Posts

Showing posts from December 28, 2021

आखिर कार्यभार ग्रहण क्यों नहीं करा रहे है डीआईओएस,शिक्षको ने किया प्रदर्शन

Image
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 2021 से चयनित होकर जनपद में आये 713 महिला व पुरुष शिक्षकों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को हो रही बारिश में वह भींगते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पैदल ही जूलुस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रबंधक उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं करा रहे हैं। जुलूस निकालने से पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सामूहिक रूप से धरना देते हुए प्रदर्शन किया। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सब चयन बोर्ड में भी गये और सचिव से बात की तो उन्होंने कहा कि आपको कार्यभार जिला विद्यालय निरीक्षक ही करायेंगे। शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय-कार्यालय और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बीच दौड़ते-दौड़ते एकदम से थक जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि शासन से दिशा निर्देश मांगा गया है। दो से तीन दिन में कोई न कोई आदेश आ जायेगा। ज्वाइनिंग होगी, आप लोग धैर्य रखें। प्रबन्धकों को ज्वाइन कराने के लिए दूसरा चेतावनी भरा पत्र निर्गत कर दिया गया है। जनपद में कुल 696 अभ्यर्थी चयनित होकर आये जिसमें 126 प्रवक्ता और 571

29 और 30 दिसम्बर को बन्द रहेगा जूनियर हाईस्कूल तक के सभी विद्यालय बीएसए ने दिया आदेश

Image
जौनपुर। मौसम का मिजाज बदलते ही भीषण शीतलहर शुरू हो गयी साथ वर्षात ने दाद में खाज का काम किया है। भीषण शीतलहर को देखते हुए डीएम के निर्देश पर बीएसए डाॅ गोरखनाथ पटेल ने जूनियर हाईस्कूल तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 29 और 30 दिसम्बर को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ यह कहा है कि वर्तमान समय में डीवीटी, कोविड वैक्सीनेंशन, ईएटी, एमआईएस, कायाकल्प समेत अन्य कार्य चल रहा है। उक्त दिनों में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेगें। हलांकि डीएम के निर्देश का पालन जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा न किया जाना सवालो के घेरे में है।  

यूपी के चुनाव में ये तीन मुद्दे भाजपा के सत्ता की राह कर सकते है कठिन

Image
उत्तर प्रदेश में चुनाव करीब आ रहा है। मंगलवार को आयोग की 13 सदस्यीय टीम लखनऊ पहुंची और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस बीच राज्य में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरों पर है। सत्ताधारी दल भाजपा के लिए दिल्ली का द्वार कहे जाने वाले यूपी में एक बार फिर से सरकार बनाने की चुनौती है। एक तरफ भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के चेहरों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं हिंदुत्व, विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर जनता के बीच जा रही है। हालांकि उसके सामने कुछ चुनौतियां भी हैं, जिनसे पार न पाने पर उसके लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। किनारे लगे भाजपा नेता खड़ी कर सकते हैं मुश्किल भाजपा अकसर कहती है कि उसमें हाईकमान कल्चर नहीं है और ग्रासरूट लेवल से जानकारियां ऊपर तक पहुंचती हैं, जिसके बाद तमाम फैसले लिए जाते हैं। हालांकि यूपी में कई नेताओं का कहना है कि उन्हें किनारे लगा दिया गया है। उनका कहना है कि अपने इलाके में किसी भी काम के लिए उन्हें सीएम ऑफिस से परमिशन लेनी पड़ती है। राज्य के डिप्टी सीएम के भी कई बार सीएम के हाथ में ज्यादा ताकत होने से नाखुश होने की खबरें आ

प्रशासन की चुनावी तैयरी तेज, बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा का यह है शख्त निर्देश

Image
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विधानसभा निर्वाचन - 2022 की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों से जानकारी ली कि ए.आर.ओ, सीओ एवं बीडीओ का निर्वाचन का प्रशिक्षण हुआ है कि नहीं, उन्होंने अवशेष अधिकारियों को प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोटर लिस्ट प्रकाशन सहित अन्य आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिया कि सभी के द्वारा गम्भीरता से निर्वाचन की तैयारी पुर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सूची के मुद्रण से पहले चेक कर ले कि सूची त्रुटि रहित रहे। ई पी रेशियो, फॉर्म रिजेक्शन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री सहित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

जूनियर हाईस्कूल प्रदेश पदाधिकारियों का शिक्षको ने किया सम्मान

Image
जौनपुर। जनपद सीतापुर में आयोजित प्रान्तीय अधिवेशन में निर्वाचित प्रांतीय सदस्य डॉ संतोष कुमार तिवारी एवं प्रांतीय संयुक्त मंत्री,श्रीमती मंजु पांडेय का सम्मान आज मंगलवार को बीआरसी सिकरारा पर किया गया।सम्मान समारोह में बोलते हुए डॉ विजय बहादुर सिंह ने कहा कि जूनियर संगठन एक बीज से वट वृक्ष के रूप में आज छाया दे रहा है। सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इन पदाधिकारियो के चयन से मंडल व जनपद का सम्मान ऊंचा हुआ है। जूनियर हाईस्कूल अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि जनपद से प्रांतीय सदस्य व संयुक्त मंत्री के चयन से हम प्रदेश में अपनी बातों को पहुंचा सकते है। मंडलीय मंत्री डॉ संजय सिंह ने कहा कि मंजिल में बहुत है कांटे संभल के चलना है।मृत्युंजय सिंह अध्यक्ष प्राथमिक ने कहा कि जनपद के द्वय लोगो के निर्वाचित होने से मंडल तक कि बातें सीधे प्रदेश तक पहुँचेगी।प्रांतीय सदस्य डॉ संतोष तिवारी ने कहा कि लीडर शिप में अगुवा के रूप में चयन से हम मंडल तक कि समस्याओ को प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा जी तक पहुंचाते रहेगे और सभी लोगो के  सहयोग का आश्वाशन  देते है। मंजु पांडेय ने सभी लोगो का आभार

शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु जेल से छूटे अपराधियों की कड़ी निगरानी की जाये - आई जी एस के भगत

Image
जौनपुर। पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी एस के भगत ने अपने दो दिवसीय निरीक्षण दौरा के तहत आज शहर के थाना लाइन का निरीक्षण करने के पश्चात बताया कि जनपद जौनपुर के थानो का वार्षिक निरीक्षण चल रहा है इस निरीक्षण के दौरान आगामी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा से लेकर कोविड संक्रमण को लेकर नाइट कर्फ्यू और थाने के अभिलेख आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। आईजी वाराणसी भगत के अनुसार थानों व्यवस्थाओ में कमियां मिल रही है उसे तत्काल दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी पेन्डिग विवेचनाओ को 15 दिन के भीतर अभियोग पत्र न्यायालय भेजने का निर्देश दिया गया है। चुनाव को देखकर जेल से छूटे सभी अपराधियों की कड़ी निगरानी करने को कहा है। साथ ही वीट प्रणाली लागू करने को कहा ताकि आम जनता के अन्दर पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव पैदा हो और विश्वास बढ़े। महिलाओ के प्रति मासिक गोसवारा बनाये जाने का निर्देश देने की बात करते हुए आई जी एस के भगत ने कहा पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर गम्भीर हो ताकि महिला अपराध को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में शान्ति पूर्ण चुनाव कराये जाने का निर्द

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत बच्चों की आँखों का मुफ्त इलाज

Image
जौनपुर। तहसील बदलापुर स्थित भगतपुर- दुर्गापट्टी गांव (सीएचसी अन्तर्गत) के 8 वर्षीय करण की नजर नहीं टिकती नहीं थी। उसकी पुतली हमेशा घूमती रहती थी। वह ज्यादा दूर भी नहीं देख पाता था। बहुत कोशिश के बाद वह कुछ देख पाता था। खेलने के दौरान वह गेंद को भी बराबर नहीं देख पाता था। लगभग यही हाल था सिरकोनी सीएचसी अंतर्गत अहमदपुर गांव के अनिल मौर्य के बेटे शनि (एक वर्ष चार माह) का। उसे भी दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता था। उसकी दोनों आंखों की काली पुतली के अंदर का हिस्सा सफेद हो गया था। इन दोनों बच्चों की आंखें अब ठीक हो चुकी हैं। यह चमत्कार हुआ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जरिए मिले मुफ्त उपचार से। करण के पिता जयप्रकाश ने बताया कि दो वर्ष पहले दुर्गापट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय आरबीएसके की टीम आई थी। करण वही पढाई कर रहा था। टीम ने करण की जांच की और बताया कि उसे कान्जेनिटल कैटरैक्ट है। वह टीम ही करण को सीतापुर आंख के अस्पताल ले गई और आपरेशन कराकर लेंस डलवाया। जिससे उसकी आंख ठीक हो गई है। वहीं अहमदपुर के अनिल, शनि की आंख दिखाने सीतापुर ले गए। वहां पर डॉक्टर ने आरबीएसके का कार्ड

जीएसटी पंजीयन कराने पर 10 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा - असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य

Image
  जौनपुर। डी0डी0 प्लैक्स (केवल सिनेमा) जौनपुर में वाणिज्य कर विभाग जौनपुर द्वारा जी0एस0टी0 पंजीयन एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न हिस्सों से आने वाले व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा बढ चढकर प्रतिभाग किया गया।  मेगा सेमिनार के मुख्य अतिथि एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 वाणिज्य कर वाराणसी प्रदीप कुमार एवं विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर श्रीमती रेनू कुमारी थी। इस अवसर पर व्यापारियों की तरफ से दिनेश टण्डन, इन्द्रभान सिंह, सुभाष चन्द्र अग्रहरि, मो0 आरिफ तथा विद्वान अधिवक्तागण की तरफ से विरेन्द्र सिंह, विजय शंकर पाण्डेय द्वारा विचार व्यक्त किये गये तथा विभाग की तरफ से असिस्टेन्ट कमिश्नर मनीष कुमार राय जी0एस0टी0 पंजीयन के लाभों तथा जी0एस0टी0 पंजीयन ग्रहण करने पर रू0 10 लाख का मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना निःशुल्क प्राप्त होने के विषय में विस्तार से बताया गया। जिस प्रकार आधार व्यक्ति की व्यक्तिगत पहचान है उसी प्रकार जी0एस0टी0 नम्बर व्यापारिक परिवेश में व्यापारी के सम्मान का प्रतीक है। बताया गया कि जी0एस0टी0 में समस्त कार्य आनलाईन घर

बिशेषज्ञ चिकित्सको की रायः ओमिक्रॉन का असर सबसे अधिक बच्चो में होने की सम्भावना

Image
देश में 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू होना है। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मग़र, कुछ रिसर्च और विशेषज्ञों की माने, तो बच्चों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बन चुकी हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के चौथे सीरो सर्वे के अनुसार- 7 से 17 वर्ष के बच्चों में 57 प्रतिशत सीरो पॉजिटिविटी दर्ज की गई है। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि 80 प्रतिशत बच्चों में हर्ड इम्युनिटी बन चुकी है। बड़ों की अपेक्षा बच्चे ज़्यादा प्रोटेक्टेड'  संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन ने के अनुसार "वैसे, सभी को कोविड़ एप्रोप्रियेट बिहेवियर (CAB) अपनाना चाहिए। बच्चों को भी इंफेक्शन हुआ था और बच्चों को भी नैचुरल इम्युनिटी बनी थी। अग़र यूपी का देखें तो 80 प्रतिशत बच्चों व बड़ों में हर्ड इम्युनिटी बनी है। बाक़ी, बच्चों के अंदर माइल्ड इंफेक्शन होता है।" उन्होंने बताया कि ''बच्चे एडल्ट और एल्डरली व्यक्तियों की अपेक्षा ज़्यादा प्रोटेक्टेड होते हैं। बच्चों के बारे में ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। बच्चों के बारे में

पेंशनर्स की चेतावनीः सरकार ने अगर हमारी मांग नहीं मानी तो चुनाव में होगा विरोध

Image
जौनपुर । सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के सैकड़ों पेंशनर्स अध्यक्ष सी०बी० सिंह की अध्यक्षता में विरोध सभा कर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने पहुंचकर 23 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राप्त करके अपने संबोधन में संबंधित को भेजने का आश्वासन दिया। धरनासभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सी० बी० सिंह ने 23 सूत्रीय मांग के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। संरक्षक इंजीनियर आर०पी० पांण्डेय ने सरकार को चेतावनी दिया कि हमारी जायज मांग को सरकार तुरंत नहीं मानती तो आने वाले चुनाव में सबक सिखाया जाएगा। सभा को मुख्य रूप से पारसनाथ, ओंकार मिश्र, हीरालाल पांण्डेय, नरेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार मौर्या, रामकेश यादव, श्याम बिहारी सिंह, के०आर० सोनकर, प्रेमधन उपाध्याय, कामरेड कल्लू, लालता प्रसाद, रमेश, कंचन सिंह, के०के० त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह आदि ने संबोधित करते हुए पेंशनर वरिष्ठ नागरिकों की मांगों पर की जा रही अ

