जफर खान आज़मी ने किया। पेशखानी हसन फतेहपुरी ने अपने कलाम पेश किये। सोजख्वानी सैयद गौहर अली ज़ैदी व सैयद अली काविश व उनके हमनवा ने पढ़ा। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सैयद मोहम्मद अकील हुसैनी बनारस ने कहा कि इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे जनाब अली असगर जिनकी उम्र छह माह की थी,यजिदी फौजों ने उस वक्त कर्बला के मैदान में तीन भाल के भारी भरकम तीर से इमाम के हाथों में शहीद कर दिया। जब वे यजिदी फौजों से इस बच्चे के लिए दो कतरा पानी पिलाने के लिए मांग

जानिए यूपी के लोग कितने रूपए की शराब प्रतिदिन पीते है,कौन सा जिला है नम्बर वन

Image
एक आंकडे के अनुसार देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोग अब ज्यादा शराब पी रहे हैं. पिछले कुछ सालों के दौरान तो शराब की खपत में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है. राज्य के आबकारी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हर रोज शराब की खपत 10-10 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। उत्तर प्रदेश के लोग हर रोज 115 करोड़ रुपये की शराब और बीयर गटक जा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि पूरे राज्य में शायद ही कोई ऐसा जिला है, जहां शराब और बीयर की डेली बिक्री ढाई-तीन करोड़ रुपये से कम की है. पिछले कुछ सालों के दौरान राज्य में शराब की खपत तेजी से बढ़ी है. सिर्फ 2 साल पहले राज्य में शराब की औसत खपत हर रोज करीब 85 करोड़ रुपये की थी. खबर है कि आबकारी विभाग के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि राज्य में कई ऐसे जिले हैं, जहां शराब की डेली खपत 12-15 करोड़ रुपये है। सबसे ज्यादा शराब की खपत करने वाले जिलों को देखें तो नोएडा और गाजियाबाद सबसे ऊपर है। इन दो जिलों में हर रोज 13 से 14 करोड़ रुपये की शराब व बीयर की खपत हो रही है। इतना ही नहीं पर्यटकों से गुलजार रहने