Posts

Showing posts from August 20, 2023

मौसम विभाग का अलर्ट पूर्वांचल के इन जनपदो में 24 घन्टे के अन्दर मूसलाधार बारिश की संभावना

Image
यूपी में फिर मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कभी तेज बार‍िश लोगों को राहत दे रही है तो कभी तेज धूप के साथ उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार लखनऊ सह‍ित पूर्वांचल के ज‍िलों में धूप की लुकाछ‍िपी का दौर जारी है। वहीं छ‍िटपुट बार‍िश की बूंदें उमस में और इजाफा कर रही हैं।हालांकि मौसम विभाग की ओर से सोमवार, मंगलवार और फिर बुधवार को अच्छी बरसात होने का पूर्वानुमान दिया गया है। रविवार को सुबह आसमान साफ रहा। इस कारण धूप खिली लेकिन कुछ देर बाद ही बादल उमड़ने लगे। साथ ही हवा भी चलने लगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने मौसम विभाग के हवाले से अनुमान जताया है कि आसमान पर बादल आते जाते रहेंगे लेकिन फिलहाल बरसात होने की संभावना नहीं है। कहीं तेज को कहीं होगी हल्‍की बार‍िश डा. ढाका के अनुसार सोमवार, मंगलवार और फिर बुधवार को अच्छी बरसात होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी के अनुसार पूर्वांचल के ज‍िलों वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया में म

पुलिस के कड़े पहरे में सम्पन्न हुई सीटेट की परीक्षा 5217 अभ्यर्थियों ने छोड दी परीक्षा

Image
जौनपुर। जनपद में सीटेट ( केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा) रविवार को जिले के 48 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसी टीवी कैमरा के निगरानी में सम्पन्न करायी गई। सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदारी की निगरानी खुद पुलिस अधीक्षक करते रहे तो जिलाधिकारी की देख रेख में प्रशासनिक अमला भी निरीक्षण रत रहा है। परीक्षा मे प्रथम पाली में 25 हजार 300 अभ्यर्थी शामिल होने को इन रोल थे लेकिन 22 हजार 750 बच्चे ही शामिल हुए और 2610 बच्चे परीक्षा को छोड़ दिये। इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा में 24 हजार 238 बच्चे इन रोल थे लेकिन 21 हजार 621 बच्चे परीक्षा में शामिल रहे इस पाली में भी 2607 बच्चो ने परीक्षा नही दिया इस तरह दोनो पालियों में 5217 बच्चो ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा दो पालियों में करायी गयी। पहली पाली में सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में 2 बजे से 4.30 बजे तक सम्पन्न हुई। सीटेट परीक्षा कराने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटेट 2023 परीक्षा 20 अगस्त को ऑफलाइन मोड में आयोजित करायी। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बाहर

डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार गये जेल, मणिपुर से तस्करी कर जानें कहां करते थे सप्लाई

Image
यूपी के जनपद गाजीपुर में हेरोइन की तस्करी करने आए दूसरे राज्य के तस्कर सहित चार लोगों को पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया और अब भेज दिया है सलाखों के पीछे। तस्करों के पास से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ कीमत बताई जा रही है। इसके अलावा तस्करों से एक कार और कई मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला है कि सभी का सम्बन्ध मणिपुर से है वहीं से हेरोइन लाते थे। इसके बाद उसे यूपी बिहार, झारखंड सहित आसपास के छोटे बड़े शहरों में महंगे दामों में सप्लाई करते थे। गाजीपुर एसपी के मुताबिक 20 अगस्त रविवार को मुखबिर की सूचना के बाद बिहार के बॉर्डर पर स्थित एक नहर पुलिया रक्सहां बाईपास के पास चेकिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान असम नंबर की एक कार से एक किलो 500 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये है। वहीं, कार में सवार मुस्ताक निवासी ग्राम खेकमान थाना थवाल दाम जिला इम्फाल मणिपुर, मोहम्मद अमर खान निवासी उचिवा बनंगबल, मयंग-इम्फाल, इम्फाल पश्चिम, मणिपु

जौनपुर सहित इन 25 जिलों के लिए जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान

