29 और 30 दिसम्बर को बन्द रहेगा जूनियर हाईस्कूल तक के सभी विद्यालय बीएसए ने दिया आदेश


जौनपुर। मौसम का मिजाज बदलते ही भीषण शीतलहर शुरू हो गयी साथ वर्षात ने दाद में खाज का काम किया है। भीषण शीतलहर को देखते हुए डीएम के निर्देश पर बीएसए डाॅ गोरखनाथ पटेल ने जूनियर हाईस्कूल तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 29 और 30 दिसम्बर को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ यह कहा है कि वर्तमान समय में डीवीटी, कोविड वैक्सीनेंशन, ईएटी, एमआईएस, कायाकल्प समेत अन्य कार्य चल रहा है। उक्त दिनों में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेगें। हलांकि डीएम के निर्देश का पालन जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा न किया जाना सवालो के घेरे में है।

 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*