भाई ने पहले बहन को किया गर्भवती फिर मन्दिर में शादी कर बनाया पत्नी

Image
रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक भाई-बहन ने मंदिर में एक-दूसरे से शादी कर ली। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बिहार के वैशाली स्थित भगवानपुर प्रखंड के एक गांव का है। वीडियो में एक लड़का और एक लड़की गांव के ही मंदिर में शादी करते नजर आ रहे हैं। लड़की 4 माह की गर्भवती भी है। जानकारी मिल रही है कि भाई और बहन के बीच 3 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जैसे ही इस शादी की चर्चा गांव में फैली, तो लड़का और लड़की के घर पर भीड़ इकट्ठा हो गई।  शादी के बाद घर के अन्दर तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों के घर भी आसपास हैं और रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे। ऐसे में किसी को इनके रिश्ते पर जरा सा शक भी नहीं हुआ।  सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद लड़का बाइक पर लड़की को बिठाकर अपने घर पहुंचा। यहां दोनों के माता-पिता लड़का-लड़की को साथ रखने के लिए राजी हो गए हैं। इसके बाद से इलाके में भाई-बहन के शादी की चर्चा जोरों पर है।

सीएम योगी आदित्यनाथ 29 दिसम्बर को बढ़ायेंगे इनका मानदेय

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 दिसम्बर को प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों व अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ रसोइयों व अंशकालिक अनुदेशकों का संवाद कार्यक्रम राजधानी के अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर- केजीएमयू में आयोजित किया जा रहा है। अनुदेशकों का एक हजार रुपए और रसोइयों का 500 रुपए मानदेय बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है। अभी अनुदेशकों को सात हजार रुपए और प्राइमरी स्कूल के रसोइयों को डेढ़ हजार रुपए मानदेय दिया जाता है। केजीबीवी के हेड कुक का मानदेय 7971 और रसोइये का 5848 रुपए होता है। इनके मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। राज्य सरकार ने अगस्त में मंजूर अनुपूरक  बजट  में मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया था। प्रदेश के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में 377520 रसोइए व केजीबीवी में 2030 रसोइए कार्यरत हैं।  वहीं जूनियर स्कूलों में 27555 अनुदेशक काम कर रहे हैं। इस आयोजन में लखनऊ से 500 रसोइए और 348 अंशकालिक अनुदेशक प्रतिभाग करेंगे। वहीं बाराबंकी से 180 अनुदेशक रहेंगे। कार्यक्रम के लिए इन्हें परिचय पत्र उपलब्ध करा

जूता और रेडीमेड कपड़े पर बढ़ी जीएसटी को लेकर व्यापारी आन्दोलन की राह पर

Image
सरकार द्वारा रेडीमेड कपड़ो और जूते पर 01 जनवरी 22 से जीएसटी की वृद्धि किये जाने के एलान के बाद अब व्यापारी सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने को मजबूर हो गये है। आन्दोलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हुई है। खबर है कि काशी रेडिमेंट गारमेंट्स एसोसिएशन वाराणसी के द्वारा सोमवार को दोपहर में कपड़े रेडीमेड व जूते पर जीएसटी वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। हाल ही में वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में 1000 रुपये तक की रेडीमेड वस्त्रों एवं फुटवियर की दरों में परिवर्तन करते हुए 1 जनवरी 2022 से 5फीसद से बढ़ाकर 12फीसद करने का कानून बनाया गया है। इस जीएसटी की दरों मैं परिवर्तन से खुदरा एवं थोक विक्रेताओं के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जिससे व्यापार पहले से ही खराब है वह और भी कमजोर हो जाएगा । वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन की मार सबसे ज्यादा छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों व जनता को फर्क पड़ा है । आपको यह उल्लेख करना भी बेमानी नहीं होगा कि देश की आबादी का एक बहुत बड़ा वर्ग इसी श्रेणी के परिधान व फु