Image
राज्य सरकार छोटे शहरों के सुनियोजित विकास के साथ ही वहां के नागरिकों को बड़े शहर की तर्ज पर सुविधाएं देगी। इसके लिए 50 हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों के लिए भी मास्टर प्लान बनेगा। इनमें वे शहर शामिल होंगे, जहां पर विकास प्राधिकरण नहीं है। दरअसल सरकार बड़े शहरों में बढ़ती आबादी के दबाव को कम करने के लिए अब छोटे शहरों में भी बड़े शहरों जैसी ही सुविधा मुहैया कराना चाहती है। इसके लिए पिछले दिनों तमाम छोटे-छोटे आबादी वाले कस्बे और बाजारों को नगर निकाय का दर्जा दिया गया है। सरकार चाहती है कि छोटे शहरों में भी सुनियोजित विकास को बढ़ावा देकर जहां बड़े शहरों की आबादी को कम किया जा सकेगा, वहीं अवैध निर्माणों पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। सरकार ने अब छोटे शहरों के सुनियोजित व सुविधायुक्त विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने को कहा है। मास्टर प्लान बनने के बाद इन शहरों में विकास प्राधिकरणों की तर्ज पर भवन विकास उप नियम भी बनेंगे। इसे बनाने की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को दी जाएगी। इसमें यह प्रावधान किया जाएगा कि भवनों का नक्शा किस मानक के आधार पर प

विदेशी मैम का देसी गबरू से पहले दोस्ती, फिर प्यार,अब हिन्दू रीति रिवाज से मन्दिर में शादी जानें क्या है चर्चा

Image
सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे... वाला गाना आपने जरूर सुना होगा और इस गाने को सही मायने में अनुसरण किया एक विदेशी युवती ने जो देसी गबरू जवान से इश्क करते हुए शादी करने बनारस पहुंच गई। हिंदू रीति रिवाज से जौनपुर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर में सात फेरे लिए। इस विवाह को देखने बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। खासतौर पर दुल्हन को देखने हेतु भीड़ लगी रही। दुल्हन भले ही विदेशी रही, लेकिन शादी वैदिक मंत्रों के बीच संपन्न हुआ। मौके पर परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने नव दंपती को आशीर्वाद दिया। दुल्हन ने कहा कि उसे भारतीय संस्कृति से बेहद प्यार है।  विदेशी युवती से रेस्टोरेंट में मुलाकात, फिर प्यार और अब शादी। ये कहानी है जौनपुर और वाराणसी की सीमा पर स्थित जनपद वाराणसी के ग्राम करखियांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा की है। अखिलेश कतर के एयरवेज में केबिन क्रू (फ्लाइट अटेंडेंट) हैं। अखिलेश के अनुसार फरवरी 2022 में कतर के एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी के दौरान 30 वर्षीय तानिया पॉवलिको से मुलाकात हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने आगे क

बेरोजगार युवाओ के लिए अच्छी खबर, पुलिस विभाग के सिपाही की भर्ती का रास्ता हुआ साफ

Image
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, फायरमैन और नवगठित महिला वाहिनियों में महिला आरक्षी के समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी चयन की कार्यवाही शुरू कर दी है। बोर्ड ने 52,699 आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा और अन्य कार्यों के लिए कार्यदायी संस्थाओं से आशय पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) आमंत्रित किया है। 25 अगस्त तक कार्यदायी संस्थाओं को बोर्ड में आशय पत्र जमा करना होगा। सबसे बेहतर प्रस्ताव देने वाली संस्था को सीधी भर्ती कराने का कार्य सौंपा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कार्यदायी संस्था के चयन के बाद अक्तूबर में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी है। इसमें 20 से 25 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन का अनुमान है। बता दें, तीन वर्षों से प्रदेश पुलिस में करीब 36 हजार आरक्षियों की भर्ती की कवायद हो रही थी, लेकिन कार्यदायी संस्थाओं के रुचि न लेने से बार-बार अड़चन आती रही। बीते नवंबर में भी कवायद हुई थी। लेकिन सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही रुचि दिखाई थी, जिससे निविदा निरस्त करनी पड़ी। वहीं, डीजीपी म