पेंशनर्स की चेतावनीः सरकार ने अगर हमारी मांग नहीं मानी तो चुनाव में होगा विरोध

जौनपुर । सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के सैकड़ों पेंशनर्स अध्यक्ष सी०बी० सिंह की अध्यक्षता में विरोध सभा कर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने पहुंचकर 23 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राप्त करके अपने संबोधन में संबंधित को भेजने का आश्वासन दिया।

धरनासभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सी० बी० सिंह ने 23 सूत्रीय मांग के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। संरक्षक इंजीनियर आर०पी० पांण्डेय ने सरकार को चेतावनी दिया कि हमारी जायज मांग को सरकार तुरंत नहीं मानती तो आने वाले चुनाव में सबक सिखाया जाएगा। सभा को मुख्य रूप से पारसनाथ, ओंकार मिश्र, हीरालाल पांण्डेय, नरेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार मौर्या, रामकेश यादव, श्याम बिहारी सिंह, के०आर० सोनकर, प्रेमधन उपाध्याय, कामरेड कल्लू, लालता प्रसाद, रमेश, कंचन सिंह, के०के० त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह आदि ने संबोधित करते हुए पेंशनर वरिष्ठ नागरिकों की मांगों पर की जा रही अपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त किया गया साथ ही सरकार को शीघ्र ही मांगों को पूरी करने की मांग की गई।

सभा स्थल पर मुख्य रूप से मोरारी सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मंजू रानी राय, मोहनी देवी, कांति सिंह, डीके मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, राजेंद्र प्रसाद, इंजीनियर आर पी सिंह, भारत यादव, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, विक्रमा यादव, आत्माराम पांडेय, त्रिभुवन, उमाशंकर निषाद, राजाराम मिश्र, बाबा हीरालाल आजाद, राजमणि दुबे, रामाश्रय आदि बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। संचालन जिलामंत्री राजबली यादव ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत