जीएसटी पंजीयन कराने पर 10 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा - असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य

 

जौनपुर। डी0डी0 प्लैक्स (केवल सिनेमा) जौनपुर में वाणिज्य कर विभाग जौनपुर द्वारा जी0एस0टी0 पंजीयन एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न हिस्सों से आने वाले व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा बढ चढकर प्रतिभाग किया गया। 
मेगा सेमिनार के मुख्य अतिथि एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 वाणिज्य कर वाराणसी प्रदीप कुमार एवं विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर श्रीमती रेनू कुमारी थी। इस अवसर पर व्यापारियों की तरफ से दिनेश टण्डन, इन्द्रभान सिंह, सुभाष चन्द्र अग्रहरि, मो0 आरिफ तथा विद्वान अधिवक्तागण की तरफ से विरेन्द्र सिंह, विजय शंकर पाण्डेय द्वारा विचार व्यक्त किये गये तथा विभाग की तरफ से असिस्टेन्ट कमिश्नर मनीष कुमार राय जी0एस0टी0 पंजीयन के लाभों तथा जी0एस0टी0 पंजीयन ग्रहण करने पर रू0 10 लाख का मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना निःशुल्क प्राप्त होने के विषय में विस्तार से बताया गया। जिस प्रकार आधार व्यक्ति की व्यक्तिगत पहचान है उसी प्रकार जी0एस0टी0 नम्बर व्यापारिक परिवेश में व्यापारी के सम्मान का प्रतीक है। बताया गया कि जी0एस0टी0 में समस्त कार्य आनलाईन घर बैठे सम्पादित किया जा सकता है। जी0एस0टी0 में पंजीकृत व्यापारी का राष्ट्र एवं राज्य के विकास योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मेगा सेमिनार में वाराणसी से आये अधिकारियों में अमित पाठक, पी0पी0 सिंह द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन के0के0 पाण्डेय एवं ए0के0 सिंह डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विपिन सोनकर, मनीष कुमार, शशि कुमार, रंजन विजय रत्न की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के स्वागत समारोह वाणिज्य कर अधिकारी वनिका सिंह एवं अंजली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत